मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण
🔴 मैया जागरण में मधुबनी व सहरसा के कलाकार प्रस्तुत करेंगे अपनी कला और कौशल। 🔴 मैया जागरण 1 और 2 नवंबर को दक्षिणेश्वरी काली मंदिर खाड़ा के सामने आयोजित होगी। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में दो दिवसीय काली पूजा को लेकर युवा जोशो-खरोश के साथ 15 दिनों से तैयारी में जुटे हैं। विगत कुछ वर्षों से काली पूजा के अवसर पर मैया जागरण बंद रहने के पश्चात इस वर्ष (2024) हो रहे आयोजन को सुनकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इधर मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर कमिटी एवं मेला कमिटी के अध्यक्ष एवं सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रात-दिन एक कर कार्य में जुटे हैं। ज्ञात हो कि खाड़ा चौक से नयानगर जाने वाली मुख्य मार्ग में राजकीय बुनियादी विद्यालय,खाड़ा से पहले मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर अवस्थित है। 🔴खाड़ा के समाजसेवी रघुनंदन मिश्र है भू-दाता: बताया जा रहा है कि मां काली मंदिर के लिए वर्ष 2012 में समाजसेवी रघुनंदन मिश्र द्वारा सवा सात धुर जमीन दान में दी गई थी। जिसका सेवायत उनके बड़े भाई कांग्रेस न...
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक