मधेपुरा। उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिलापरिषद क्षेत्र की भावी प्रत्यासी डेजी ने रखी अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए मंत्री से मांग
मधेपुरा।
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आमजनों को हो रही समस्या के समाधान के लिए उदाकिशुनगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या -18 के भावी प्रत्यासी, खाड़ा की बेटी एवं पश्चिमी क्षेत्रों में शाहजादपुर की बहू ,समाजसेवी डेजी झा ने कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री आलोक रंजन से मिलकर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराकर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में इन्हें शामिल करने के बाद इस क्षेत्र के वासियों में काफी खुशी एवं अपेक्षा भी है। जिला मुख्यालय से काफी दूर रहने तथा कृषि पर ही निर्भर रहने के कारण खाड़ा,शाहजादपुर सहित इस क्षेत्र का समग्र विकास नही हो पाया है। इसी समस्याओं को लेकर डेजी ने माननीय मंत्री को आवेदन दी है। आवेदन में अनेक समस्याओं के साथ लिखा गया है कि नयानगर को पर्यटन स्थल में सामिल करने की बात वर्णित है।
🔼 मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत नयानगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर को पर्यटन क्षेत्र में सामिल की जाय--
मां भगवती दुर्गा मंदिर न केवल धार्मिक महत्व बल्कि ऐतिहासिक शांति व मनोकामना शक्तिपीठ के रूप में भी प्रसिद्ध है और इस क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है , यहां के इस प्रख्यात दुर्गा मंदिर के स्थापना के बारे में है कहा जाता है कि माता दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण राजा चंद्रगुप्त द्वितीय के शासन काल में हुआ था, यह भी कहना है कि राजा रामदेव द्वारा यहां दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
इस प्रसिद्ध ख्यातिप्राप्त मंदिर को पर्यटन विभाग द्वारा यदि पर्यटक स्थल में शामिल कर लिया जाता है तो इस क्षेत्र के दर्जनों पंचायत वासियों के लिए वरदान सिद्ध होगा जिससे की रोजगार के साथ-साथ समग्र विकास में मिल का पत्थर साबित होगा ।
🔼खाड़ा ,बुधामा,शहजादपुर, नयानगर, करौती ,लश्करी ,मुरली-चंदवा एवं गोपालपुर पंचायत में पुस्तकालय केंद्र बनाने हेतु--
🔼खाड़ा ,बुधामा,शहजादपुर नयानगर एवं करौती में पुस्तकालय केंद्र बनाने हेतु अनुरोध--
जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण अभी भी शिक्षा की दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा हुआ यह भाग है । गरीब और आम जनों के लिए पुस्तकें खरीदकर पढ़ना संभव नहीं हो पाता है। देश-देशांतर का भ्रमण करना तथा भिन्न-भिन्न देशों की नई-नई बातों को सीखना भी उनके लिए अत्यंत कठिन होता है। सर्वसाधारण के लिए ज्ञानोपार्जन का यदि कोई सबसे सरल और सुगम साधन है तो वह पुस्तकालय ही है । पुस्तकालय सभी के लिए उपयोगी होता है ,यदि पुस्तकालय का निर्माण हो जाता है तो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपनी-अपनी रुचि और प्रवृत्ति के अनुसार सभी वहाँ से पुस्तकें प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सकते हैं एवं सभी उससे लाभान्वित हो सकते हैं ।
🔼खाड़ा ,बुधामा,शहजादपुर, नयानगर, करौती ,लश्करी ,मुरली-चंदवा एवं गोपालपुर पंचायत में खेल का मैदान एवं स्टेडियम बनाने हेतुबनाने हेतु--
खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं ,खुशहाल व तंदरुस्त जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है। यदि पंचायत में खेल के लिए स्टेडियम बनाया जाता है तो ग्रामीण स्तर पर नए खिलाड़ी तैयार होगें एवं बहुत सी प्रतिभा ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर नाम करेंगे । खेल प्रतिभाएं तभी सामने आएंगी जब खेलने के लिए मैदान होंगे,इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई है।
🔼खाड़ा पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) निर्माण करने हेतु --
आवेदन में कहा गया है कि सिविल सर्जन मधेपुरा द्वारा पूर्व से स्वीकृत एवं भवन विहीन एपीएचसी के बारे में गलत प्रतिवेदित किया गया था कि जमीन उपलब्ध नही है । जब इस संदर्भ में लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद दायर कर जमीन का साक्ष्य उपलब्ध करवाया गया तो सिविल सर्जन द्वारा गलती स्वीकार करते हुए भवन निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का प्रतिवेदन दिया गया था । लेकिन अबतक किसी भी तरह की आवश्यक कार्यवाही नही की गई है।
आवेदन में अनुरोध किया गया है कि उपर्युक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आमजनों के हितार्थ ग्राम पंचायत खाड़ा में अतिरिक्त एपीएचसी भवन निर्माण हेतु अपने स्तर से आवश्यक निर्देश देने की भी मांग की गई है।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक