मधेपुरा। महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोविड 19 टीकाकरण का विशेष ध्यान

 🕳️ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के लिए कोविड 19 टीकाकरण का विशेष ध्यान।

🕳️ 60 वर्ष व उससे ऊपर की महिलाओं तथा 45-59 वर्ष आयुवर्ग की गंभीर रूप से बीमार महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण कार्य योजना।

🕳️ आशा एवं एएनएम् करेंगी पात्र महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित।

मधेपुरा ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ऊपर की महिलाओं को कोरोना का टीका दिया जायेगा। हालांकि यदि कोई बुजुर्ग पुरुष भी टीकाकरण के लिए आयें तो उन्हें लौटाया नहीं जाएगा। इस सम्बन्ध में राज्य स्वस्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिले के जिला पदाधिकारियों एवं सिविल सर्जन को शुक्रवार को पत्र जारी किया है । जिले के सिविल सर्जन डॉ. रामप्रीत रमण ने बतया कि सहरसा जिले के सभी कोविड-19 सत्र स्थलों पर पर महिलाओं के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे खुद टीका लगवाएं और अधिक से अधिक महिलाओं को टीका केंद्र पर लेकर पहुंचें।

🔼टीकाकरण दल में यथासंभव महिला कर्मी होंगी सम्मिलित, उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला कर्मियों को किया जायेगा पुरस्कृत--

सिविल सर्जन डॉ. रामप्रीत रमण ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पात्र महिलाओं का कोविड टीकाकरण की रिपोर्टिंग प्रति 2 घंटे पर ली जाएगी । इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिला स्तर पर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तर पर स्वस्थ्य प्रबंधकों व प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को दी गयी है । उन्होंने कहा कि राज्य स्वस्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार द्वारा जारी पत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को पुरस्कृत करने का निदेश दिया गया है ।

🔼पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीकाकरण के लिए तैयार होगी कार्य योजना--

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीकाकरण के लिए कार्य योजना तैयार की जाये । साथ ही प्रत्येक आशा एवं एएनएम् द्वारा अपने अपने आवंटित क्षेत्र से कम से कम एक पात्र महिला को कोविड -19 के टीकाकरण के लिए जरूर र प्रोत्साहित करें ।



बाल विकास परयोजना पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी अपने क्षेत्र की पात्र महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया है । इस कार्य में जीविका प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जायेगा |

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां