मधेपुरा। खाड़ा एपीएचसी के निरीक्षण में अधूरे शौचालय निर्माण पर बिफरे एसडीएम, दिए आवश्यक निर्देश
गुड्डु कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार(उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती इलाके के तीन जिले के सीमा पर अवस्थित खाड़ा पंचायत में एसडीएम के सोमवार को औचक निरीक्षण से एपीएचसी, विद्यालय सहित सभी संस्थान एलर्ट मूड में आ गया।
सबसे पहले लगभग दिन के डेढ़ बजे एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा विकास भवन में संचालित एपीएचसी पहुंचकर जायजा लिया। जांच के क्रम में चिकित्सक नवीन कुमार एपीएचसी से उपस्थिति पंजी में उपस्थिति भरकर अनुपस्थित थे। फोन पर बुलाए जाने तथा वहां कुछ देर बाद पहुंचने पर उन्होंने शौचालय जाने की बात एसडीएम को बताया।
सुखासिनी के डा.अमर कुमार अमर से प्राप्त जानकारी से विकास भवन में संचालित एपीएचसी में नवनिर्मित अधूरे शौचालय पर कार्य एजेंसी को एसडीएम द्वारा इसे जल्द पुरा करने के निर्देश दिए गए ।
वहीं सुखासिनी सरकारी पोखर के जिर्णोद्धार कार्य के निरीक्षण में पोखर के कार्यों से ग्रामीण संतुष्ट दिखे।
तत्पश्चात म.वि.सुखासिनी के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के पंजियों का अवलोकन किया। जिसमें कुछ शिक्षक गायब थे। एसडीएम स्कूली बच्चों की कक्षा में जाकर पठन-पाठन का जायजा भी लिया एवं बच्चे को पढ़ाते भी दिखे ।
इसके बाद सुखासिनी वार्ड नंबर-13 में ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा कराए जा रहे सड़क ढलाई कार्य का भी निरीक्षण किया।ग्रामीणों की मानें तो सभी कार्य सुखासिनी में सही से संचालित किए जा रहे बताया जा रहा है।
इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,अजीत कुमार व अन्य दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक