मधेपुरा। घर घुसकर मारपीट एवं आपराधिक कृत्य करने पर चौदह लोगों पर मामला दर्ज

गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। 

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अन्तर्गत बुधामा पंचायत निवासी प्रदीप साह के आवेदन पर चौदह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

मालूम हो कि बुधामा वार्ड नंबर-6 नाई टोला निवासी प्रदीप साह पिता स्व.गणेशी साह द्वारा यह प्राथमिकी चौदह लोगों के विरुद्ध घर घूसकर गाली -गलौज,मारपीट, लूटपाट,स्त्री लज्जा भंग करने एवं आपराधिक कृत्य आदि करने पर करवाई है।

 प्रदीप साह द्वारा 4 अक्टूबर को थाना में दिए आवेदन द्वारा घटना 3 अक्टूबर की बताई है। जिसमें कमलेश्वरी मंडल,विपीन मंडल,सुजीत कुमार,अरुण मंडल,सिवेन्द्र मंडल,प्रमोद मंडल,विकास मंडल,नरेश मंडल,सौरभ कुमार,बच्चन मंडल,पप्पू मंडल,बबलू मंडल,रंजन मंडल,संजीत मंडल सहित चौदह लोगों द्वारा हरवे-हथियार के साथ प्रदीप साह के घर घूसकर गाली-गलौज, मारपीट,लूटपाट,स्त्री लज्जा भंग करने,तोड़-फोड़ एवं जेब से पैसे निकालने जैसे कुकृत्य जघन्य अपराध किए जाने का मामला बताया गया है। 

थाना प्रशासन ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या-333/22 दिनांक-5/10/22 दर्ज कर कार्रवाई जारी कर दी है।

प्रदीप साह द्वारा बताया गया कि घटना पर  केस दर्ज होने के बाद पुन: आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की है। मारपीट में उनके सर में चोट आई है जिसका इलाज करवाया जा रहा है। पीड़ीत ने इसकी भी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने की बात बताई है और न्याय की भी गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां