मधेपुरा। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मधेपुरा में बैठक अयोजित,संगठन को मजबूत करने पर हुआ विचार विमर्श
मधेपुरा ।
मधेपुरा,सहर्षा एवं सुपौल जिले के प्रत्येक अनुमंडल एवं प्रखंडों में नेशनल जर्नलिस्ट एसोशियेशन के बैनर तले संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने हेतु शुक्रवार को एनजेए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुलेंद्र कुमार के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता डाॅ सुलेन्द्र कुमार ने की। बैठक में संगठन के विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि खासकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में संगठन का विस्तार किया जाएगा। तदोपरांत बैठक जिला मुख्यालय में की जाएगी ताकि संगठन अत्यधिक और मजबूत हो सके।
🔼वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा :
वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने हेतु एनजेए के सभी पत्रकार मित्रों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने साथियों से अपील की है कि वे आगामी बैठकों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, ताकि संगठन और मजबूत हो सके। श्री झा ने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक हम पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं होंगे और संगठन तथा हम सभी पत्रकार मित्रों का मकसद भी पूरा नहीं हो सकेगा। इन्होंने मधेपुरा जिला में प्रेस क्लब भवन की अब तक पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों को हस्तांतरण नहीं किए जाने पर खेद जताया। वरीय उपाध्यक्ष ने कहा कि एनजेए के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी से मिलकर प्रेस क्लब भवन हस्तांतरण किए जाने की मांग शीघ्र करेंगें।
🔼 प्रमंडल अध्यक्ष शंकर कुमार ने कहा :
वहीं प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर कुमार ने मधेपुरा समेत सहरसा और सुपौल में भी बैठक कर संगठन को मजबूत करने की बात रखी।
🔼बैठक के अध्यक्ष सह मधेपुरा जिलाध्यक्ष सेलेंन्द्र कुमार ने कहा :
इस मौके पर डॉक्टर सुलेंद्र कुमार ने कहा कि संगठन में जो जिला कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उनके स्थान पर दूसरे साथियों को मौका दिया जाएगा ताकि संगठन धारदार बन सके। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एनजेए का एक शिष्ट मंडल शीघ्र जिलाधिकारी से मिलकर प्रेस क्लब भवन हस्तांतरण किए जाने से संबंधित पत्रकारों की मांग को रखेंगे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक