मधेपुरा। मुखिया ध्रुव ने ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर किया छठ पर्व पर सड़क की सफाई,,दिया स्वच्छता का संदेश

 गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। 

उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर रविवार को छठ पूजा के सायं अर्घ्य के शुभ अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम चलाकर पूरे गांव व बाजार की सड़कों की सफाई की । 

इस दौरान मुखिया ध्रुव संग दर्जनों युवाओं ने खाड़ा गांव के छठ घाट तक जाने वाली हर सड़कों पर झाड़ू लगाया। कचरा को एक जगह जमा कर निस्तारित किया। 

🔼मुखिया ध्रुव ने कहा :

मुखिया ध्रुव ने इस स्वच्छता अभियान द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया गया कि कूड़े - कचरे को जहां -तहाँ न फेंके तथा खुले में शौच से पूरी तरह परहेज करें । युवाओं द्वारा छठ घाट,बिषहरी स्थान,दूर्गा स्थान,काली स्थान, शिव मंदिर प्रांगण आदि देवस्थलों की भी सफाई की गई l 

🔼सी.के.झा ने कहा :

मौके पर संपादक सी.के.झा ने कहा कि हर वर्ष छठ पूजा के शुभ अवसर पर मुखिया ध्रुव तथा युवाओं द्वारा सफाई कार्यक्रम चलाया जाता रहा है,जिससे छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो l साथ ही साथ समय-समय पर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत गांव में साफ - सफाई की जाती रही है। 

🔼वार्ड सदस्य ने कहा :

वार्ड सदस्य वार्ड नंबर-8 रंजित ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता ही ईश्वर का निवास स्थान है। हमें अपने आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि डेंगू के साथ अन्य घातक बीमारी से बचा जा सके । 

इस अवसर पर  वार्ड सदस्य राजकिशोर राम ,निरंजन झा, ,राहुल कुमार झा,आनंद कुमार झा,नंदन झा,ज्योतिष कुमार ठाकुर,बिनोद झा,सचिन कुमार ठाकुर,सोनू झा,सूरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार झा के साथ दर्जनों युवा उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां