भागलपुर । दावत रेस्टोरेंट भागलपुुर में राधा-रानी प्रोडक्शन हाउस के संयोजक ने टीम के साथ की बैठक ,आडिशन 20 को

🔼युवाओं के लिए मॉडलिंग क्षेत्र में कैरियर हेतु राधा-रानी प्रोडक्स्न हाउस का भागलपुर में नि:शुल्क ऑडिशन 20 नवंबर  को। 

🔼काॅन्टेस्टेंट संयोजक से फोन पर संपर्क कर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

🔼फिनाले में आए टाॅप टेन (10) काॅन्टेसटेंट को स्टेट लेवल पर मिलेगा जलवा बिखेरने का मौका। 

दैनिक आजतक / भागलपुर।

राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के संयोजक सह मिस्टर एंड मिस परफेक्ट भागलपुर के ऑडिशन के पूर्व संयोजक चंदन कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ "दावत रेस्टोरेंट भागलपुर" में एक बैठक का आयोजन किया।

🔼संयोजक चंदन कुमार के अनुसार :

बैठक में संयोजक चंदन ने कहा कि भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमालपुर, नवगछिया आदि छोटे-छोटे जगहों के लड़के और लड़कियों जो मॉडलिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं पर पैसे के कारण उन्हे ये मौका नहीं मिलता है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस शो में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस शो का मकसद ये है कि छोटे-छोटे जगहों के लड़के और लड़कियों / युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाए। खासकर जिन युवाओं को किसी कारणवश ये मौका नहीं मिल पाता है। 

मिली जानकारी से ऑडिसन भागलपुर के टि्वस्ट इट स्टुडियो, द्वितीय तल,गायत्री टावर तिलकामांझी में 20 नवम्बर को 10 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक चलेगा। जिन युवाओं को इसमें भाग लेना हो वो संयोजक चंदन कुमार से मोबाइल नंबर- +91-6201639027 पर संपर्क कर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आडिशन में सिर्फ 100 युवाओं का चयन करने की ही योजना है। फिनाले की तिथि इसके बाद घोषित की जाएगी।

राधा-रानी प्रोडक्शन हाउस के संयोजक ने कहा कि ऑडिशन से चयनित फाइनलिस्ट को ग्रोमिंग सेशन, प्रोफेशनल आर्टिस्ट के द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। संयोजक चंदन ने कहा कि हमारे शो से जो भी फाइनल विनर या टॉप (टेन)10 में भी चयनित होगा उनको स्टेट लेवल पर अपना प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। जिनसे उनको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और हमारे टॉप (फाइव) 5 को विज्ञापन, मॉडलशूट, एल्बम आदि में काम करने का मौका दिया जाएगा।

भागलपुर के दावत रेस्टोरेंट में बैठक कर रेस्टोरेंट का मान बढ़ाने हेतु पवन कुमार झा सहित रेस्टोरेंट टीम ने राधा-रानी प्रोडक्सन हाउस के संयोजक चंदन कुमार सहित टीम को धन्यवाद कहा।

इस अवसर पर टीम के संयोजक चंदन कुमार के साथ अमन प्रधान,आदित्य आनंद ,शौर्य कश्यप ,सौरव ,शांभवी ,आरुषि , श्रेया बागची ,मेघा कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां