मधेपुरा। खाड़ा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न, मुन्नी देवी सरपंच ने विजेता खिलाड़ियों को प्रदान की मेडल व प्रशस्ति पत्र

 🔼 संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन वितरित की गई पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र।

🔼 सरपंच मुन्नी देवी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रदान की मैडल व प्रशस्ति पत्र।

गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत स्थित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) परिसर में 27 नवंबर को विभिन्न विद्यालय के छात्रों के बीच संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़,कबड्डी एवं भाला फेक आदि खेल प्रतियोगिता  आयोजित की गई ।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन दर्जनों छात्रों ने टाॅप-3 में जगह बनाए। जिसमें सामान्य ज्ञान में राजू हेम्बरम प्रथम ,ज्योतिष कुमार झा द्वितीय तथा प्रिंस कुमार  तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्पेलिंग टेस्ट में ज्योतिष कुमार झा  प्रथम, प्रिंस कुमार झा द्वितीय तथा याडलिन ने तृतीय स्थान प्राप्त की। क्रॉसवर्ड में प्रिंस कुमार प्रथम ,याडलिन द्वितीय एवं  खुशी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। जहां पेंटिंग में शैली प्रथम, याडलिन द्वितीय तथा तन्नु कुमारी तृतीय स्थान पर रही। पांचवीं प्रतियोगिता कलरिंग में अर्चना  कुमारी प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय तथा कोमल कुमारी तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रथम तीन विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

लड़के तथा लडकियों को उसके उम्र के आधार तीन ग्रुप A, B , C में बाँटा गया था।  ग्रुप "ए" में 17 वर्ष से उपर के बच्चे, "बी" में 14 से 17 के बीच के बच्चे तथा "सी" में 7 से 14 के बच्चे को रखा गया था।

 27 नवंबर रविवार  को शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा के मैदान में 100,400  एवं 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद, उँची कूद,  गोला व भाला फेक, डिस्कस, कबड्डी में रघुनाथुपुर, शहजादपुर ,खाड़ा, सिनवारा,  सुखासनी, बरहकोल तथा चकलाबासा के छात्र सम्मिलित हुए थे । 

🔼100 मीटर दौड़ में : 

लड़की में ग्रुप-B में आशा कुमारी प्रथम, रेणू कुमारी द्वितीय तथा संगीता कुमारी तृतीय स्थान पर एवं ग्रुप-C में साक्षी कुमारी प्रथम ,लक्ष्मी कुमारी द्वितीय, सोमल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। 

लड़का में ग्रुप-A में अमित कुमार प्रथम, निक्कू कुमार  द्वितीय तथा रोहित कुमार तृतीय, ग्रुप-B में रमन कुमार प्रथम, सोहन कुमार द्वितीय, आर्यन कुमार तृतीय स्थान लाया तथा ग्रुप -C में प्रिंस कुमार प्रथम,आकाश कुमार द्वितीय ,रामटहल तृतीय स्थान लाया।

🔼400 मीटर दौड़ में :

लड़की में ग्रुप B में आशा कुमारी प्रथम, रेणू कुमारी द्वितीय तथा संगीता कुमारी तृतीय स्थान एवं ग्रुप-C में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय सोमल कुमारी ,अर्चना, नेहा कुमारी रही।

लड़का में ग्रुप- A में प्रथम,द्वितीय,तृतीय राजू हेम्बरम,अजय कुमार,रोहित कुमार एवं ग्रुप-B में प्रथम,द्वितीय,तृतीय सोहन  कुमार ,रमन कुमार, दिलसागर कुमार तथा ग्रुप -C में प्रथम,द्वितीय,तृतीय प्रिंस कुमार ,धीरेन्द्र  कुमार, दिलखुश कुमार ने स्थान प्राप्त किया।

🔼1600 मीटर दौड़ में :

लड़का में ग्रुप A में क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय पारस कुमार,रविश कुमार एवं अमित कुमार रहे।

🔼गोला फेंक में :

लड़का में ग्रुप -A से क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय रोहित कुमार,नितीश कुमार ,रूपेश कुमार रहे। ग्रुप- B में सोहन कुमार प्रथम, शिवम सिंह द्वितीय तथा निरंजन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त की।

लड़की में आशा कुमारी  प्रथम, सृष्टि कुमारी द्वितीय तथा अर्चना कुमारी तृतीय स्थान पर रही।

🔼लंबी कूद:

लड़का में ग्रुप-A में प्रथम अमित कुमार,द्वितीय राजू कुमार तथा तृतीय निक्कू कुमार रहे। ग्रुप-B में प्रथम निरंजन कुमार ,द्वितीय महेन्द्र  कुमार,तृतीय गौतम  कुमार एवं ग्रुप-C से क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय प्रिंस कुमार,धीरेन्द्र कुमार,आर्यन  सिंह रहे।

लड़की में ग्रुप-B से सोमल कुमारी प्रथम ,अंशु कुमारी द्वितीय तथा आशा कुमारी तृतीय स्थान लाई। 

🔼उँची कूद :

 लड़का में ग्रुप-A से जहां प्रथम राजू कुमार,द्वितीय निक्कू कुमार ,तृतीय अमित कुमार रहे वहीं ग्रुप-B से आयुष राज प्रथम, दिलखुश कुमार द्वितीय सोहन कुमार तृतीय स्थान लाए।  

🔼भाला फेंक में :

लड़का में ग्रुप-A से अमित कुमार प्रथम,राजू हेम्बरम द्वितीय तथा अनिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे तथा ग्रुप-B से सोहन कुमार प्रथम,द्वितीय विजय कुमार एवं तृतीय स्थान पर आयुष राज रहे।

🔼कबड्डी खेल में :

लड़की में ग्रुप-B से टीम गंगा (कैप्टन- आशा कुमारी) लड़का में ग्रुप-A से अमित कुमार, ग्रुप-B से कृष्ण कुमार, ग्रुप-C से सोनू कुमार अब्बल रहे।

प्रतियोगिता के निर्णायक कमिटी में सात बार के नेशनल कबड्डी चैंपियन रहे श्री रामासागर पासवान (शिक्षक), शास्त्रीय स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा के शारीरिक शिक्षक पारस कुमार तथा बुधामा उच्च विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद शहबाज आलम थे। सभी विजेता खिलाड़ियों को खाड़ा की सरपंच मुन्नी देवी द्वारा ससम्मान मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन के अवसर पर आयोजक आश फाउन्डेशन (एनजीओ) के सचिव दिनेश कुमार,वार्ड सदस्य रंजीत झा,राजकिशोर राम,आलोक कश्यप,माधव कुमार झा, जयंत कुमार झा, प्रशांत झा उर्फ पायलट, कैलाश ठाकुर,तालेश्वर झा सहित दर्जनों ग्रामीण  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां