मधेपुरा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव के बारे में दी गई जानकारी
दैनिक आजतक / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
किसानों को रबी किसान चौपाल के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव के बारे में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम का आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा" मधेपुरा है। आत्मा द्वारा यह कार्यक्रम उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में खाड़ा बाजार स्थित दूर्गा मंदिर के सामने एक बजे दिन में आयोजित की गई।
चौपाल में किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवशेष प्रबंधन एवं परम्परागत खेती के साथ विज्ञानी विधि से औषधीय, फल,फूल, सहित अन्य फसलों की खेती के बारे में प्रेरित किया गया।
किसान सलाहकार अनिल पाठक ने बताया कि रबी फसलों की खेती होने वाली है। ऐसे में किसान आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाकर कैसे बेहतर पैदावार करें। इस दिशा में किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में सरकारी भवन या पंचायत कृषि भवन में किसान चौपाल का आयोजन होना है। नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जहां किसानों को आधुनिक कृषि के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं कृषि सलाहकार के द्वारा किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है तथा फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। यह चौपाल 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर महंथ झा, अभिनंदन झा,चंद्रानन झा,शंभु झा,राजकिशोर केशरी,विभाकर झा,चंदन कुमार झा सहित नुक्कड़ नाटक के कला जत्था के सदस्य व अन्य दर्जनों कृषक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक