मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में "मुखिया आपके द्वार" कार्यक्रम की हुई शुरुआत

🔼मुखिया ने कहा हमें जनता सहयोग दें हम खाड़ा पंचायत को राष्ट्र स्तर पर विकास के साथ परचम लहरा दूंगा। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में रविवार को मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। वार्ड नंबर-4 बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 🔼मुखिया ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा : कार्यक्रम के प्रारंभ में मुखिया ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "मुखिया आपके द्वार" कार्यक्रम आज पहली बार पंचायत में आरंभ की गई है। मुखिया ने कहा कि प्रत्येक महीना के अंतिम रविवार को प्रत्येक वार्ड में बारी-बारी से मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। माह के अन्तिम रविवार को जिस वार्ड में कार्यक्रम आयोजित होगी उस वार्ड की जनता की समस्या लिखित रूप से लिया जाएगा और 30 दिन के अंदर समस्या के समाधान पर आगे की कार्रवाई मुखिया द्वारा स्वयं की जाएगी। वार्ड संख्या-4 में रासन कार्ड,नल-जल,आवास योजना, शौचालय,बिजली की कनेक्शन और पोल लगाने आदि की समस्य...