मधेपुरा। पुलिस मुठभेड़ में पूर्व जिप सदस्य पति सहित चार गिरफ्तार

🔼जिले के थानों में मनोज यादव पर करीब 3 दर्जन केस है दर्ज।

🔼महादलितों को हथियार के बल पर डरा-धमका कर गांव से भगाने की पुलिस को मिली थी सूचना।

🔼जिप सदस्या ने कहा मामले की उच्चस्तरीय जांच हो।

दैनिक आजतक / उदाकिशुनगंज।

वर्तमान जिला परिषद सदस्य सह आलमनगर से लोजपा प्रत्याशी रहीं सुनीला देवी के पति को पुलिस ने मुठभेर में तीन गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया। जिला प्रशासन इसे बड़ी उपलब्धि मानी रही है । क्योंकि बुधवार को पुलिस और अपराधियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ में मनोज यादव सहित चार अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के जखीरे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 

बताया जाता है कि मनोज के खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग तीन दर्जन केस दर्ज हैं। ताजा मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत अन्तर्गत शेखपुर चमन गांव के डहरा मुसहरी ऋषिदेव टोला में अपराधियों द्वारा महादलितों को डराने धमकाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।        


🔼एसपी मधेपुरा ने पीसी के माध्यम से दी विस्तृत जानकारी :

गुरुवार को उदाकिशुनगंज में एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर गोलीबारी व अपराधियों की गिरफ्तारी की इस घटना की पूरी जानकारी दी। महादलितों को डराने धमकाने की सूचना मामले में अधीक्षक राजेश कुमार ने एसडीपीओ सतीश कुमार और उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। पुलिस टीम डहरा मुसहरी ऋषिदेव टोला के पास पहुंची तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर ये सभी अपराधी भागने का प्रयास किया पर नाकाम रहे। इस दौरान भाग रहे अपराधियों और पुलिस के बीच डहरा भित्ता के पास काफी देर तक गोलीबारी हुई। हालांकि दोनों ओर से कोई हताहत होने की खबर नहीं है। बदमाश मनोज यादव अपने गैंग के साथ पुलिस के हत्थे इसी समय चढ़ गया पर इसके साथ के कुछ अन्य अपराधी भाग निकले। घटना बुधवार को करीब एक बजे दिन की बताई गई है। बदमाश मनोज यादव अपने गैंग के तीन गुर्गे सहित पुलिस के हत्थे इस समय चढ़ गया पर बताया जा रहा है कि साथ के कुछ अन्य अपराधी भाग निकले। 

🔼वर्तमान जिला परिषद सदस्यता सुनीला देवी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की :

वर्तमान जिला परिषद सदस्या ने इस घटना को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। सुनीला देवी ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हमारे पति मनोज यादव को जानबूझकर फंसाया गया है। सुनीला देवी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।



इस कार्रवाई में एसडीपीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष विजय पासवान,पुअनि जितेन्द्र कुमार,पप्पू कुमार, कमलेश प्रसाद, दरोगा गणेश पासवान, विद्यासागर प्रसाद, राम प्रबोध पासवान, सिपाही सोनू कुमार, बिकेश कुमार, किशोरी साह, सुनील कुमार, धर्मदेव कुमार, चंद्रिका प्रसाद सिंह, रानी कुमारी,उषा कुमारी और सरस्वती कुमारी सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां