1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोविड-19 वैक्सीन
🔼किसी बीमारी से सम्बंधित प्रमाण पत्र दिखाने की नहीं होगी आवश्यकता।
🔼होली के एक दिन पूर्व तक जिले में 39817 लोगों ने लिया है पहला डोज, 6191 लोगों को लगायी जा चुकी है दूसरी डोज ।
🔼परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने 28 मार्च को ली थी जिले में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी।
सहरसा, 30 मार्च ।
अभी तक कोरोना वैक्सीन के लिए 45 साल से ऊपर किसी व्यक्ति के तयशुदा बीमारी से ग्रस्त होने पर उसे अपनी बीमारी का प्रमाण पत्र पेश करने के बाद ही कोविड-19 वैक्सीन दिया जा रहा था । लेकिन कोविड टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार के नए फैसले के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटा है | उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में पिछले 23 मार्च को फैसला हुआ था कि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, भले ही उसे कोई बीमारी नहीं हो। विदित हो कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिले में 16 जनवरी से शुरू हुई थी। तब सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। 1 मार्च से टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ तो 60 वर्ष से ऊपर के बजुर्गों को प्राथमिकता दी गई। साथ ही, 45 से 60 वर्ष के वैसे लोगों को भी टीका लगाए जाने का प्रावधान किया गया जो किसी-न-किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। सरकार ने ऐसे लोगों के लिए बीमारी का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य कर दिया था।
🔼केंद्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी समीक्षा बैठक, कोविड-19 टीकाकरण पर हुई थी चर्चा--
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की अध्यक्षता में जिले के अतिथगृह में कोरोना से सम्बन्धित विषय पर रविवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। यह समीक्षात्मक बैठक राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवम् युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन एवम् जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की उपस्थिति में की गई थी,जिसमें जिले के सिविल सर्जन चिकित्सा पदाधिकारियों एवम् अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। राज्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए जिले में रविवार तक हुए टीकाकरण के स्थिति की जानकारी ली थी एवं आगामी 1 अप्रैल से 45 वर्ष के आयु के ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सभी आएश्यक तैयारी का निर्देश भी दिया था |
🔼जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने दी थी कोविड -19 टीकाकरण के आंकड़ो की जानकारी --
रविवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने जिले में 16 जनवरी से अब तक आयोजित हुए टीकाकरण अभियान एवम् इससे जुड़े आंकड़ों की जानकारी दी थी । जिला पदाधिकारी ने जिले में 16 जनवरी से कुल 697 टीकाकरण सत्रों की जानकारी दी थी एवं बताया इन सत्रों में 7523 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके का प्रथम डोज तथा 5100 स्वास्थ्यकर्मियों को द्वितीय डोज दिया गया । उम्होने बताया इन दोनों डोज में क्रमशः 95 एवम् अन्य 67 प्रतिशत के लक्ष्यों की प्राप्ति हुई । वहीं 3018 फ्रंट लाइन कर्मियों को प्रथम डोज तथा 1091 को द्वितीय डोज दिया गया है, जिसमें क्रमशः 133 एवम् 36 प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति हुई है। आगे जिला पदाधिकारी ने बताया जिले में 40 से 59 आयुवर्ग के 2343 तथा 60 वर्ष आयु के ऊपर वाले 26933 बुजुर्गों का टीकाकरण हुआ है। कुल आंकड़ों की बात की जाए तो अबतक जिले में आयोजित 697 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 39817 लोगों को पहला तथा 6191 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। टीकाकरण के लिए जिले को अबतक कुल 5738 वायल वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।
🔼इन मानकों का करें पालन,कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर --
- मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
- अनावश्यक यात्रा से बचें।
- साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।
- यात्रा के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें और निश्चित रूप से मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें।
- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक