निधन : सेवा निवृत्त शिक्षक सह ज्योतिषाचार्य पंडित सुधीर झा के निधन से शोक

🔴 मुखिया ध्रुव सहित सैंकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि । रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के ही नहीं अपितु श्रेत्र के जाने-माने विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित सह सेवानिवृत्त शिक्षक सुधीर झा के निधन से खाड़ा पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। पंडित श्री सुधीर झा विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसका इलाज पटना के श्री साईं हाॅस्पीटल में चल रहा था। करीब 86 वर्ष की उम्र में वो 25 फरवरी मंगलवार को दिन के करीब 2 बजे अपने निज आवास खाड़ा वार्ड नंबर-8 में अन्तिम सांस ली। (स्वजन) उनकी पत्नी दूर्गा देवी रो-रो बताती है कि "पंडित जी आब नय रहल यो हमर मांग सुन भय गैल।" बता दें कि स्व श्री झा ने दो पुत्र संतोष झा, संजय झा तथा एक पुत्री प्रेमा देवी के साथ पतोहु,पौत्र तथा पौत्री से भरा पुरा परिवार छोर इस दुनियां से चल बसे। इनका दाह संस्कार इनके पैतृक गांव खाड़ा में 25 फरवरी को ...