मधेपुरा। धूमधाम से मनाया गया मनाया गया बाबा साहब की 130 वीं जयन्ती
🔼गरीब शोषित विकास मंच - कोसी बिहार के संस्थापक राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में मनाया गया बाबा साहब की 130 वीं जयन्ती।
मधेपुरा।
गरीब शोषित विकास मंच - कोसी बिहार के संस्थापक राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में, ए जी एम पब्लिक स्कुल बिरैली बाजार मधेपुरा के प्रांगण में, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 130 वी जयंती समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि बी०एन०मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आतंरिक परिवाद समिति सदस्य बिट्टू कुमार ने बाबा साहब के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब के संघर्ष को याद किया, एवं बाबा साहब के आर्दशों पर चलते हुऐ बाबा साहब के संधर्ष को जन-जन तक पहूँचाने का संकल्प लिया। वहीं ए जी एम पब्लिक स्कूल के प्रर्चाय अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार, संजीत कुमार सहित सभी शिक्षकों ने बना साहब को फुल माला अपिर्त कर याद किए। मंच के संस्थापक राजकुमार मेहता ने कहा कि देश के असली भगवान बाबा साहब अम्बेडकर जी हैं। इन्ही के बदोलत एस सी, एस टी, एवं ओ बी सी समाज को देश के सभी इकाई में हिस्सेदारी प्राप्त हुआ है।
बाबा साहब के 130 वीं जन्म दिवस पर, ज्योतिवा फूले, सावित्री वाई फुले, रामास्वामी पेरियार एवं महत्मा बुद्ध सम्राट अशोक तथा सेख फतिमा को भी याद किया गया, सभी के तेलचित्र पर पुष्प-अर्पित किया गया। इस मौके पर केशव, जवाहर मेहता, नरेश शर्मा, अनमोल मेहता, सुदर्शन, देव कुमार, परसुराम, सुमन कुमार, विकास, राकेश, आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार मिश्रा।मधेपुरा।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक