मधेपुरा। उदाकिशुनगंज पश्चिमी से आगामी चुनाव में जिला परिषद पद के लिए भाजपा ने किया अरविंद सिंह के नाम का चयन

 उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

बिहार प्रदेश भाजपा बिहार में जिला परिषद चुनाव में अपना समर्थित उम्मीदवार देगी। इसके लिए भाजपा द्वारा हर बूथ व शक्तिकेन्द्र से लेकर मंडल व जिला से इच्छुक जिला परिषद के सभी उम्मीदवारों की सूची प्रदेश को भेजा जाना है। मिली सुत्रों की जानकारी से  इसमें जिला परिषद क्षेत्र से सरल स्वभाव, जनता में पैठ रखनेवाले और क्षेत्रों में अपना प्रभाव रखनेवाले,समाजसेवी व जीतने वाले उम्मीदवार को प्रमुखता देते हुए इसकी चयनित उम्मीदवारों की सूची बनाकर आगे भेजा जाना है और इस सूची के अनुरुप ही आगामी चुनाव में भाजपा द्वारा उम्मीदवारी तय की जाएगी।



इसी परिपेक्ष्य में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल की बैठक उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अरविंद सिंह के नीजि आवास पर मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुद्धवार 17 मार्च 2021 को सम्पन्न हुई। बैठक में श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर एक स्वर में वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत गाकर बैठक प्रारंभ की। बैठक में विधानसभा समन्वयक के रुप में भाजपा नेता डा. रामनरेश सिंह ने भाजपा की विचारधारा एवं जिलापरिषद क्षेत्र में अपने जीतने वाले उम्मीदवारों का चयन कर उनके जीत के लिए बूथ स्तर तक जाकर क्षेत्रों में उनके पक्ष में प्रचार करने की बात को गंभीरता से लेने पर जोर दिया । इसके साथ ही भाजपा की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार के कार्यों की उपलब्धियों पर चर्चा एवं बिहार में एनडीए की सरकार की उपल्बियों पर भी प्रकाश डाला। भाजपा नेता प्रो.सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और केन्द्र सरकार की कार्ययोजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

https://youtu.be/MW1ky398dcc

बताते चलें कि इससे पहले मंडल भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी ने शोशल मीडिया द्वारा सूचना देकर उदाकिशुनगंज जिला परिषद पश्चिमी क्षेत्र के लिए अपना दलगत समर्थित उम्मीदवारों की सूची और इसके लिए इच्छुक कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारी देने हेतु अपनी इच्छा जाहिर करने वालों की सूची उपलब्ध करने हेतु कहा था। जिसके लिए मंडल में आम सहमति बनाने हेतु 17 मार्च को बैठक रखी गई। बैठक में मंडल उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र प्रभारी मंटू यादव ने कार्यकर्ताओं से जो जिला परिषद पद के लिए उम्मीदवारी देने के इच्छुक हों को उदाकिशुनगंज पश्चिमी क्षेत्र से अपनी-अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत करने को कहा।



जिसमें गणगण चौधरी ने प्रथम उम्मीदवारों के रुप में भाजपा के नेता अरविंद सिंह के नामों का प्रस्ताव रखा। इसके अलावे अन्य कोई भी प्रस्ताव सामने नहीं आया। अरविंद सिंह के आगामी चुनाव में उदाकिशुनगंज पश्चिमी क्षेत्र से भाजपा द्वारा एक मात्र प्रस्तावित जिला परिषद उम्मीदवार के रुप में उपस्थित कार्यकर्ताओं में सेवानिवृत्त शिक्षक सह भाजपा के खाड़ा के बूथ अध्यक्ष श्रीनंदन पासवान ने समर्थन किया। इसके पश्चात आइ.टी सेल मंडल संयोजक चंदन कुमार झा ने सभी उपस्थित सदस्यों से इस प्रस्ताव के समर्थन के रुप में हाथ उपर करने की मांग रखी। इसपर सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने हाथों को खड़े कर एक स्वर में अरविंद सिंह के लिए आगामी चुनाव में जिलापरिषद उदाकिशुनगंज पश्चिमी क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी। ततपश्चात इसे मंडल कार्यसमिति के प्रस्ताव में लेकर एक मात्र उम्मीदवार होने का निर्णय लेकर आगे भेजे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने की।
मंच का संचालन मंडल महामंत्री अजित कुमार सिंह ने किया।

उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल भाजपा ने तय किया जिलापरिषद पद के लिए उम्मीदवार

बैठक में भाजपा नेता मंटू यादव ने सभी शक्तिकेन्द्र पर बैठक की योजना के बारे में जानकारी ली। शोशल मीडिया के इस स्वर्णिम काल में आइटी सेल की अहम भूमिका की भी बखूबी विस्तारपूर्वक व्याख्यान किया।
समापन से पहले बूथ अध्यक्षों को उनके नाम और बूथ संख्या सहित नेमप्लेट के साथ भाजपा का झंडा भी वितरित किया गया।
मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की बूथ स्तर तक समर्थित उम्मीदवारों के लिए बैठक कर जिलापरिषद पद के उम्मीदवारों के लिए एकजूटता के साथ प्रचार-प्रसार करने और एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने तथा इसे जन-जन तक पहुंचाने हेतु भी कहा गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद सिंह,गणगण चौधरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जितेन्द्र प्रसाद सिंह, निवर्तमान भजयुमो जिलाध्यक्ष मंटू यादव,भाजपा आइटी सेल के मंडल संयोजक चंदन कुमार झा, मणिकांत सिंह,भोला मेहता,राजेश कुमार, प्रमोद मिश्र,रिकिया देवी,श्रीनंदन पासवान,शिवधर झा,मणिकान्त सिंह, भाजपा नेता सत्यनारायण साह,आदित्य कुमार झा,शंभुप्रसाद सिंह,अगरजीत साह,विभाष कुमार,शालिग्राम भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां