मधेपुरा। खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर की सूर्योपासना, उगते हुए सूर्य के अर्ध्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन

 🔼खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर एवं निजी तालाबों में की सूर्योपासना।

🔼सायं काल एवं सुबह को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना।

🔼सुबह के अर्थ्य के साथ हुआ छठ पर्व का समापन।

गुड्डु कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में बने तालाब एवं छठ व्रती अपने दरवाजे पर, मोहल्ले में तालाब का निर्माण कर एवं निजी तालाबों पर भगवान भास्कर को सायं का पहला अर्घ्य तथा सुबह के दूसरे अर्घ्य से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। 

इसके साथ ही सोमवार 31 अक्टूबर को अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देते हुए  छठ पर्व सम्पन्न किया। 

इस अवसर पर खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 एवं 6 सहित अन्य वार्डों में भी  ग्रामीणों द्वारा अपने दरवाजे पर तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

महापर्व छठ में अस्तांजलगामी भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ रविवार को तीसरा दिन तथा सोमवार 31 के अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ का समापन हुआ। 

हजारों श्रद्धालु सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं पवित्रता के साथ छठ पर्व पर एक दूसरे के साथ गले मिलकर सूर्योपासना कर विधि-विधान से इसे मनाया। 

इधर दशहरा,दीवाली तथा छठ पर्व में बिना पटाखे छोड़े बच्चे एवं युवा दोनों पर्व को मनाकर समाज को निश्चित तौर पर प्रदूषण से बचने का संदेश दिया।

इस पूजनोत्सव के मौके पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, संपादक सी.के.झा,भाजपा महिला मोर्चा की  पूर्णियां जिला की महामंत्री अनुपम कुमारी, पत्रकार संजीव कश्यप, पत्रकार सह कोलटेक पेट्रोकेमिकल्स के उपाध्यक्ष पवन कुमार झा, पत्रकार गुड्डु कुमार ठाकुर, सेवानिवृत्त फौजी अनिल प्रसाद सिंह, ललित नारायण ठाकुर,सजन अग्रवाल, सेवा निवृत्त शिक्षक सुधीर पासवान,मनीष सिंह,आश फाॅण्डेशन के सचिव दिनेश कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा, मंजय प्रसाद सिंह, अनंत झा,नारायण झा, सत्यानंद मिश्रा, अमन आर्य, राहुल कुमार, दिव्यांषु रिशु,विभाकर झा,गोपालचंद्र झा,जयकृष्ण झा,,चंद्रानन झा,रमण कुमार झा,निरंजन झा, गुड्डु कुमार मिश्रा,राहुल कुमार झा,आनंद कुमार झा,नंदन कुमार झा, ज्योतिष कुमार ठाकुर,बिनोद झा,सचिन कुमार ठाकुर,सोनू झा,सूरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार झा, ज्योतिष झा,अभिनंदन झा,श्रीनंदन झा,शुभम मिश्रा,अंकित आनंद,आयुष कुमार झा,चंदा कुमारी,स्वेता झा,मीरा देवी,पूनम देवी, तारा देवी,श्लोका सागर,अंशु प्रिया,प्रीति मिश्रा,मणि देवी, हीरा देवी, प्रेमा देवी,रिमी,सुचित्रा कुमारी,आशा देवी,गुड़िया मिश्रा,रिमी मिश्रा सहित दर्जनों श्रद्धालु  पूजा-अर्चना कर विभिन्न घाटों पर भ्रमण कर एक-दूसरे से मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में छठ पर्व मनाए जाने  हेतु धन्यवाद प्रस्तुत करते देखे गए ।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां