पैक्स चुनाव 2024 : रमाशंकर सिंह सहित 16 ने दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु भरा पर्चा,समर्थकों में खुशी

🔴 पैक्स अध्यक्ष पद तथा सदस्य पद पर चुनाव हेतु भरा जा रहा पर्चा।

🔴 पैक्स चुनाव में अध्यक्ष और सदस्य पद हेतु 21 नवंबर तक नामांकन किया जाएगा।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव के मद्देनजर नामांकन के दूसरे दिन रमाशंकर सिंह सहित 16 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। पैक्स के उम्मीदवारों के लिए 21 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने का तिथि निर्धारित है। बुद्धवार 20 नवंबर को नामांकन के दूसरे दिन पैक्स चुनाव को लेकर काफी सरगर्मियां रही।  

नामांकन प्रकिया के दूसरे दिन प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलज़ारी कुमार पंडित के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। 

मिल रही जानकारी से नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु शहजादपुर पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष रमाशंकर सिंह,रहटा फनहन से दो,जौतेली पैक्स से एक,पीपरा करौती पैक्स से एक,रामपुर खोरा पैक्स से तीन,किशुनगंज पैक्स से दो,बुधमा से चार,नयानगर से दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। सभी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी देखी गई। 


पर्चा दाखिल करने के बाद निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रमाशंकर सिंह ने कहा कि वो तीन बार से पैक्स अध्यक्ष पद पर आसीन रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने पंचायत के किसानों और तमाम जनता का शुक्रगुजार हैं और आगे भी यदि मौका मिला तो तन्मयता से उनकी सेवा करते रहेंगे। बाहर समर्थकों द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष रमाशंकर सिंह को फूल मालाओं और अबीर-गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया इसके साथ ही जीतेंगे भाई जीतेंगे के नारों से माहौल गुंजायमान किया गया।

खाड़ा तथा गोपालपुर पंचायत में वर्ष 2026 में चुनाव करवाए जाने की सूचना मिल रही है।

पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु नामांकन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी तरह चुस्त दुरुस्त देखी गई। 

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां