Posts

मधेपुरा। खाड़ा एपीएचसी के निरीक्षण में अधूरे शौचालय निर्माण पर बिफरे एसडीएम, दिए आवश्यक निर्देश

Image
गुड्डु कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार(उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती इलाके के तीन जिले के सीमा पर अवस्थित खाड़ा पंचायत में एसडीएम के सोमवार को   औचक निरीक्षण से एपीएचसी, विद्यालय सहित सभी संस्थान एलर्ट मूड में आ गया।  सबसे पहले लगभग दिन के डेढ़ बजे एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा विकास भवन में संचालित एपीएचसी पहुंचकर जायजा लिया। जांच के क्रम में चिकित्सक नवीन कुमार एपीएचसी से उपस्थिति पंजी में उपस्थिति भरकर अनुपस्थित थे। फोन पर बुलाए जाने तथा वहां कुछ देर बाद पहुंचने पर उन्होंने शौचालय जाने की बात एसडीएम को बताया। सुखासिनी के डा.अमर कुमार अमर से प्राप्त जानकारी से विकास भवन में संचालित एपीएचसी में नवनिर्मित अधूरे शौचालय पर कार्य एजेंसी को एसडीएम द्वारा इसे जल्द पुरा करने के निर्देश दिए गए ।  वहीं सुखासिनी सरकारी पोखर के जिर्णोद्धार कार्य के निरीक्षण में पोखर के कार्यों से ग्रामीण संतुष्ट दिखे।  तत्पश्चात म.वि.सुखासिनी के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के पंजियों का अवलोकन किया। जिसमें कुछ शिक्षक गायब थे। एसडीएम स्कूली बच्चों की कक्षा में जाकर पठन-पाठन का जायजा ...

मधेपुरा। खाड़ा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न, मुन्नी देवी सरपंच ने विजेता खिलाड़ियों को प्रदान की मेडल व प्रशस्ति पत्र

Image
  🔼 संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन वितरित की गई पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र। 🔼 सरपंच मुन्नी देवी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रदान की मैडल व प्रशस्ति पत्र। गुड्डु कुमार ठाकुर /  खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत स्थित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) परिसर में 27 नवंबर को विभिन्न विद्यालय के छात्रों के बीच संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़,कबड्डी एवं भाला फेक आदि खेल प्रतियोगिता  आयोजित की गई । प्रतियोगिता के प्रथम दिन दर्जनों छात्रों ने टाॅप-3 में जगह बनाए। जिसमें सामान्य ज्ञान में राजू हेम्बरम प्रथम ,ज्योतिष कुमार झा द्वितीय तथा प्रिंस कुमार  तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्पेलिंग टेस्ट में ज्योतिष कुमार झा  प्रथम, प्रिंस कुमार झा द्वितीय तथा याडलिन ने तृतीय स्थान प्राप्त की। क्रॉसवर्ड में प्रिंस कुमार प्रथम ,याडलिन द्वितीय एवं  खुशी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। जहां पेंटिंग में शैली प्रथम, याडलिन द्वितीय तथा तन्नु कुमारी तृतीय स्थान पर रही। पांचवीं प्रतियोगिता कलरिंग में अर्चना  कुमारी प्रथम, सत्यम क...

मधेपुरा। खाड़ा में आश फाउन्डेशन (एनजीओ) ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की,दर्जनों बच्चों ने लिया भाग

Image
🔼आधे दर्जन विद्यालय के बच्चे प्रथम दिन हुए पेंटिंग,कलरिंग,सामान्य  ज्ञान व क्रास वर्ड प्रतियोगिता में सम्मिलित। 🔼 बच्चों के बीच पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र वितरण दूसरे दिन 27 को। 🔼 27 को खेल-कूद,दौड़ एवं कबड्डी आदि की प्रतियोगिता की जाएगी आयोजित।  उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत स्थित अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय परिसर में 26 नवंबर को आश फाउन्डेशन (एनजीओ) द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई । शनिवार के दिन के करीब एक से तीन बजे के बीच कलरिंग,पेंटिंग,सामान्य ज्ञान एवं क्राॅस वर्ड लेखन प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासनी, म.वि. सिनवारा ,राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा, कन्या  प्राथमिक विद्यालय खाड़ा, उतक्रमित माध्यमिक विद्यालय  बुधामा,शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा ,ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल भस्ती के दर्जनों छात्र सम्मिलित हुए । जिसमें सामान्य ज्ञान के वस्तुनिष्ठ 50 प्रश्नों का हल एक घंटा में किया जाना सुनिश्चित था। जिसमें 50 अंक दिया गया था। जबकि कलरिंग में तोता (पैरट) के पू...

सहरसा। नियमित टीकाकरण की समीक्षात्मक बैठक में आच्छादन बढ़ाने पर दिया गया जोर

Image
🔼सहयोगी संस्थाओं एवं हितधारी संगठनों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद दैनिक आजतक / सहरसा। जिले में आज नियमित टीकाकरण की त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन  सदर अस्पताल के पारामेडिकल कालेज सभागार में किया गया । जिसमें नियमित टीकाकरण की उपलब्धियों एवं कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. किशोर कुमार मधुप ने  की । बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक, सहयोगी संस्था यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, सैयद मजहरूल हसन, डब्ल्यूएचओ के आरआरटी डॉ पुनीत कुमार, यूएनडीपी के प्रोग्राम आफिसर प्रियरंजन झा, मो. मुमताज खालिद सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। 🔼बच्चों को  सभी आवश्यक टीके समय पर लगाया जाना जरूरी- समीक्षात्मक बैठक में सिविल सर्जन डॉ. किशोर कुमार मधुप ने बताया वर्त्तमान परिदृश्य में जिले में सभी बच्चों को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सभी आवश्यक टीके समय पर लगाया जाना जरूरी है। एक भी बच्चा नियमित टीकाकरण क...

मधेपुरा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव के बारे में दी गई जानकारी

Image
दैनिक आजतक / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। किसानों को रबी किसान चौपाल के तहत  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव के बारे में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम का आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा" मधेपुरा है। आत्मा द्वारा यह कार्यक्रम उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में खाड़ा बाजार स्थित दूर्गा मंदिर के सामने एक बजे दिन में आयोजित की गई।  चौपाल में किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवशेष प्रबंधन एवं परम्परागत   खेती के साथ विज्ञानी विधि से औषधीय, फल,फूल, सहित अन्य फसलों की खेती के बारे में प्रेरित किया गया।  किसान सलाहकार अनिल पाठक ने बताया कि रबी फसलों की खेती होने वाली है। ऐसे में किसान आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाकर कैसे बेहतर पैदावार करें। इस दिशा में किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में सरकारी भवन या पंचायत कृषि भवन में किसान चौपाल का आयोजन होना है। नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जहां किसानों को आधुनिक कृषि के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं कृषि सलाहकार के द्वारा किसानों को कृषि विभाग की य...

मधेपुरा। पुलिस मुठभेड़ में पूर्व जिप सदस्य पति सहित चार गिरफ्तार

Image
🔼जिले के थानों में मनोज यादव पर करीब 3 दर्जन केस है दर्ज। 🔼महादलितों को हथियार के बल पर डरा-धमका कर गांव से भगाने की पुलिस को मिली थी सूचना। 🔼जिप सदस्या ने कहा मामले की उच्चस्तरीय जांच हो। दैनिक आजतक / उदाकिशुनगंज। वर्तमान जिला परिषद सदस्य सह आलमनगर से लोजपा प्रत्याशी रहीं सुनीला देवी के पति को पुलिस ने मुठभेर में तीन गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया। जिला प्रशासन इसे बड़ी उपलब्धि मानी रही है । क्योंकि  बुधवार को पुलिस और अपराधियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ में मनोज यादव सहित चार अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के जखीरे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।  बताया जाता है कि मनोज के खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग तीन दर्जन केस दर्ज हैं। ताजा मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत अन्तर्गत शेखपुर चमन गांव के डहरा मुसहरी ऋषिदेव टोला में अपराधियों द्वारा महादलितों को डराने धमकाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।         🔼एसपी मधेपुरा ने पीसी के माध्यम से दी विस्तृत जानकारी : गुरुवार को उदाकिशुनगंज में एसपी राजेश कुम...

भागलपुर । दावत रेस्टोरेंट भागलपुुर में राधा-रानी प्रोडक्शन हाउस के संयोजक ने टीम के साथ की बैठक ,आडिशन 20 को

Image
🔼 युवाओं के लिए मॉडलिंग क्षेत्र में कैरियर हेतु राधा-रानी प्रोडक्स्न हाउस का भागलपुर में नि:शुल्क ऑडिशन 20 नवंबर  को।  🔼काॅन्टेस्टेंट संयोजक से फोन पर संपर्क कर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 🔼फिनाले में आए टाॅप टेन (10) काॅन्टेसटेंट को स्टेट लेवल पर मिलेगा जलवा बिखेरने का मौका।   दैनिक आजतक / भागलपुर। राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के संयोजक सह मिस्टर एंड मिस परफेक्ट भागलपुर के ऑडिशन के पूर्व संयोजक चंदन कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ "दावत रेस्टोरेंट भागलपुर" में एक बैठक का आयोजन किया। 🔼 संयोजक चंदन कुमार के अनुसार : बैठक में संयोजक चंदन ने कहा कि भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमालपुर, नवगछिया आदि छोटे-छोटे जगहों के लड़के और लड़कियों जो मॉडलिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं पर पैसे के कारण उन्हे ये मौका नहीं मिलता है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस शो में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस शो का मकसद ये है कि छोटे-छोटे जगहों के लड़के और लड़कियों / युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाए। खासकर जिन युवाओं को किसी कारणवश ये मौका न...

मधेपुरा। बाल दिवस के अवसर पर खाड़ा में आम सभा का किया गया आयोजन,संस्कृत महाविद्यालय के बदहाली का मुद्दा रहा गरम

Image
🔼 खाड़ा के अ.ब.संस्कृत महाविद्यालय के बदहाली को लेकर सचिव से मांगा गया इस्तीफा, सचिव ने मांगा कुछ समय। 🔼स्वच्छताकर्मी ने अपनी लंबित मानदेय की मुखिया से की शिकायत। 🔼ग्रामीणों ने मुखिया से आवास पूर्ण होने के उपरांत भी किस्त नहीं आने की शिकायत की। दैनिक आजतक / मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में बाल दिवस के अवसर पर आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने किया।  अमीलाल संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के प्रांगण में मुखिया ने पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं नए योजनाओं का पस्ताव रखा। मुखिया ध्रुव ने स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण हेतु आम सभा से पारित एक सौ पंद्रह लाभुकों की सूची सभी उपस्थित ग्रामीणों को पढ़वाकर सुनाया। उन्होंने कहा कि जनवरी तक सभी लाभुकों को शौचालय निर्माण से संबंधित राशि उनके बैंक खाता में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शौचालय निर्माण हेतु पूर्व में दिए गए राशि से जो लाभुक अबतक शौचालय निर्माण नहीं कर पाए हैं उनपर वरीय पदाधिकारी द्वारा राशि वसूली की कार्रवाई की जा सकती है। इसलि...

मधेपुरा। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मधेपुरा में बैठक अयोजित,संगठन को मजबूत करने पर हुआ विचार विमर्श

Image
मधेपुरा । मधेपुरा,सहर्षा एवं सुपौल जिले के प्रत्येक अनुमंडल एवं प्रखंडों में नेशनल जर्नलिस्ट एसोशियेशन के बैनर तले संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने हेतु शुक्रवार को एनजेए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुलेंद्र कुमार के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता डाॅ सुलेन्द्र कुमार ने की। बैठक में संगठन के विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि खासकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में संगठन का विस्तार किया जाएगा। तदोपरांत बैठक जिला मुख्यालय में की जाएगी ताकि संगठन अत्यधिक और मजबूत हो सके। 🔼 वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा : वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने हेतु एनजेए के  सभी पत्रकार मित्रों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने साथियों से अपील की है कि वे आगामी बैठकों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, ताकि संगठन और मजबूत हो सके। श्री झा ने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक हम पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं होंगे और संगठन तथा हम सभी पत्रकार मित्रों का मकसद भी पूरा नहीं हो सकेगा। इन्होंने   मधेपुरा जि...

मधेपुरा। खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर की सूर्योपासना, उगते हुए सूर्य के अर्ध्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन

Image
 🔼खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर एवं निजी तालाबों में की सूर्योपासना। 🔼सायं काल एवं सुबह को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना। 🔼सुबह के अर्थ्य के साथ हुआ छठ पर्व का समापन। गुड्डु कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में बने तालाब एवं छठ व्रती अपने दरवाजे पर, मोहल्ले में तालाब का निर्माण कर एवं निजी तालाबों पर भगवान भास्कर को सायं का पहला अर्घ्य तथा सुबह के दूसरे अर्घ्य से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।  इसके साथ ही सोमवार 31 अक्टूबर को अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देते हुए  छठ पर्व सम्पन्न किया।  इस अवसर पर खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 एवं 6 सहित अन्य वार्डों में भी  ग्रामीणों द्वारा अपने दरवाजे पर तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  महापर्व छठ में अस्तांजलगामी भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ रविवार को तीसरा दिन तथा सोमवार 31 के अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ का समापन हुआ।...

मधेपुरा। खाड़ा में छठ व्रतियों ने छठ घाट पर डूबते सूर्य को दिया पहला अर्घ्य

Image
गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में बने तालाब साथ-साथ छठव्रती अपने दरवाजे पर, मोहल्ले में तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिए।  इस अवसर पर खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 एवं 6 सहित अन्य वार्डों में ग्रामीणों द्वारा तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया।  महापर्व छठ का आज रविवार को तीसरा दिन है। आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया है। 31 अक्टूबर को यानी सोमवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देंगे। उसके बाद छठ महापर्व का समापन हो जाएगा। इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, संपादक सी.के.झा, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्णियां जिला की महामंत्री अनुपम कुमारी, पत्रकार संजीव कश्यप, पत्रकार सह कोलटेक पेट्रोकेमिकल्स के उपाध्यक्ष पवन कुमार झा, सेवानिवृत्त फौजी अनिल प्रसाद सिंह,मनीष सिंह,आश फाॅण्डेशन के सचिव दिनेश कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा, मंजय प्रसाद सिंह, अनंत झा,नारायण झा,अमन आर्य,राहुल कुमार, दिव्यांषु रिशु,सत्यानंद  मिश्रा, विभाकर झा,गोपालचंद...

मधेपुरा। मुखिया ध्रुव ने ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर किया छठ पर्व पर सड़क की सफाई,,दिया स्वच्छता का संदेश

Image
 गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।  उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर रविवार को छठ पूजा के सायं अर्घ्य के शुभ अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम चलाकर पूरे गांव व बाजार की सड़कों की सफाई की ।  इस दौरान मुखिया ध्रुव संग दर्जनों युवाओं ने खाड़ा गांव के छठ घाट तक जाने वाली हर सड़कों पर झाड़ू लगाया। कचरा को एक जगह जमा कर निस्तारित किया।  🔼मुखिया ध्रुव ने कहा : मुखिया ध्रुव ने इस स्वच्छता अभियान द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया गया कि कूड़े - कचरे को जहां -तहाँ न फेंके तथा खुले में शौच से पूरी तरह परहेज करें । युवाओं द्वारा छठ घाट,बिषहरी स्थान,दूर्गा स्थान,काली स्थान, शिव मंदिर प्रांगण आदि देवस्थलों की भी सफाई की गई l  🔼सी.के.झा ने कहा : मौके पर संपादक सी.के.झा ने कहा कि हर वर्ष छठ पूजा के शुभ अवसर पर मुखिया ध्रुव तथा युवाओं द्वारा सफाई कार्यक्रम चलाया जाता रहा है,जिससे छठ व्रतियों को कोई परेशानी...

मधेपुरा। नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरु,घाटों की सफाई जोरों पर, पर्व को ले प्रशासन सतर्क

Image
🔼आज शुक्रवार 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ हुआ शुरु । 🔼29 अक्टूबर को खड़ना, 30 को सायं अर्घ्य और 31 को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पर्व का होगा समापन। मधेपुरा। मधेपुरा जिले में भक्तों ने छठ महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। छठ पर्व मनाने के लिए उदाकिशुनगंज प्रखंड सह थाना के पंचायत खाड़ा सहित क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई करवाई जा रही है। शुक्रवार 28 अक्टूबर को  नहाय खाय के साथ चार दिनों का यह पर्व आरंभ हो गया है। 🔼संपादक सी.के.झा (चंदन कुमार झा) के अनुसार : संपादक सह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा (चंदन कुमार झा) ने कहा कि छठ पर्व को मनाने के लिए घाट की साफ-सफाई शुरु है। घाट की सफाई के बाद उसे लोगों द्वारा सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाड़ा पंचायत व इसके आसपास प्रत्येक वर्ष छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। जिसमें दूर-दराज से आकर भी लोग हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा भजन कीर्तन से क्षेत्र भक्तिमय रहता है। इस महापर्व में सभी वर्गों के लोग आस्था के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 🔼29 को खड़ना, 30 अक्टूबर को सायं अर्...

मधेपुरा। पत्रकारों ने उदाकिशुनगंज में हर्षोल्लास के साथ नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का मनाया पांचवां स्थापना दिवस

Image
उ दाकिशुनगंज (मधेपुरा)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक स्थित कला भवन में पत्रकारों ने नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 5वां स्थापना दिवस मनाया। एनजेए का स्थापना दिवस समारोह पत्रकार सह अधिवक्ता नीरज मिश्रा एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष  अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हर्सोल्लास के साथ  आयोजित की गई । इस अवसर पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े सभी पत्रकारों ने सामुहिक रूप से केक काट कर खुशियां मनाई तथा एकजूटता भी प्रदर्शित की। पत्रकार सह अधिवक्ता नीरज मिश्रा एवं अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्‍थापना और उद्देश्‍यों के विषय में बताया और कहा कि एनजेए एकलौता ऐसा संगठन है जो नि:स्‍वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है।  🔼एनजेए के बिहार के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा : मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार सह एनजेए के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती संबंधी कई अहम सुझाव दिए। श्री ...

मधेपुरा। घर घुसकर मारपीट एवं आपराधिक कृत्य करने पर चौदह लोगों पर मामला दर्ज

Image
गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अन्तर्गत बुधामा पंचायत निवासी प्रदीप साह के आवेदन पर चौदह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।  मालूम हो कि बुधामा वार्ड नंबर-6 नाई टोला निवासी प्रदीप साह पिता स्व.गणेशी साह द्वारा यह प्राथमिकी चौदह लोगों के विरुद्ध घर घूसकर गाली -गलौज,मारपीट, लूटपाट,स्त्री लज्जा भंग करने एवं आपराधिक कृत्य आदि करने पर करवाई है।  प्रदीप साह द्वारा 4 अक्टूबर को थाना में दिए आवेदन द्वारा घटना 3 अक्टूबर की बताई है। जिसमें कमलेश्वरी मंडल,विपीन मंडल,सुजीत कुमार,अरुण मंडल,सिवेन्द्र मंडल,प्रमोद मंडल,विकास मंडल,नरेश मंडल,सौरभ कुमार,बच्चन मंडल,पप्पू मंडल,बबलू मंडल,रंजन मंडल,संजीत मंडल सहित चौदह लोगों द्वारा हरवे-हथियार के साथ प्रदीप साह के घर घूसकर गाली-गलौज, मारपीट,लूटपाट,स्त्री लज्जा भंग करने,तोड़-फोड़ एवं जेब से पैसे निकालने जैसे कुकृत्य जघन्य अपराध किए जाने का मामला बताया गया है।  थाना प्रशासन ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या-333/22 दिनांक-5/10/22 दर्ज कर कार्रवाई जारी कर दी है। प्रदी...

मधेपुरा। दशमीं पूजा के साथ खाड़ा में दशहरा का शांतिपूर्ण समापन, लोगों ने पूजा कमिटी को दिया धन्यवाद

Image
गुड्डु  कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर में दशहरा का त्योहार नवरात्रि के बलिप्रदान के बाद दशमीं के दिन या इसके उपरांत दुर्गे की विदाई उनके स्थापित कलश के साथ की जाती रही है। इस साल भी शांतिपूर्ण ढंग से  दशमीं बुद्धवार के दिन कलश विसर्जित किया गया।  बताते चलें कि मां दुर्गे की सफेद पत्थरों द्वारा बनी तथा स्थापित की गई स्थाई प्रतिमा को दशहरा में श्रद्धालुओं द्वारा मनोहर और भव्य रुप से सजाई गयी थी। हर वर्ष की भांति दशहरा इस वर्ष सोमवार को कलश स्थापना से शुरु होकर नवमीं को बलिप्रदान के बाद बुद्धवार दशमीं को दुर्गा प्रतिमा सहित  कलश विसर्जन किया गया। जहां मां की अस्थाई प्रतिमाएं बनाई जाती है वहां प्रतिमा सहित कलश और जहां स्थाई प्रतिमा बनी है वहां कलश को विसर्जित कर पूजा समापन की जाती रही है। ⚫शांतिपूर्ण पूजा समापन पर पूजा  कमिटी की हुई सराहना :  शांतिपूर्ण पूजा समापन पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,एनजेए के बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सह खबरों की तह तक एवं बिहार न्यूज के बिहार संपाद...

मधेपुरा। शांतिपूर्ण माहोल में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर सशस्त्र बल, पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की हुई प्रतिन्युक्ति,रखी जाएगी कड़ी नजर

Image
🔼 दुर्गा पूजा समिति सहित श्रद्धालुओं को कोविड को देखते हुए पूजा अर्चना करने की सलाह। 🔼पूजा के समय विधि व्यवस्था में खलल डाली तो कानूनी कार्रवाई तय। गुड्डु कुमार ठाकुर  /खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहोल में दुर्गा पूजा मनाए जाने हेतु मधेपुरा जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है। पूजा में चुस्त-दुरूस्त एवं चाकचौबंद विधि व्यवस्था को लेकर जिला के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों के दुर्गा मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस बल,पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी सहित रिजर्व दंडाधिकारी को प्रतिन्युक्ति किया गया है। यह व्यवस्था पूजा स्थलों पर तथा आसपास के क्षेत्रों में मधेपुरा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 2 अक्तूबर से 6 अक्तूबर (मूर्ति विसर्जन) तक के लिए की गई है। नियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पूजा व मेला के दौरान श्रद्धालुओं तथा लोगों की सुविधाएं और असामाजिक तत्वों पर नजर के साथ-साथ  तमाम छोटे-बड़े गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखेंगे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न हो, इसके साथ-साथ प्रशासनिक वि...

पटना। अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में पत्रकार आशीष की हुई मौके पर मौत,एनजेए ने पारिवारिक सहायता राशि देने की रखी मांग

Image
  🔼पत्रकार की बाइक को मारी ठोकर. 🔼एनएच 31 पर बलहा के नजदीक हुई पत्रकार की मौत. 🔼एनजेए के पदाधिकारी एवं पत्रकारों ने की शोक जाहिर,दी श्रद्धांजलि. न्यूज डेस्क । पत्रकार आशीष की सड़क दुर्घटना में यकायक मौत की खबर से परिवार तथा क्षेत्र के लोग एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार के सभी सदस्य मर्माहत ,गमगीन और शोक में डुब गए। घटना 29 सितंबर 2022 की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. भागलपुुर केे नारायणपुुुर प्रखंड के युुुुवा पत्रकार आशीष कुमार गौरव उर्फ़ गुड़ू (उम्र करीब 30 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत की बातें जंगल में आग की तरह फ़ैल गई .दुर्घटना की स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि ऐसी दु:खद घटना भगवान किसी के परिवार में न दे. पत्रकार आशीष कुमार गौरव उर्फ गुड्डू यादव नारायणपुर गांव निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत बशिष्ठ यादव का छोटा पुत्र था. मां मीरा देवी और पत्नी आरती देवी बड़ा भाई अमित यादव आर्मी में कार्यरत है और दो बहन अन्नू तथा गुड्डी है. 🔼 घटना पर एक नजर : मिली प्राप्त जानकारी से आशीष चकरामी गांव के सामने एक पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवा कर घर आ रहा था. घर आने ...

मधेपुरा। चौथी पूजा को होती है मां कूष्‍मांडा की पूजा, चारों ओर से प्रतिदिन बढ़ रही प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

Image
खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के खाड़ा बाजार में स्थित ऐतिहासिक खाड़ा दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र  परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया । सोमवार को पूरे विधि विधान से मंदिरों में दर्जनों पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश की स्थापना की गई। नवरात्र के पहले दिन दुर्गा माता का पहला रूप मां शैलपुत्री,दसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा,चतुर्थ दिन मां कूष्‍मांडा आदि की पूजा और अर्चना के साथ सुबह की शुरुआत होती है।  पंडित मोहनानंद झा बताते  है कि चौथे दिन उपासक का मन अनाहत चक्र में उपस्थित रहता है। इसलिए इस दिन बेहद साफ और पवित्र मन से मां कूष्‍मांडा देवी के स्‍वरूप को ध्‍यान में रखकर पूजा और अराधना करनी चाहिए। इससे श्रद्धालुओं का मन शांत,पवित्र और जीवन सुखमय होता है।  पूजा के दसों दिन इस प्रसिद्ध मंदिर में भक्तो की काफी भीड़ देखी जाती है। जहां  शारदीय नवरात्र आरंभ होने से लोगों में खुशी की माहौल है वहीं खारा दुर्गा की महिमा का भी गुणगान किया।  बताते चलें कि ...

मधेपुरा। सरपंच के साथ शिक्षक ने किया अभद्रता, एसडीएम से की गई लिखित शिकायत

Image
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह के साथ शिक्षक द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। सरपंच मनोज ने एसडीएम उदाकिशुनगंज को लिखित शिकायत भी की है।  सरपंच ने पत्रांक-19/23.09.2022 के द्वारा 23 सितंबर  की घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी है। उन्होंने बताया कि जब हम ग्रामीणों के शिकायत पर विद्यालय की गतिविधि से अवगत होने के लिए विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में तीन शिक्षक पवन कुमार मुखिया,संजय कुमार झा एवं विजय कुमार साह उपस्थित थे। विद्यालय में इस समय लगभग 40 छात्र उपस्थित थे। कुछ बच्चे पढ़ रहे थे तो कुछ बच्चे रसोईया के साथ आलू छीलते हुए देखे गए। उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि बच्चे पढ़ने जाते हैं कि रसोईया के साथ आलू छीलने ? उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत गतिविधि, स्वच्छता और बच्चों की कम उपस्थिति से संबंधित शिकायत की सत्यता की जानकारी लेने को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मुखिया से बातें कर ही रहे थे कि बीच में शिक्षक विजय कुमार साह आकर मुझसे अभद्रता करते हुए बातें करने लगे। जो सार्वजनिक रुप से वर्णण योग्...

सावधान : नाबालिग बच्चे गाड़ी न चलाएं, कानून को हाथ में लेने की भूल न करें,अभिभावक भी रखें ध्यान

Image
🔼 गाड़ी   चलाते समय शराब का सेवन करते पाए जाने अथवा नशे की हालात में गाड़ी चलाने पर वाहन चालक को जेल और भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। 🔼नाबालिग द्वारा किए गए अपराध पर अभिभावक या वाहन मालिक को दोषी भी माना जा सकता है। पटना।  जश्न मनाने , आपके बच्चों द्वारा गाड़ी चलाने की शौक तथा आप खुद कार्य करने से बचें रहने के कारण कहीं आप ट्रैफिक नियमों और परिवहन विभाग के नियमों को दरकिनार तो नहीं कर रहे हैं ?  इस  प्रकार आपके कारण, आपके बच्चे के द्वारा या आपके नाबालिग बच्चों से गाड़ी चलवाकर कोई कार्य करवाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। इसके साथ ही  आपके लिए कतई फायदेमंद साबित भी नहीं हो सकती। इसलिए ऐसे तमाम अभिभावक तथा उन छोटे बच्चों को सावधान करने हेतु यह खबर प्रसारित किया जा रहा जो जागरुकता हेतु आवश्यक है।   🔼 गौर करें :   ऐसे वाहन चालक जो बिना लाईसेंस, हेलमेट, कागजात आदि के कोई भी गाड़ी फर्राटे से चला रहे हैं तो वो कानूनन ग़लत कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोग / चालक और बच्चे सावधान हो जाएं। इस तरह परिवहन विभाग के नियमों को नजरअंदाज कर गाड़ी चलाना तथा आपका न...

खगड़िया। परबत्ता नगर पंचायत से उर्मिला देवी ने की चेयरमेन पद के लिए नामांकन दाखिल, समर्थकों ने की खुशी जाहिर

Image
खगड़िया। खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत से चेयरमेन पद के लिए डाॅ राजेश कुमार की मां, कैलाश मंडल की पत्नी उर्मिला देवी ने हजारों समर्थकों के साथ परबत्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल की। बताते चलें कि उर्मिला देवी परबत्ता प्रखंड के तेमथा की रहने वाली हैं। उर्मिला देवी "उर्मिला दीदी" के नाम से इलाके में प्रसिद्ध हैं। इन्होंने "ए ग्रेड नर्स" पद पर परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्षों सेवा दी और यहीं से सेवानिवृत्त भी हुई। इनके दो पुत्र दोनों चिकित्सक हैं। जिसमें डॉ. मुकेश दरभंगा में पदस्थापित हैं। वहीं "डाॅ. राजेश कुमार" बिहपुर में संचालित "मां उर्मिला क्लिनिक" के संस्थापक हैं तथा वर्तमान में इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं। समाज तथा क्षेत्र में उर्मिला देवी की अच्छी लोकप्रियता है। वहीं परबत्ता क्षेत्र की सभी जनता ने उर्मिला दीदी की जीत का दावा भी किया है। इस चुनाव में उर्मिला देवी को राजकिशोर साह, चंदन कुमार झा (सी.के.झा), राजेश चौरसिया, गुड्डु कुमार,अमन आर्या, पवन कुमार झा,पिंटू कुमार,शंकर, मो.इम्ति...