आरोप : आंगनबाड़ी केंद्र के प्रभार में धांधली,प्रभार के नाम पर घूस लेने का महिला पर्यवेक्षिका पर लगा आरोप

🔴 आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका पर लगा घूस लेकर प्रभार दिए जाने का आरोप।

🔴 सीडीपीओ ने कहा इस तरह के मामले में जांचोपरांत महिला पर्यवेक्षिका पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

🔴 मामले को लेकर पटना तक हुई शिकायत।

🔴 आईसीडीएस डीपीओ मधेपुरा ने नहीं उठाया फोन।

🔴 खाड़ा में कुल तीन वार्ड में अबतक नहीं है सेविका-सहायिका।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड में बाल विकास परियोजना कार्यालय में व्याप्त अनियमितता का चोली दामन का साथ चला आ रहा है। ऐसा "दैनिक आजतक" नहीं कह रहा है। यह इस कार्यालय के कर्मी और पदाधिकारी के कार्यशैली का लगातार अखबार और पोर्टल पर छप रही खबर से प्रतीत होता है। 

बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास हेतु पंचायत के हर वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की स्वीकृति दी गई। परंतु उदाकिशुनगंज परियोजना के विभिन्न पंचायतों में अबतक कई वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चयन नहीं हो सका है। कारण जो भी हो ?

पंचायत के लोग कह रहे हैं कि परियोजना कार्यालय और पदाधिकारी के रूखेपन के कारण अबतक बिहार सरकार के बाल विकास परियोजना का लाभ कई वार्ड में लाभुकों को नहीं मिल पाना इस ओर  चिन्हित कर रहा है। 

इसी कड़ी में बता दें कि उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में कुल तेरह वार्ड है। कुछ वर्ष पूर्व तक यहां 11 आंगनबाड़ी सेविका क्रमशः वार्ड नंबर-01,02,03,04,05,06,08,09, 10,12,13 में कार्यरत थी। कुछ वर्ष पूर्व वार्ड-08 की सेविका गुड़िया कुमारी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दी थी और वह केंद्र अबतक रिक्त है।

मिल रही जानकारी से खाड़ा पंचायत में रिक्त बचे दो वार्ड 07 और 11 का अबतक सेविका का चयन नहीं हो सका है। 

🔴 विवेक कुमार सिंह का सीधा आरोप :

शिनवाड़ा के विवेक कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि खाड़ा के शिनवाड़ा वार्ड-11 के कंप्यूटर में संचालित केन्द्र कोड-161 के संचालन हेतु महिला पर्यवेक्षिका द्वारा सीडीपीओ के नाम से मुझसे 20 से 25 हजार रूपए की मांग की गई थी। मुझसे मनमाफिक उगाही नहीं होने पर दूसरी सेविका को प्रभार दिया जा रहा है। विवेक ने सीडीपीओ को आवेदन देकर केन्द्र का प्रभार नजदीक की सेविका को दिए जाने की मांग 28 अक्टूबर 2024 को ही किया है परंतु विभागीय कार्रवाई शुन्य है। उन्होंने कहा कि हम इसकी शिकायत बड़े पदाधिकारियों तक किए हैं। इसी तरह का मामला खाड़ा के वार्ड-08 के प्रभार से संबंधित भी है। श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की शिकायत पर बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव ने सीडीपीओ से बात किया तो सीडीपीओ ने महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा इस कृत्य के लिए गुरुवार को कार्यवाई की बात कही है। 

जहां पूर्व सरपंच ललित नारायण राम,वार्ड सदस्य राजकिशोर राम ने वार्ड नंबर-07 पर सेविका-सहायिका के चयन हेतु बार-बार मैपिंग पंजी तैयार किए जाने के बाद चयन नहीं होना विभाग की लापरवाही बता रहें हैं वहीं वार्ड नंबर-08 के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ठाकुर तथा वार्ड -11 की सदस्या ममता देवी ने मांग किया है कि रिक्त वार्ड में सेविका का चयन जल्द की जाए। यदि प्रभार की बात हो तो नजदीक की सेविका को संचालन का भार दिया जाए।

पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी ने पंचायत में सभी रिक्त वार्ड-07,08 और 11 में सेविका-सहायिका का चयन जल्द करवाए जाने की मांग वरीय पदाधिकारी से की है। रिक्त केन्द्र के प्रभार के बारे में उन्होंने नजदीक की सेविका को प्रभार दिए जाने की भी बात कही है। जिससे केन्द्र संचालन सुचारू रूप से हो सके। मुखिया,सरपंच तथा वार्ड सदस्यों ने कहा कि जब वार्ड में सेविका का चयन वार्ड से ही किए जाने की प्रमुखता है तो प्रभार भी नजदीक की सेविका को दी जानी चाहिए।

मामले की सच्चाई और इसकी जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी आईसीडीएस मधेपुरा के डीपीओ से पत्रकार लेना चाहा तो फोन नहीं उठाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां