खगड़िया। परबत्ता नगर पंचायत से उर्मिला देवी ने की चेयरमेन पद के लिए नामांकन दाखिल, समर्थकों ने की खुशी जाहिर

खगड़िया।

खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत से चेयरमेन पद के लिए डाॅ राजेश कुमार की मां, कैलाश मंडल की पत्नी उर्मिला देवी ने हजारों समर्थकों के साथ परबत्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल की। बताते चलें कि उर्मिला देवी परबत्ता प्रखंड के तेमथा की रहने वाली हैं। उर्मिला देवी "उर्मिला दीदी" के नाम से इलाके में प्रसिद्ध हैं। इन्होंने "ए ग्रेड नर्स" पद पर परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्षों सेवा दी और यहीं से सेवानिवृत्त भी हुई।

इनके दो पुत्र दोनों चिकित्सक हैं। जिसमें डॉ. मुकेश दरभंगा में पदस्थापित हैं। वहीं "डाॅ. राजेश कुमार" बिहपुर में संचालित "मां उर्मिला क्लिनिक" के संस्थापक हैं तथा वर्तमान में इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं।

समाज तथा क्षेत्र में उर्मिला देवी की अच्छी लोकप्रियता है। वहीं परबत्ता क्षेत्र की सभी जनता ने उर्मिला दीदी की जीत का दावा भी किया है।

इस चुनाव में उर्मिला देवी को राजकिशोर साह, चंदन कुमार झा (सी.के.झा), राजेश चौरसिया, गुड्डु कुमार,अमन आर्या, पवन कुमार झा,पिंटू कुमार,शंकर, मो.इम्तियाज,राजकुमारी झा,पूजा झा,पिंटू देवी,सुचित्रा कुमारी सहित दर्जनों लोगों ने जीत की अग्रिम बधाई दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां