खाड़ा में मैया जागरण कार्यक्रम का नरेंद्र नारायण यादव ने फीता काट किया शुभारंभ और गम के साथ हुआ कलश विसर्जन
🔴 बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव का पाग,अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया गया स्वागत।
🔴 खाड़ा की नतिनि राजलक्ष्मी के बेहतर नृत्य प्रस्तुति पर बि.वि.स.उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने किया सम्मानित।
🔴 मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,एनजेए के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा, समाजसेवी रघुनंदन मिश्र व अन्य गणमान्यों द्वारा भी राजलक्ष्मी को किया गया सम्मानित व पुरस्कृत ।
🔴 मैया जागरण कार्यक्रम के दूसरे दिन दर्जनों स्कूली बच्चों को मंच से किया गया सम्मानित।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा में स्थापित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के सामने दो दिवसीय मैया जागरण का आयोजन किया गया। निरंजन कुमार झा की अध्यक्षता तथा वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में खाड़ा में दो दिवसीय मैया जागरण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के आयोजन में मंच संचालन गौतमानंद झा उर्फ पप्पू ने किया ।
🔴 बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव द्वारा फीता काट कर किया गया कार्यक्रम शुरू :-
मैया जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन नरेंद्र नारायण यादव ने मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच मुन्नी देवी,समाजसेवी रघुनंदन मिश्र, वरिष्ठ नेता त्रिभुवन मिश्र उर्फ जवाहर मिश्रा,एनजेए के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा,सुबोध चौधरी गणगण, मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार मुन्ना,सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव,चंदेश्वरी प्रसाद सिंह,शुशील सिंह,सुभाषचंद्र सिंह,बिनोद मंडल (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि),दिलीप मेहता,उमाकांत सिंह,पूर्व वार्ड सदस्य दुर्गेश कुमार मंडल,सनोज मंडल सहित अन्य की मौजूदगी में संयुक्त रुप से फीता काट कर किया।
बताते चलें कि खाड़ा में मां दक्षिणेश्वरी काली की पूजा आस्था और हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष किया जाता रहा है। इस वर्ष बीते गुरुवार को श्रद्धालुओं द्वारा काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
काली पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय भव्य मैया जागरण का आयोजन 1 व 2 नवंबर को रखा गया था। एक नवंबर यानि शुक्रवार की रात्रि को जहां मधुबनी से आए कलाकारों ने भक्ति गीत की प्रस्तुति दी वहीं दो नवंबर को मनोज राजा के टीम द्वारा देशभक्ति,भजन,छठ गीत, लोक गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत की गई ।
🔴 विधानसभा उपाध्यक्ष का स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्यों ने किया स्वागत :-
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव की मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चांद लग गया।कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मौके पर पधारे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव का वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच मुन्नी देवी,एनजेए के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा,समाज सेवी त्रिभुवन मिश्र,रघुनंदन मिश्र,उमाकांत सिंह,विनोद मंडल,सुभाषचंद्र सिंह व मेला कमिटी के अध्यक्ष निरंजन कुमार झा आदि ने बारी-बारी से उपाध्यक्ष व गणमान्य अतिथियों का माला,अंगवस्त्र व मिथिला का पाग पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ आए चंदेश्वरी सिंह, शुशील सिंह,बबलू यादव, ध्रुव कुमार झा ,अमर कुमार अमर ,दिलीप कुमार मेहता,सरपंच मुन्नी देवी,विजय कुमार मुन्ना,जवाहर मिश्रा, रघुनंदन मिश्र, उमाकांत सिंह,चंदन कुमार झा,विनोद मंडल, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह आदि का मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,मेला कमिटी के अध्यक्ष निरंजन कुमार झा ने बारी-बारी से पाग पहनाकर स्वागत किया। इधर विधायक सह उपाध्यक्ष ने पंचायत के दो बार रहे मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर का गर्मजोशी से पाग पहनाकर स्वागत किया।
🔴 मौके पर बोले विधायक सह उपाध्यक्ष:-
शुक्रवार रात्रि से आरंभ की गई दो दिवसीय मैया जागरण कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों को पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर, नयानगर सरपंच शुशील मंडल,राणा झा, राघवेन्द्र झा, शिवशंकर झा, पूर्व सरपंच ललित नारायण राम, पूर्व वार्ड सदस्य दुर्गेश मंडल,मिठन ऋषिदेव, ललित नारायण ठाकुर,सनोज मंडल,राजेश रंजन, पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा व अन्य सैकड़ों गणमान्यों की उपस्थिति में उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि धार्मिक आयोजन से लोगों को आपस में जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर माता शक्ति तथा नारी शक्ति के बारे में भी उन्होंने उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सभी को धार्मिक आयोजन में सहयोग प्रदान करना चाहिए।
उन्होंने मेला के आयोजन में मौके पर पधारे एस.आई जितेन्द्र ठाकुर,बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम से शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न हो चौकस रहने को भी निर्देशित किया।
🔴 मंच से समाजसेवी ध्रुव झा ने कहा :-
इधर शाहजादपुर निवासी युवा समाजसेवी ध्रुव कुमार झा ने मंच से अपने स्वागत भाषण में नरेंद्र नारायण यादव जी के कार्य और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब भी क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होता है विधायक सह उपाध्यक्ष निश्चित ही उसमें भाग लेते रहे हैं। ध्रुव ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु मेला कमिटी,काली पूजा समिति व खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी व गणमान्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैया जागरण हो या कोई भी अन्य धार्मिक कार्यक्रम मंत्री श्री नरेन्द्र नारायण यादव जी वहां ससमय उपस्थित रहते हैं और जनता के बीच होते हैं। इसलिए 30 वर्षों से आलमनगर विधानसभा में विधायक के साथ -साथ मंत्री, उपाध्यक्ष व अनेकों पद पर सुशोभित रहे हैं।
🔴 संपादक सह एनजेए के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा :-
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा,काली पूजा समिति के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र,वरिष्ठ नेता जवाहर मिश्रा उर्फ त्रिभुवन मिश्र ने दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के 2012 में स्थापना से लेकर 2024 तक के 12 वर्ष के सफर पर बारी-बारी से प्रकाश डाला। उन्होंने काली पूजा समिति के अध्यक्ष सह जमीन दाता रघुनंदन मिश्र के धर्म के प्रति आस्था की तारीफ की। उन्होंने रघुनंदन मिश्र के बारे में बताया कि श्री मिश्र जहां काली मंदिर को खाड़ा की पूरी जनता को समर्पित की है वहीं वरिष्ठ नेता त्रिभुवन मिश्र ने मंदिर में पूजा हर दिन विधिपूर्वक होते रहने की बात कही। उन्होंने मंदिर के आसपास साफ सफाई किए जाने की भी बातें कही। इसके साथ ही चंदन झा ने मंदिर निर्माण में जमीन दाता,सेवायत तथा मंदिर निर्माण समिति,काली पूजा समिति एवं मेला कमिटी के सदस्यों को मैया जागरण के सफल आयोजन पर विशेष चर्चा की। उन्होंने माननीय विधायक सह बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव के क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद और उनके सहयोग की भावना,सौम्य एवं सरल स्वभाव पर विशेष चर्चा की। श्री झा ने कहा कि मेला व मैया जागरण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जहां काली पूजा समिति के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र,उपाध्यक्ष वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,निरंजन कुमार झा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
🔴 सुबोध चौधरी ने कहा :-
नेता सुबोध चौधरी गणगण ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी कार्यकर्ता के तन मन से लगे होने तथा इनके कठीन परिश्रम को सराहा और सभी को धन्यवाद भी दिया।
🔴 राजलक्ष्मी के नृत्य से माहोल हुआ खुशनुमा:-
इधर कार्यक्रम की शुरुआत खाड़ा की नतिनी राजलक्ष्मी ने गणेश वंदना से की। उन्होंने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया और वातावरण को खुशनुमा कर दिया। ज्ञात हो कि खारा पंचायत के सरपंच मुन्नी देवी की नतिनी पंचगछिया की राजलक्ष्मी ने मुंगेर में अंतराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में घूमर नृत्य पर द्वितीय स्थान लाकर परचम लहराई थी। इनको मेला कमिटी के द्वारा आमंत्रित किया गया था।
🔴 राजलक्ष्मी को नरेन्द्र नारायण यादव ने शिल्ड देकर किया सम्मानित:-
खाड़ा काली मेला के भव्य मंच पर भक्ति तथा शास्त्रीय संगीत व नृत्य प्रस्तुत करने के बाद बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र नारायण यादव,मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच मुन्नी देवी,त्रिभुवन मिश्रा, सुबोध चौधरी गणगण,उमाकांत सिंह,सुभाषचंद्र सिंह,सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव,ध्रुव कुमार झा व समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा सहित नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा एवं काली मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष निरंजन कुमार झा द्वारा शिल्ड,मेडल व प्रोत्साहन राशि बारी -बारी से देकर राजलक्ष्मी को सम्मानित किया गया।
जिसमें नरेंद्र नारायण यादव, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर और चंदन कुमार झा ने जहां राजलक्ष्मी को बारी-बारी से शिल्ड देकर सम्मानित किया वहीं सरपंच मुन्नी देवी ने अंग वस्त्र तथा जवाहर मिश्रा, रघुनंदन मिश्र, उमाकांत सिंह,सुभाषचंद्र सिंह, चंदेश्वरी सिंह,रविन्द्र कुमार सिंह,बबलू यादव व ध्रुव कुमार झा,मंजय प्रसाद सिंह,विजय कुमार मुन्ना आदि ने मेडल देकर सम्मानित किया। सभी ने राजलक्ष्मी के नृत्य और उनकी कला की सराहना कर आगे बढ़ते रहने की बात कही।
🔴 कलाकार ने प्रस्तुत की विशिष्ट कार्यक्रम:-
मैया जागरण कार्यक्रम में पधारे "एम.एम.पी स्टार नाइट शो" मधुबनी के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम कर दर्शकों का हौसला बुलंद कर दिया। वहीं कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी भी पेश किया गया। कलाकारों ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,सेमा चकेबा,छठ,जटा-जटिन एवं अन्य गाना पर आधारित झांकी प्रस्तुत कर लोगों के मन को झकझोर दिया। वहीं गायक शारदा झा,मधु कुंवर,मुकेश मिश्रा एवं अन्य ने एक से बढ़कर एक गाना गाकर लोगों के मन को मोह लिया। खासकर शारदा झा ने अपने मुख से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
🔴 मुखिया,एस.आई व सीएचओ ने बच्चों को किया पुरस्कृत:-
दिनेश कुमार झा के नेतृत्व में खेल-कूद तथा अन्य गतिविधियों में परफॉर्म किए बच्चों को कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को मंच पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,रघुनंदन मिश्र,एस.आई जितेन्द्र ठाकुर,संपादक चंदन कुमार झा,नेता सुभाषचंद्र सिंह,शिक्षक विजय कुमार मुन्ना व बुधामा सीएचओ मो.शकील अख्तर सहित अन्य ने बारी-बारी से शिल्ड व मैडल देकर सम्मानित व पुरस्कृत किया।
🔴 पुलिस रही मुस्तैद:-
उदाकिशुनगंज थाना से मेला में नियुक्त एस.आई जितेन्द्र ठाकुर एवं बुधामा कैंप के प्रभारी जिउत राम अपने पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। जिस कारण मैया जागरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहोल में सम्पन्न हुआ।
🔴 कलश विसर्जन के साथ मेला का हुआ समापन:-
कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम गम के साथ नम आंखों से मैया के मंदिर में पुजित व स्थापित किया गया कलश का विसर्जन कर मेला का शांतिपूर्ण समापन किया और मैया के प्रसाद का वितरण किया।
लोगों ने मेला की सफलता का श्रेय मेला कमिटी के अध्यक्ष निरंजन कुमार झा, कोषाध्यक्ष गौतम गंभीर,सचिव राहुल कुमार झा,माधव कुमार झा,आदित्य कुमार लक्की,दिव्यांशु कश्यप,निर्मोद कुमार,गगन,मनीष कुमार झा,नंदन,आशीष,कौशल,केशव,शिवम्,मयंक,दीपक,मोनू,रोहित,पीयूष,रमेश, राजा,रोशन,विघ्नेश,रंगीला,सुमंत,जयन्त,अनुज,अजित एवं अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को दिया है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक