मधेपुरा। खाड़ा में आश फाउन्डेशन (एनजीओ) ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की,दर्जनों बच्चों ने लिया भाग
🔼आधे दर्जन विद्यालय के बच्चे प्रथम दिन हुए पेंटिंग,कलरिंग,सामान्य ज्ञान व क्रास वर्ड प्रतियोगिता में सम्मिलित।
🔼 बच्चों के बीच पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र वितरण दूसरे दिन 27 को।
🔼 27 को खेल-कूद,दौड़ एवं कबड्डी आदि की प्रतियोगिता की जाएगी आयोजित।
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत स्थित अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय परिसर में 26 नवंबर को आश फाउन्डेशन (एनजीओ) द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
शनिवार के दिन के करीब एक से तीन बजे के बीच कलरिंग,पेंटिंग,सामान्य ज्ञान एवं क्राॅस वर्ड लेखन प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासनी, म.वि. सिनवारा ,राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा, कन्या प्राथमिक विद्यालय खाड़ा, उतक्रमित माध्यमिक विद्यालय बुधामा,शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा ,ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल भस्ती के दर्जनों छात्र सम्मिलित हुए । जिसमें सामान्य ज्ञान के वस्तुनिष्ठ 50 प्रश्नों का हल एक घंटा में किया जाना सुनिश्चित था। जिसमें 50 अंक दिया गया था। जबकि कलरिंग में तोता (पैरट) के पूर्व से स्क्रेच किए हुए चित्रों में रंग भरना,प्रकृति का एक पेंटिंग करना एवं क्रास वर्ड लेखन जैसे प्रश्न पूछे गए थे।
🔼प्रशस्ति पत्र वितरण 27 को :
प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान रखने वाले छात्रों को एनजीओ आश फान्डेशन द्वारा सम्मान व प्रशस्ति पत्र 27 नवंबर को तीन बजे दिन में वितरित होना है।
उधर खेल-कूद,दौड़,डिस्क्स थ्रो,शाट पुट थ्रो,खो-खो एवं कबड्डी आदि की एक दूसरी प्रतियोगिता 27 नवंबर को शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) के परिसर में 9 बजे सुबह से 3 बजे के बीच दूसरे दिन रविवार को किया जाना है।
इसके पश्चात प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय क्षेणी में चयनित बच्चों को आश फान्डेशन (एनजीओ) द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना है।
इस अवसर पर संपादक सी.के.झा,समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा, शिक्षक शहबाज आलम, शिक्षा प्रेमी श्रीनंदन झा,आश फाउन्डेशन (एनजीओ) के सचिव दिनेश कुमार,अनंत झा,आलोक कश्यप,मुरारी कुमार झा, पियुष झा,आयुष कुमार झा,ज्योतिष कुमार झा,सुषांत कुमार झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक