मधेपुरा। बाल दिवस के अवसर पर खाड़ा में आम सभा का किया गया आयोजन,संस्कृत महाविद्यालय के बदहाली का मुद्दा रहा गरम
🔼खाड़ा के अ.ब.संस्कृत महाविद्यालय के बदहाली को लेकर सचिव से मांगा गया इस्तीफा, सचिव ने मांगा कुछ समय।
🔼स्वच्छताकर्मी ने अपनी लंबित मानदेय की मुखिया से की शिकायत।
🔼ग्रामीणों ने मुखिया से आवास पूर्ण होने के उपरांत भी किस्त नहीं आने की शिकायत की।
दैनिक आजतक / मधेपुरा।
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में बाल दिवस के अवसर पर आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने किया।
अमीलाल संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के प्रांगण में मुखिया ने पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं नए योजनाओं का पस्ताव रखा। मुखिया ध्रुव ने स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण हेतु आम सभा से पारित एक सौ पंद्रह लाभुकों की सूची सभी उपस्थित ग्रामीणों को पढ़वाकर सुनाया। उन्होंने कहा कि जनवरी तक सभी लाभुकों को शौचालय निर्माण से संबंधित राशि उनके बैंक खाता में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शौचालय निर्माण हेतु पूर्व में दिए गए राशि से जो लाभुक अबतक शौचालय निर्माण नहीं कर पाए हैं उनपर वरीय पदाधिकारी द्वारा राशि वसूली की कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए राशि प्राप्त होने के बावजूद भी शौचालय निर्माण नहीं करने की भूल लाभुक न करें। मुखिया ने कहा कि आम सभा में पूर्व में दिए सूचना के बाद भी कई वार्ड सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे। इस तरह की गतिविधि से वार्ड का विकास कार्य प्रभावित होगा जिसकी जिम्मेवारी उनकी ही होगी। इसके साथ ही आम सभा में पंचायत के हर वार्ड से पहूंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को मुखिया के सामने रखा। मुखिया ने जनता से प्राप्त समस्याओं को संबंधित विभाग के सचिवों को इस ओर ध्यान देकर हल करने को कहा।
🔼स्वच्छताकर्मी ने लंबित मानदेय की बात रखी :
वहीं आम सभा में स्वच्छताकर्मी ने अपनी लंबित मानदेय को लेकर पदाधिकारी के मनमानी रवैया को लेकर रोष प्रकट किया। वार्ड नंबर-4 के स्वच्छता कर्मी राजेश शर्मा ने कहा कि यदि जल्द से जल्द हमलोगों को मानदेय भुगतान नहीं किया गया तो हमलोग कार्य बहिष्कार कर देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में कार्य पूर्ण होने के बावजूद आगे की किस्त नहीं आने की भी शिकायत की है।
🔼 समाजसेवी रघुनंदन मिश्र ने कहा :
सभा में उपस्थित समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा ने पंचायत के कार्यों में सभी जनता को मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंचायत का विकास तभी हो सकेगा जब सभी ग्रामीण विकास में बाधा न पहूंचाकर मुखिया द्वारा संचालित ग्रामीण कार्य में सहयोग करें। श्री मिश्रा ने कहा कि अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय, खाड़ा में 1943 के आसपास से संचालित है। जिसमें मधेपुरा जिला के खाड़ा,नयानगर,बुधामा पंचायत सहित अन्य जगहों में मेरे पुरखों द्वारा दान किए गए 52 (बाबन) बीघा जमीन उपलब्ध है। इसके बावजूद खाड़ा में सरकारी संस्कृत काॅलेज की स्थिति नारकीय है। उन्होंने प्रश्न के लहजे में सभा में उपस्थित महाविद्यालय के सचिव आशीष कुमार मिश्रा से इसकी हालात के बारे में जिम्मेदार के बारे में पूछा। रघुनंदन मिश्रा ने महाविद्यालय की इस दुर्गति पर सचिव आशीष से इस्तीफे की मांग की। इसके जबाव में सचिव ने आमसभा में मुखिया व उपस्थित सदस्यों से एक साल का समय मांगा। समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा ने कहा कि हम सभी ग्रामीण दो से तीन माह का वक्त देते हैं। काॅलेज की पठन-पाठन व भवन की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वरीय पदाधिकारी को आवेदन द्वारा इसकी स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। और स्थिति सुधार होने तक हमारा विरोध चलता रहेगा। श्री मिश्रा ने कहा यदि सचिव से काॅलेज का कार्य नहीं संभलता है तो उन्हें पदत्याग कर देना चाहिए। जिसके बाद पुनः संबंधित वरीय पदाधिकारियों द्वारा सचिव का चुनाव किया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि संस्कृत महाविद्यालय में पूर्व की नियुक्ति में भारी धांधली हुई है। जिसकी विभागीय जांच यदि हो तो दूध का दूध - पानी का पानी हो जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत सचिव माया कुमारी, पीआरएस ललित कुमार,आवास सहायक बबलू यादव,कार्यपालक सहायक काजल कुमारी, अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के सचिव आशीष कुमार मिश्रा, कांग्रेस के नेता जवाहर मिश्रा, वार्ड सदस्य अनीला देवी,सहदेव ऋषिदेव, बिजेन्द्र शर्मा, उपमुखिया कंपनी मुखिया,राजकिशोर राम, रंजित ठाकुर, उपसरपंच प्रतिनिधि सुनील पासवान,प्रदीप पासवान,आनंद कुमार झा, पुरण राम,मन्नु कुमार झा,विभाकर झा,अनंत कुमार झा,नंदन कुमार झा,गौतम कुमार झा,अशोक कुमार सिंह,दिलीप झा,सुनील मेहतर,रोहित झा,दुर्गेश कुमार झा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक