मधेपुरा। मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बीडियो ने की बैठक,वार्ड सदस्य और सचिव पर किया जाएगा सर्टिफिकेट केस

आलमनगर (मधेपुरा)।

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया पंचायत सचिव के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिवों को प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने बताया कि प्रखंड के 17 ऐसे वार्ड हैं जिसके सदस्य एवं सचिव को लगातार तीन बार नोटिस भेजने के बावजूद भी सात निश्चय योजना के तहत लिए गए योजना का राशि उठाव करने के बाद भी कार्य आरंभ नहीं किया गया। वैसे वार्ड सदस्य सचिव पर सर्टिफिकेट केश किया जा रहा है। कुल 17 वार्ड के 17 वार्ड सदस्य वार्ड सचिव पर सार्टिफिकेट केस होने जा रहा है। वहीं इसके अलावा भी प्रखंड के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां अब भी कार्य आरंभ नहीं हुआ है। उन लोगों को भी नोटिस किया जा रहा है। अगर तीन नोटिस के अंदर कार्य आरंभ करते हुए पूरा नहीं किया गया तो वैसे लोगों को भी चिन्हित कर बख्सा नहींं  जाएगा। वहीं इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज  अहमद ने बताया कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक टोले मोहल्ले में जागरूकता अभियान के तहत सभी को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने को लेकर जागरूक करना होगा। वहीं उन्होंने बताया कि वित्त योजना में संबंधित प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों को डोंगल के माध्यम से राशि का निकासी करना होगा। वही राशि के निकासी के 15 दिन के अंदर कार्य को भी पूर्ण करनी होगी। 



वहीं उन्होंने बताया कि सरकार के नियम के तहत वैसे पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इस बार चुनाव लड़ने के लिए नहीं दिया जाएगा जो अपने-अपने पंचायत का ओडीएफ नहीं कराएं हैं वह करवा लें । इसलिए सभी पंचायतों का ओडिएफ जरूरी है और इसे जितना जल्द हो सके करा लें अन्यथा नॉमिनेशन के समय आपको परेशानी होगी । वही इस दौरान बड़गांव पंचायत सचिव सुकुमार मंडल के द्वारा पंचायत एवं प्रखंड से लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से जनप्रतिनिधियों के द्वारा रोष व्यक्त किया गया। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने पंचायत सचिव पर बैठक एवं पंचायत से अनुपस्थित रहने को लेकर कार्रवाई करने की बात कही गई।



वहींं इस दौरान आलमनगर दक्षिणी पंचायत के मुखिया सुबोध ऋषिदेव, खापुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना ,इटहरी पंचायत के मुखिया सतीश कुमार, बसनवाड़ा पंचायत के मुखिया अंजनी सिंह, बिसपट्टी पंचायत के मुखिया सुनील साह,आलमनगर पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह ,कुंजौड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शर्मा ,बड़गांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रणविजय सिंह, रतवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हेमु कुमार, सिंहार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंटू,पंचायत सचिव दिनेश यादव ,गजेंद्र यादव, दीप नारायण यादव ,सुरेंद्र राम सहित कई लोग मौजूद थे ।

रिपोर्ट : कन्हैया महाराज की एक रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां