45 या उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति ले सकेंगे कोविड-19 का टीका - सिविल सर्जन

🔼कोविड- 19 के नियमों का पालन करते रहे ।

मधेपुरा, 30 मार्च। 

कोविड- 19 संक्रमण से बचाव के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रन्टलाईन वर्कर्स एवं 60 या इससे अधिक उम्र के लोगों को तथा 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को कोविड- 19 का टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन 1 अप्रैल  से 45 या उससे अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित टीकास्थलों पर कोविड- 19 का टीकाकरण किया जाना है।



🔼रोगों से ग्रसित होने की अनिवार्यता समाप्त--

सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा अब तक के टीकाकरण में 45 या उससे अधिक 59 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों पर गंभीर रोग से ग्रसित होने की अनिवार्यता अब समाप्त हो गई है, यानि वैसे सभी लोग जो 45 या उससे अधिक आयुवर्ग के हैं उनका कोविड- 19 टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए एक अप्रैल से कोविन 2.0 पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाते हुए इस दायरे में आने वाले सभी व्यक्ति अपन टीकाकरण करवा सकते हैं। 

🔼टीकाकरण के बाद भी कोविड- 19 के नियमों का पालन जरूरी--

सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड- 19 का टीका लेने के बाद भी नियमों का पालन करना जरूरी है। कोविड- 19 के वायरस अपनी क्षमताओं का विकास करने में सक्षम हैं इसलिए आगे आपकी प्रतिरोधक क्षमता के स्तर के अनुरूप वायरस भी अपनी क्षमता को बढ़ाते हुए आपको संक्रमित कर सकता है। इसलिए आवश्यक है कि कोविड- 19 का टीका लेने के बावजूद कोविड- 19 के नियमों का पालन करते रहें।

🔼मास्क को अनिवार्य समझें--

मास्क की अनिवार्यता पर जोर देते हुए सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा जब भी बाहर निकलें मास्क अवश्य पहनें। मास्क अब हर किसी के पास है फिर भी देखा जाता है कि अनजाने में ही सही लेकिन मास्क पहने नहीं पाये जाते हैं| जो आपको संक्रमित होने से बचा सकता है। इसलिए आवश्यक है कि अपनी सुरक्षा के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहनें।

🔼सामाजिक दूरी बेहद जरूरी--

सामाजिक दूरी की महत्ता अब बहुत सारे लोग समझने लगे हैं, बाजारों में भी लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए पाये जाते हैं । लेकिन संयमित नहीं रहने के कारण हमेशा सामाजिक दूरी बनाये रखना संभव नहीं हो पा रहा है। थोड़ा संयम रखें, सामाजिक दूरी अपने आप बनी रहेगी। ऐसे में याद रखें कि आप संक्रमण फैलाने वाले वायरस के पास जा रहे हैं।



🔼हाथों का ख्याल रखें--

सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कोविड- 19 के वायरस किसी भी सतह पर पाये जा सकते हैं। जिसे छूने मात्र से आप कोविड- 19 से संक्रमित हो सकते हैं। हाथ हमारे शरीर का सबसे अधिक क्रियाशील अंग है। इसलिए इसका खास ख्याल रखें। किसी सतह को छूने से बचें और इसे बार-बार सैनिटाइज करते रहें।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां