Posts

मधेपुरा। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी-खांसी-बुखार से लोग परेशान, सरकारी अस्पताल दूर होने की वजह से झोलाछाप डाक्टर की हो रहे बल्ले-बल्ले

Image
🔼दूसरी लहर में कई मौतों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बरती जा रही सतर्कता। आलमनगर (मधेपुरा)। तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर यह आंकड़े झूठे हैं और दावा किताबी है। यह पंक्तियां कोरोना महामारी प्रखंड के गांवों पर सौ फीसदी लागू होती है। कई जगह के शमशान में चिता पर चटकती लकड़ियांं इस बात का गवाह है कि कई गांवों से हर रोज चिताऐं धधक रही है। उसकी वजह कोरोना महामारी मानी जा रही है। घर-घर लोग बीमार हैं, लेकिन न तो लोग जांच करा रहे हैं और न ही सतर्क है। गांवों में कोरोना का मखौल उड़ाया जा रहा है। लेकिन मौत हर रोज झपट्टा मार रही है। गांवों में सर्दी-खांसी-जुकाम से पीड़ित लोगों की जांच यदि हो जाए तो कुछ न कुछ लक्षण इससे मिलते नजर आऐंगे। मगर न तो पीड़ित जांच की जहमत उठा रहे हैं और न ही उनके द्वारा सतर्कता बरती जा रही है‌। गांव का ऐसा घर नहीं नहीं जहां बुखार-खांसी-जुकाम सहित अन्य लक्षण वाले लोग न हो। बुखार का कहर ऐसा है कि कोई गांव ऐसा नहीं जहां बुखार का मरीज नहीं हो। बुजुर्गों की माने तो यह अभी के मौसम में  आम बात है। धीरे-धीरे अब गांव के भी लोग कोरोना महामारी से डरने लगे...

मधेपुरा। कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले में उदाकिशुनगंज का 4 दुकान सील

Image
🔼सरकार के गाइडलाइन के उल्लंघन पर चार दुकान को किया सील। 🔼कोरोना महामारी में एक तरफ लोग है परेशान, वहींं दुकानदार करते है चोरी छिपे व्यवसाय । उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज मुख्यालय बाजार में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एक कॉम्प्लेक्स में लगभग चार दुकान को सील किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में चंदा मामा,सुलोचना कंपलेक्स,मीना फैंसी वस्त्रालय सहित लगभग चार दुकान को लॉकडाउन के दिशा निर्देश के उल्लंघन एवं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में दुकान को सील किया गया है। बताया जाता है कि उक्त दुकान के पीछे से खोल कर चोरी छिपे व्यवसाय किया जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना स्थानीय लोगोंं ने प्रशासन को दिया। प्रशासन ने धाबा दल के साथ बीडीओ प्रभात केशरी,अंचलाधिकारी विजय कुमार राय, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी एवं एसआई गणेश पासवान अली हसन के साथ बड़े ही फिल्मी अंदाज में छपा मारा। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी ने बताया कि सील किए गए सभी दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडल...

मधेपुरा। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव सहित कई फ्रंटलाइन वर्करों (पत्रकारों) ने लिया कोविड-19 का पहला टीका

Image
 🔼पत्रकारों को राज्य सरकार ने माना फ्रंटलाइन वर्कर। 🔼उदाकिशुनगंज में प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों ने टीका लेना किया शुरू। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर के श्रेणी में शामिल करते हुए कोविड-19 की टीका लगाने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने दिया था। पत्र द्वारा निर्देश जारी कर सभी जिले के सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया था। जारी किए गए दिशा निर्देश में बताया गया था कि सभी जिले के सूचना वो जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार,प्रिट मिडिया,इलेकट्राँनिक मीडिया और वेब मीडिया के पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में टीकाकरण के लिए प्रमुखता दी गई। इस आदेश के उपरांत उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पत्रकारों ने शुक्रवार को अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर टीकाकरण का पहला डोज लिया।नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सह दैनिक भाष्कर के उदाकिशुनगंज के संवाददाता अरुण कुशवाहा, गौरव कबीर , प्रभात खबर के रजनीकांत ठाकुर, मुकेश कुमार, वसिम अख्तर समेत बिहार न्यूज लाइव से प्रीतम...

मधेपुरा । कोविड-19 का टीका कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बेहद जरुरी-- डा.आइ.बी कुमार

Image
 - कोरोना से बचाव: कोविड-19 का टीका कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बेहद जरुरी-- डा.आइ.बी कुमार - खाड़ा पंचायत एवं इसके आसपास के पंचायतों के सैकड़ो लोगों ने गुरूवार को ली वैक्सीन।  - राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में शुरू हुआ टीकाकरण। - पत्रकारों ने भी लिया टीका, दी गयी प्राथमिकता।  उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए केन्द्र सरकार से लेकर बिहार सरकार ऐड़ी-चोटी एक कर जहां स्वास्थ्य विभाग के हर क्रिया कलाप को सुदृढ करने में लगी है वहीं स्वास्थ्य विभाग मधेपुरा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित कर रही है। इसी परिपेक्ष्य में उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक टीम चिन्हित  टीकाकरण केन्द्र पर भेजी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदाकिशुनगंज से भेजे गए टीम में एएनएम अर्चना कुमारी (वैक्सीनेटर) एवं एएनएम शालिनी कुमारी और साथ में गुंजन कुमारी स्थानीय आशा मौजूद रही। बतादें कि प्रिंट मीडिया,इलेकट्राँनिक मीडिया एवं वेब मीडिया द्वारा बराबर कोविड-19 के द्वारा टीकाकरण हेतु जागरुकता फैलाया जाना अब रंग ला रहा है। प...

मधेपुरा। सूखा एवं गीला कचड़ा प्रबंधन को लेकर वार्ड सदस्य एवं सचिव ने खाड़ा पंचायत के सुखासिनी वार्ड नंबर-12 में किया डस्टविन वितरण

Image
 उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत खाड़ा पंचायत के सुुुखासिनी गांव मेंं हर घर से कचड़ा निष्पादन हेतु वार्ड सदस्य को डस्टविन वितरण हेतु उपलब्ध किया है। विदित हो कि  खाड़ा पंचायत 13 वार्डों में बंटा है। जिसमें सुखासनी गांव में दो वार्ड है। घर के कुड़े के निष्पादन के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूखा एवं गीला कचड़ा के सही समय और नियत जगहों पर फेके जाने हेतु  सुखासिनी के दोनों वार्डों को डस्टबिन वितरण करने हेतु पंचायत कार्यालय द्वारा मिला है। ज्ञात हो कि खाड़ा पंचायत के सुखासनी गांव दो वार्डोंं क्रमश: 12 एवं 13 में बंटा है। सुखासिनी गांव के वार्ड संख्या-12 के वार्ड सदस्य पहाड़ी ऋषिदेव व वार्ड सचिव संजय मेहता कहते हैं कि अपने पंचायत में वो वार्ड 12 के कामों को प्राथमिकता के आधार पर विकास करने में सारी बाधाओं को दरकिनार कर आगे बढ़ते रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड सदस्य पहाड़ी ऋषिदेव ने कहा कि वार्ड के विकास को गति प्रदान करते हुए पंचायत कार्यालय द्वारा वार्ड-12 को मिले डस्टविन लगभग 125 घर को 2-2 डस्टविन  वितरित किया गया है जिससे लोग खुश हैं। वहीं वार्ड सचिव संजय मेहत...

मधेपुरा। 48 घंटे के अंदर प्रशासन सिमरन की करे बरामदगी,नहीं तो होगा आन्दोलन : आशीष कुमार "बाबुल"

Image
आलमनगर (मधेपुरा)। आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी अन्तर्गत बडगांव से 17 अप्रैल को एक लड़की के अपहृत होने का मामला तुल पकड़ने लगा है। ज्ञात हो कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आलमनगर थाना के बड़गांव पंचायत में कुछ दिन पूर्व सिमरन कुमारी पिता-केशव सिंह का अपहरण कर लिया गया।  लड़की के पिता के द्वारा आलमनगर थाना में दिनांक-23 अप्रैल 2021 को केस संख्या-87/21 दर्ज करवाया गया। लेकिन अभी तक थानाध्यक्ष अथवा ओपीध्यक्ष के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बाबुल ने एक प्रेस विज्ञप्ति एवं वीडियो जारी कर कहा है कि ऐसा लग रहा है ओपी अध्यक्ष मामला को खुद दबाना चाहता है, जो काफी निंदनीय है। 48 घंटे के अंदर सिमरन का प्रशासन करे बरामदगी,नहीं तो होगा आन्दोलन : आशीष कुमार बाबुल उन्होने मधेपुरा एसपी से वीडियो जारी कर मांग किया है कि केस नंबर-87/21 दिनांक-23/04/21 के मामला को संज्ञान में लेते हुए सबसे पहले स्थानीय ओपी अध्यक्ष को अविलंब वहां से हटाया जाए और उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सकुशल लड़की की बरामदगी सुनिश्चित की जाए। श्री बा...

फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पत्रकारों को भी लगेगा कोविड-19 का टीका

Image
• वेब पोर्टल के पत्रकारों को भी मिलेगी सुविधा। • राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक ने जारी किया निर्देश। • फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं पत्रकार। पटना।  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हर कोई एक योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहा है।  इस संक्रमण के खिलाफ चिकित्सक, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी के साथ साथ जिले के पत्रकार भी योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं।  ऐसे में पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम निर्णय लिया है। इसको लेकर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में शामिल कर कोविड-19 का टीकाकरण किए जाने का आदेश दिया गया है।  इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक्रेडिटेड सभी पत्रकारों के साथ साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित  प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब ...

सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने वीडियो के माध्यम से सहरसा जिला से संबंधित कोविड-19 रिपोर्ट की जानकारी दी

Image
  🔼जिले में अभी तक 103261 लोगों को पहला डोज एवं 15227 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। 🔼जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन पालन करने का किया अनुरोध। सहरसा। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सहरसा जिला से संबंधित कोविड- 19 संबंधित जानकारी विडियो के माध्यम से दिया। जिसमें जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बीते 25 अप्रैल को जिले में कोविड- 19 के कुल 280 नये मामले पाये गये हैं। वहीं 223 लोग ठीक भी हुए। इस प्रकार 9 मार्च से अभी तक जिले में कुल 3201 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये और उनमें से कुल 1425 व्यक्ति ठीक हो चुकें हैं। जिले से कुल 24 संक्रमितों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए रेफर किया गया है एवं अभी तक कुल 8 व्यक्तिों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है। इस प्रकार आज जिले में एक्टिव मामलों की संख्या कुल 1744 है, जिनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। 9 अप्रैल 2021 से अभी तक जिले में कुल 70841 व्यक्तियों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें से 4.52 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये हैं। जिले में एक्टिव कंटेमेंटन जोन 433 सक्रिय हैं जिनमें से 226 कंटेम...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह का हुआ तबादला,नये थानाध्यक्ष होंगे जयप्रकाश चौधरी

Image
 🔼उदाकिशुनगंज के नये थानाध्यक्ष होगें जयप्रकाश चौधरी। 🔼 शशिभूषण सिंह को कार्यालय कार्य हेतु अभियोजन कोषांग मधेपुरा में किया गया पदस्थापित। 🔼उदाकिशुनगंज में शशिभूषण सिंह का पुरे कार्यकाल रहा विवादों से घिरा ।  मधेपुरा । जिले के उदाकिशुनगंज थाना के नये थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक के रूप में जयप्रकाश चौधरी को पदस्थापित किया गया है। वहीं वर्तमान थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण सिंह को कार्यालय कार्य हेतु अभियोजन कोषांग मधेपुरा में पदस्थापित किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक मधेपुरा श्री योगेन्द्र कुमार के जारी पत्र द्वारा हुआ है। उन्हेंं तत्काल चौबीस घंटे के अन्दर नव पदस्थापित पदाधिकारी को नये प्रतिष्ठान में योगदान करते हुए अनुपालन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को समर्पित करने हेतु आदेशित किया गया है।  मालूम हो कि पदस्थापन के शुरूआत से हीं विभिन्न तरह के आरोपों से श्री सिंह उदाकिशुनगंज में घिरे रहे। माने तो वर्तमान थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण सिंह का कुल कार्यकाल विवादों से हीं घिरा रहा है। बताते चलें कि जहां इनके कार्यकाल में इनके स्थानान्तरण को लेकर पत्रकार...

मधेपुरा। धूमधाम से मनाया गया मनाया गया बाबा साहब की 130 वीं जयन्ती

Image
 🔼गरीब शोषित विकास मंच - कोसी बिहार के संस्थापक राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में मनाया गया बाबा साहब की 130 वीं जयन्ती। मधेपुरा। गरीब शोषित विकास मंच - कोसी बिहार के संस्थापक राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में, ए जी एम पब्लिक स्कुल बिरैली बाजार मधेपुरा के प्रांगण में, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 130 वी जयंती समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।  जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि बी०एन०मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आतंरिक परिवाद समिति सदस्य बिट्टू कुमार ने बाबा साहब के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब के संघर्ष को याद किया, एवं बाबा साहब के आर्दशों पर चलते हुऐ बाबा साहब के संधर्ष को जन-जन तक पहूँचाने का संकल्प लिया। वहीं ए जी एम पब्लिक स्कूल के प्रर्चाय अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार, संजीत कुमार सहित सभी शिक्षकों ने बना साहब को फुल माला अपिर्त कर याद किए। मंच के संस्थापक राजकुमार मेहता ने कहा कि देश के असली भगवान बाबा साहब अम्बेडकर जी हैं। इन्ही के बदोलत एस सी, एस टी, एवं ओ बी सी समाज को देश के सभी इकाई में हिस्सेदारी प्राप्...

सहरसा। ज्यादा नुकसानदायक है दूसरी लहर,अवश्य लें कोविड-19 का टीका : सिविल सर्जन

Image
सहरसा। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। वहीं लोगों द्वारा अपने स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिकताओं की लगातार अनदेखी करते हुए कोविड- 19 के बुनियादी नियमों का पालन नहीं करते पाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कोविड- 19 के प्रसार की रोकथाम के लिए शाम 7 बजे से बाजार बंद करने संबंधी आदेश जारी होने के बाद भी लोगों द्वारा मास्क का उचित उपयोग, समाजिक दूरी बनाये रखना एवं हाथों को बार-बार धोते रहना का पालन नहीं किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है। 🔼ज्यादा नुकसानदायक है दूसरी लहर-- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया कोविड- 19 की दूसरी लहर में जहां संक्रमण की रफ्तार तेज है, वहीं इस लहर में मरीजों के आयुवर्ग में भी भिन्नता देखी जा रही है। पहली लहर में जहाँ 20 से 45 वर्ष उम्र की लोगों को कोरोना संक्रमण नहीं के बराबर था लेकिन इस बार इस आयुवर्ग के लोगों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले पाये जा रहे हैं। जिले में पाये जाने वाले मामलों का अध्ययन करने से यह भी पता चलता है कि दूसरी लहर के संक्रमितों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लक्षण भी बदले हुए हैं। इस बार कोविड- 19 वायरस जल्द ही फेफड़ों को संक्रमित ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिलापरिषद क्षेत्र की भावी प्रत्यासी डेजी ने रखी अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए मंत्री से मांग

Image
 मधेपुरा। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आमजनों को हो रही समस्या के समाधान के लिए उदाकिशुनगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या -18 के भावी प्रत्यासी, खाड़ा की बेटी एवं पश्चिमी क्षेत्रों में शाहजादपुर की बहू ,समाजसेवी डेजी झा ने कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री आलोक रंजन से मिलकर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराकर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में इन्हें शामिल करने के बाद इस क्षेत्र के वासियों में काफी खुशी एवं अपेक्षा भी है। जिला मुख्यालय से काफी दूर रहने तथा कृषि पर ही निर्भर रहने के कारण खाड़ा,शाहजादपुर सहित इस क्षेत्र का समग्र विकास नही हो पाया है। इसी समस्याओं को लेकर डेजी ने माननीय मंत्री को आवेदन दी है। आवेदन में अनेक समस्याओं के साथ लिखा गया है कि नयानगर को पर्यटन स्थल में सामिल करने की बात वर्णित है। 🔼 मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत नयानगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर को पर्यटन क्षेत्र में सामिल की जाय-- मां भगवती दुर्गा म...

सहरसा। कोरोना से बचाव के लिए निर्देश हुआ जारी, 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

Image
 🔼कोविड- 19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश सहरसा।  कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए इसके प्रसार की रोक-थाम एवं बचाव के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश  के आलोक में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोविड- 19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आज कुछ जरूरी आदेश जारी किये हैं। 🔼जिलाधिकारी के आदेशों के अनुसार- - जिले में संचालित सभी स्कूल/महाविद्यालय/कोचिंग संस्थान अब 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे एवं पूर्व निर्धारित परीक्षायें घोषित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित की जायेगी। -सभी दुकानें/प्रतिष्ठान संध्या 7 बजे तक ही खुले रहेंगे। यह रोक भोजनालय, ढ़ाबा, रेस्टोरेंट, होटल पर लागू नहीं होगी। दूकानों/प्रतिष्ठानों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। दुकानों/प्रतिष्ठानों के काउण्टर पर दुकानदार कर्मियों एवं आगंतुकों के उपयोग हेतु सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे। दुकान एवं प्रतिष्ठान परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का अनुपालन किया जाएगा, जिसे सफेद वृत चिह्नित करना अनिवार्य होगा। - रेस...

मधेपुरा। जिले को 14,000 वैक्सीन की डोज कराई गई उपलब्ध

Image
🔼कोविड- 19 संक्रमण को रोकने के लिए जारी हुआ आदेश मधेपुरा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां एक ओर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में टीकाकरण का कार्य भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। टीकाकरण के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए राज्य स्तर से समय- समय पर आवश्यकतानुसार वैक्सीन जिले को आपूर्ति की का रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात जिले को 14,000 वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई थी। साथ ही शनिवार की सुबह इसे सभी संबंधित टीकाकरण केद्रों को भी यूएनडीपी के सहयोग से उपलब्ध कराया गया । शनिवार को सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से दिनभर चलता रहा।  🛑 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी हुआ आदेश-- कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए इसके प्रसार की रोक-थाम एवं बचाव के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने कोविड- 19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आज कुछ जरूरी आदेश जारी किये हैं। 🕳️ जारी आदेशों के अनुसार निम्न का ...

मधेपुरा। मंहगाई की मार से किसान परेशान, टूट रही कमर

Image
 🔼पीले सोने की कम हो रही चमक, कीमत नहीं मिलने से किसान मायूस। 🔼महंगाई से मक्का किसानों को हो रही परेशानी, नहीं खरीद पा रहे खाद व कीटनाशक। आलमनगर (मधेपुरा)। कोरोना की मार से परेशान किसानों की महंगाई ने कमर तोड़कर रख दी है। मक्का किसानों को खाद, पानी, कीटनाशक आदि की खरीदारी में दिक्कत हो रही है। कर्ज लेकर किसान  किसी प्रकार खरीदारी कर रहे हैं। ताकि इस बार ऊपज अधिक हो तो किसी प्रकार आर्थिक स्थिति में सुधार आए। मक्का को किसान पीला सोना भी  कहते हैं। लेकिन इस बार कोरोना व उपर से कम कीमत मिलने से इसकी चमक फीकी पड़ गई है। जबकि मक्का क्षेत्र के किसानों की समृद्धि का आधार है। वहां के मक्के की फसल पर इतना आधारित है कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर बिटिया की शादी, साल भर का भोजन, इलाज सहित अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं। खासकर बाढ़ प्रभावित जिले के आलमनगर,चौसा,पुरैनी, उदाकिशुनगंज में मक्के की फसल ही यहां के किसानों का अजीविका का आधार माना जाता है‌। बाढ़ के कारण या मक्के की फसल के अलावा बृहद पैमाने पर कोई अन्य फसल नहीं लगा पाते हैं। लेकिन पिछली बार तैयार मक्का नहीं बिक पाने व उचित मूल्य न...

मधेपुरा। मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बीडियो ने की बैठक,वार्ड सदस्य और सचिव पर किया जाएगा सर्टिफिकेट केस

Image
आलमनगर (मधेपुरा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया पंचायत सचिव के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिवों को प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने बताया कि प्रखंड के 17 ऐसे वार्ड हैं जिसके सदस्य एवं सचिव को लगातार तीन बार नोटिस भेजने के बावजूद भी सात निश्चय योजना के तहत लिए गए योजना का राशि उठाव करने के बाद भी कार्य आरंभ नहीं किया गया। वैसे वार्ड सदस्य सचिव पर सर्टिफिकेट केश किया जा रहा है। कुल 17 वार्ड के 17 वार्ड सदस्य वार्ड सचिव पर सार्टिफिकेट केस होने जा रहा है। वहीं इसके अलावा भी प्रखंड के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां अब भी कार्य आरंभ नहीं हुआ है। उन लोगों को भी नोटिस किया जा रहा है। अगर तीन नोटिस के अंदर कार्य आरंभ करते हुए पूरा नहीं किया गया तो वैसे लोगों को भी चिन्हित कर बख्सा नहींं  जाएगा। वहीं इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज  अहमद ने बताया कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक टोले मोहल्ले में जागरूकता अभियान के तहत सभी को मास्क पहनने एवं ...

मधेपुरा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दुर्घटना में मृत हुए व्यक्ति के परिजन को दिया 20 लाख का चेक

Image
आलमनगर (मधेपुरा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में दुर्घटना में मृत हुए व्यक्ति के परिजन को 20 लाख का चेक दिया गया । इस बाबत शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर रतवारा पंचायत के अजमेरी टोला निवासी चंद्रशेखर मंडल के पुत्र सर्वेश कुमार का निधन सड़क दुर्घटना में पिछले दिनों हो गया था एवं सर्वेश कुमार के द्वारा इस शाखा में हर व्यक्ति सुरक्षा योजना के तहत जनवरी 2020 में प्रत्येक वर्ष एक हजार की राशि का दुर्घटना बीमा कराया गया था ।  इसके तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के द्वारा उन्हें बीमा के तहत 20 लाख रुपया दिया गया । उन्होंने कहा कि इस योजना से सभी व्यक्ति को जुड़ने से इस तरह के फायदे होते हैं। जब अकारण दुर्घटना में किसी की मौत हो जाती है तो उसके परिजन को तुरंत बीमा की राशि मुहैया कराई जाती है । जो परिवार के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है। हर व्यक्ति इस बीमा से जुड़कर इसका लाभ ले। इस दौरान एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के पदाधिकारी सुभो बनर्जी ने बताया कि मात्र दो किस्त दो हजार जमा करने के बाद मृतक सर्वेश कुमार के पिता चंद्रशेखर मंडल को 20 ल...

1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोविड-19 वैक्सीन

Image
 🔼किसी बीमारी से सम्बंधित प्रमाण पत्र दिखाने की नहीं होगी आवश्यकता। 🔼होली के एक दिन पूर्व तक जिले में 39817 लोगों ने लिया है पहला डोज,  6191 लोगों को लगायी जा चुकी है  दूसरी डोज ।   🔼परिवार कल्याण राज्य  मंत्री अश्विनी चौबे ने 28 मार्च को ली थी जिले में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी।  सहरसा, 30 मार्च ।  अभी तक कोरोना वैक्सीन के लिए 45 साल से ऊपर किसी व्यक्ति के तयशुदा बीमारी से ग्रस्त होने पर उसे अपनी बीमारी का प्रमाण पत्र पेश करने के बाद ही कोविड-19 वैक्सीन दिया जा रहा था । लेकिन कोविड टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार के नए फैसले के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटा है | उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में पिछले 23 मार्च को फैसला हुआ था कि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, भले ही उसे कोई बीमारी नहीं हो। विदित हो कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिले में 16 जनव...

45 या उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति ले सकेंगे कोविड-19 का टीका - सिविल सर्जन

Image
🔼कोविड- 19 के नियमों का पालन करते रहे । मधेपुरा, 30 मार्च।  कोविड- 19 संक्रमण से बचाव के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रन्टलाईन वर्कर्स एवं 60 या इससे अधिक उम्र के लोगों को तथा 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को कोविड- 19 का टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन 1 अप्रैल  से 45 या उससे अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित टीकास्थलों पर कोविड- 19 का टीकाकरण किया जाना है। 🔼रोगों से ग्रसित होने की अनिवार्यता समाप्त-- सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा अब तक के टीकाकरण में 45 या उससे अधिक 59 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों पर गंभीर रोग से ग्रसित होने की अनिवार्यता अब समाप्त हो गई है, यानि वैसे सभी लोग जो 45 या उससे अधिक आयुवर्ग के हैं उनका कोविड- 19 टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए एक अप्रैल से कोविन 2.0 पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाते हुए इस दायरे में आने वाले सभी व्यक्ति अपन टीकाकरण करवा सकते हैं।  🔼टीकाकरण के बाद भी कोविड- 19 के नियमों का पालन जरूरी-- सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड- 19 का टीका लेने के बाद भी नियमों का पालन कर...

सुखासिनी में 31 मार्च से नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ की होगी शुरुआत,तैयारियां पूरी

Image
 उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत अन्तर्गत स्थित तीन जिलों (मधेपुरा-सहरसा-खगड़िया) से सटे सुखासिनी बिषहरी स्थान के प्रांगण में 31 मार्च से 08 अप्रैल तक आयोजित होनेवाली "श्रीराम महायज्ञ" की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यज्ञ के आयोजन में खाड़ा,सुखासिनी,बराही, काशनगर,कोपा, मौरा,बोबिल-फुलवरिया,सिंगारपुर,रघुनाथपुर,बुधामा सहित दर्जनों गांवों के भक्तजन पांडांल से लेकर तोड़न द्वार,आकर्षक भव्य प्रतिमाऐं एवं यज्ञशाला बनाने में एक साथ मिलकर सहयोग कर भव्यताभव्य कार्यक्रम कराने हेतु रात दिन एक कर इसे सजाने का कार्यकर संपन्न करने में जुटे हैं। यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष संजय कुमार मेहता ने बताया कि हमलोग इस 9 (नौ) दिवसीय यज्ञ का आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। 31 मार्च को सुबह 7 बजे 251 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। सुखासिनी में 31 मार्च से नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ होगा आरंभ यज्ञ के आयोजन में वनारस से आए प्रकाण्ड आचार्य व पंडितों द्वारा वेद मंत्रोच्चारण से विश्वकल्याणार्थ हवणादि की आहुती से वातावरण को भक्तिमय कर शुद्ध ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज पश्चिमी से आगामी चुनाव में जिला परिषद पद के लिए भाजपा ने किया अरविंद सिंह के नाम का चयन

Image
 उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार प्रदेश भाजपा बिहार में जिला परिषद चुनाव में अपना समर्थित उम्मीदवार देगी। इसके लिए भाजपा द्वारा हर बूथ व शक्तिकेन्द्र से लेकर मंडल व जिला से इच्छुक जिला परिषद के सभी उम्मीदवारों की सूची प्रदेश को भेजा जाना है। मिली सुत्रों की जानकारी से  इसमें जिला परिषद क्षेत्र से सरल स्वभाव, जनता में पैठ रखनेवाले और क्षेत्रों में अपना प्रभाव रखनेवाले,समाजसेवी व जीतने वाले उम्मीदवार को प्रमुखता देते हुए इसकी चयनित उम्मीदवारों की सूची बनाकर आगे भेजा जाना है और इस सूची के अनुरुप ही आगामी चुनाव में भाजपा द्वारा उम्मीदवारी तय की जाएगी। इसी परिपेक्ष्य में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल की बैठक उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अरविंद सिंह के नीजि आवास पर मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुद्धवार 17 मार्च 2021 को सम्पन्न हुई। बैठक में श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर एक स्वर में वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत गाकर बैठक प्रारंभ की। बैठक में विधानसभा समन्वयक के रुप में भ...

सहरसा। वैक्सीन के बेहतर प्रबंधन व रख रखाव को लेकर जिले के कोल्ड चेन हैण्डलर को दी गई ट्रेनिंग

Image
 🔼 नियमित टीकाकरण के लिए उपयोग की जानेवाली वैक्सीन के प्रबंधन में होती है कोल्ड चेन हैंडलर की महत्वपूर्ण भूमिका। सहरसा। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई-विन कार्यक्रम (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) के तहत जिले के कोल्ड चेन हैंडलर को वर्ष में एक बार विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में जिले के कोल्ड चेन हैंडलर का  एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल कॉलेज  में किया गया। सदर अस्पताल परिसर में जिले के सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार  एवम् जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद की देख-रेख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन के रखरखाव, तापमान निगरानी, वैक्सीन स्टॉक, वैक्सीन वेस्टेज रोकने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सिविल सर्जन डॉ.  अवधेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद जहां वैक्सीन की बर्बादी में कमी आएगी, वहीं प्रबंधन की गड़बड़ी से किसी प्रखंड में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होने पाऐगा। उन्होंने में बताया कि इविन के उपयोग से जिले में किसी वैक्सीन की कोई कमी नहीं होती है जिसस...

मधेपुरा। महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोविड 19 टीकाकरण का विशेष ध्यान

Image
 🕳️ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के लिए कोविड 19 टीकाकरण का विशेष ध्यान। 🕳️ 60 वर्ष व उससे ऊपर की महिलाओं तथा 45-59 वर्ष आयुवर्ग की गंभीर रूप से बीमार महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण कार्य योजना। 🕳️ आशा एवं एएनएम् करेंगी पात्र महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित। मधेपुरा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ऊपर की महिलाओं को कोरोना का टीका दिया जायेगा। हालांकि यदि कोई बुजुर्ग पुरुष भी टीकाकरण के लिए आयें तो उन्हें लौटाया नहीं जाएगा। इस सम्बन्ध में राज्य स्वस्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिले के जिला पदाधिकारियों एवं सिविल सर्जन को शुक्रवार को पत्र जारी किया है । जिले के सिविल सर्जन डॉ. रामप्रीत रमण ने बतया कि सहरसा जिले के सभी कोविड-19 सत्र स्थलों पर पर महिलाओं के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे खुद टीका लगवाएं और अधिक से अधिक महिलाओं को टीका केंद्र पर लेकर पहुंचें। 🔼टीकाकरण दल में यथासंभव महिला कर्मी हो...

मधेपुरा। एडीएम उपेन्द्र कुमार ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज

Image
 🔼कोविड-19 का वैक्सीन लेने के बाद जिलेवासियों को दिया जागरूकता संदेश। 🔼अफवाहों से रहें दूर, वैक्सीनेशन के लिए आगे आए सभी लोग तभी कोविड-19 से मिलेगी स्थाई निजात । मधेपुरा।   कोविड-19 संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कटिबद्ध है और इसको लेकर जिले में पूरे जोर-शोर के साथ वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, ताकि समय पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सकें। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी टीकाकरण अभियान में जोर सोर से लगे हुए हैं । दरअसल, कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए एकमात्र सबसे बेहतर और आसान उपाय वैक्सीन ही है। शुक्रवार को सदर अस्पताल टीकाकरण केंद्र पर एडीएम उपेन्द्र कुमार ने कोविड का दूसरा डोज लिया। टीका लेने के बाद कहा कि कोविड-19 वायरस को जड़ से मिटाने के लिए पहले खुद वैक्सीन ली और अब वैक्सीन लेने के लिए दूसरों को भी प्रेरित कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि  वैक्सीन लेने के बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और किसी प्रकार की शारीरिक पीड़ा से उन्होंने इनकार किया। टीकाकरण मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विपिन कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्र...