सुविधा : मुखिया ध्रुव ने गोविंद इन्टरप्राइजेज (पानी प्लांट) का फीता काट किया उद्घाटन
🔴 खाड़ा वार्ड नंबर-4 में गोविन्द पानी प्लांट का किया गया उद्घाटन।
🔴 विजय झा ने उद्घाटन के दिन जनता को पेयजल किया नि:शुल्क।
🔴 जल्द लगेगा पत्तल,कप, प्लेट और चप्पल बनाने का भी संयंत्र।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचायत खाड़ा वार्ड नंबर-4 में सोमवार को पानी प्लांट का मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। उद्घाटन के मौके पर मुखिया ने कहा कि पानी प्लांट लगने से खाड़ा सहित आस पास के क्षेत्र के लोगों को शुद्ध व निर्मल पेय जल काफी कम कीमत देकर उपयोग कर सकेंगे।
🔴 जल्द लगेगा दूसरा संयंत्र:-
वहीं वाटर प्लांट के संचालक श्री विजय झा ने कहा कि पानी प्लान्ट के बाद पत्तल,प्लेट,कप,ग्लास और चप्पल बनाने का भी जल्द प्लांट लगाने की योजना है। प्लांट के उद्घाटन के मौके पर पंडित बिनोद झा के द्वारा विधिवत पूजा पाठ करवा कर इस संयंत्र को स्थापित किया गया। श्री विजय ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हमने बेहतर पेयजल प्लांट को स्थापित करवाया है। उचित कीमत पर पानी का जार उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि यहां पेयजल के लिए टैंक भी भरने की सुविधा उपलब्ध हैं। भोज,शादी-विवाह,पार्टी व अन्य मौके पर क्षेत्र के लोग फिल्टर का पानी मंगवा सकते हैं। पानी को घर-घर तक पहुंचाने की भी व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक दिन उद्घाटन के दिन फिल्टर का पानी ग्रामीणों को फ्री ( नि:शुल्क) उपलब्ध है।
उद्घाटन के मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,पंडित विनोद झा,पियुष झा,मयंक,डॉ. राहुल,पिंकू ठाकुर,गोविन्द सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक