Posts

Showing posts from October, 2024

दीपावली विशेष: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मनाएं ईको-फ्रेंडली दीपावली :- संजय

Image
🔴 धुएं युक्त और ज्यादे आवाज वाले पटाखे छोड़ने से बचें और पर्यावरण को भी बचाएं। 🔴मिट्टी के दिये जलाएं, बरसात के मौसम में जन्मे छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े तथा मच्छरों की संख्या स्वत: कम होगी। दैनिक आजतक/मधेपुरा। प्रत्येक वर्ष दीपावली पर पटाखे, केमिकल युक्त चीजें, प्लास्टिक इत्यादि का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होता है। त्योहार के दौरान वायु और ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। पर्यावरण और सेहत को ध्यान में रखते हुए हमें प्रदूषण मुक्त दीपावली मनानी चाहिए। इस साल बिगड़ते पर्यावरण के मध्य हम पर्यावरण के अनुकूल या ईको फ्रेंडली दीपावली मनाने की ओर कदम बढ़ाएं और अपनी खुशियों को सार्थक करें।  उक्त बातें हिंदी एवं अंगिका के साहित्यकार सह अंग अंगिका महोत्सव के संयोजक संजय कुमार सुमन ने कही।उन्होंने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आमलोगों से ईको-फ्रेंडली दीपावली मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि  बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमें पूजा करने के लिए ईको-फ्रेंडली मूर्तियों का ही प्रयोग करना चाहिए। तेज धमाके और अत्यधिक धुएं वाले पटाखों का इस्तेमाल न करें इससे ध्वनि ...

दीपावली विशेष : धनतेरस पर खरीददारों की भीड़ से बाजार में रौनक

Image
🔴 दीपावली से पहले धनतेरस पर बाजारों में रौनक। 🔴 बाजार में दीप,दीये, गणेश-लक्ष्मी की मिट्टी की प्रतिमा एवं कपड़े आदि की खरीदारी से बाजार में सरगर्मी बढ़ी। पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खाड़ा व आसपास के इलाके के बाजारों में धनतेरस,छोटी दीपावली एवं दीपावली को लेकर सुबह से ही बाजार के दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। धनतेरस के लिए दुकानों में मिट्टी के खिलौने, दीये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और सजावट के सामान की बिक्री के लिए दुकानें तैयार देखी गई। खाड़ा में दिपावली को लेकर  मंगलवार को धनतेरस पर ज्यादातर मिट्टी के खिलोने,दीया,गणेश व लक्ष्मी जी की मूर्ति, झाड़ू की दुकान लगाया गया। शाम में दुकान पर लोग धनतेरस की खरीदारी बड़ी उत्साह के साथ की।  वहीं धनतेरस को लेकर उदाकिशुनगंज बाजार,बैंक चौक,मेन मार्केट क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के दुकाने सज-धज कर तैयार देखी गई। इस मौके पर बाजार में बंपर खरीदारी का अनुमान है। ग्रामीण इलाके के नयानगर एवं खाड़ा बाजार एवं आदि जगहों पर सुबह से ही खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही थी।  सोने चांदी के ज्वेलरी से लेकर घर...

श्रीराम कथा : सुखासनी में सात दिवसीय श्री राम कथा का होगा भव्य आयोजन, तैयारी जोरों पर

Image
🔴 राम कथा का आयोजन 4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक होगा। 🔴 व्यास राधेकृपा साक्षी दीदी जी (श्री धाम बृंदावन) के द्वारा भक्तों को श्रवण करने को मिलेगा श्री राम कथा। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार /उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के ग्राम सुखासनी ( जिला-मधेपुरा) एवं काशनगर पंचायत के सुखासिनी,बराही ( जिला-सहरसा) के आम नागरिकों के सर्वसम्मति से श्री श्री 108 श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है।  आयोजन की निर्धारित तिथि 4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक बताया जा रहा है। ग्रामवासियों के द्वारा बताया जा रहा है कि श्री धाम बृंदावन बुन्देल खण्ड से व्यास राधेकृपा साक्षी दीदी जी के मुखारबिंद से श्री राम कथा व प्रवचन श्रवण करने को मिलेगा। इस आयोजन को लेकर जहां लोगों में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों द्वारा इस सप्त दिवसीय श्री राम कथा को सफल बनाने हेतु रात दिन एक कर तैयारी में जुटे हुए हैं।  ग्रामीणों से पत्रकार के बातचीत के दौरान बताया गया कि श्री राम कथा के इस अवसर पर प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक आचार्य द्वारा पाठ एवं दोपहर 3 बजे से रात्रि के 8 बजे तक भजन एवं प्रवचन सु...

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

Image
🔴 मैया जागरण में मधुबनी व सहरसा के कलाकार प्रस्तुत करेंगे अपनी कला और कौशल।  🔴 मैया जागरण 1 और 2 नवंबर को दक्षिणेश्वरी काली मंदिर खाड़ा के सामने आयोजित होगी। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में दो दिवसीय काली पूजा को लेकर युवा जोशो-खरोश के साथ 15 दिनों से तैयारी में जुटे हैं। विगत कुछ वर्षों से काली पूजा के अवसर पर मैया जागरण बंद रहने के पश्चात इस वर्ष (2024) हो रहे आयोजन को सुनकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।  इधर मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर  कमिटी एवं मेला कमिटी के अध्यक्ष एवं  सदस्य  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रात-दिन एक कर कार्य में जुटे हैं।  ज्ञात हो कि खाड़ा चौक से नयानगर जाने वाली मुख्य मार्ग में राजकीय बुनियादी विद्यालय,खाड़ा से पहले मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर अवस्थित है।  🔴खाड़ा के समाजसेवी रघुनंदन मिश्र है भू-दाता: बताया जा रहा है कि मां काली मंदिर के लिए वर्ष 2012 में समाजसेवी रघुनंदन मिश्र द्वारा सवा सात धुर जमीन दान में दी गई थी। जिसका सेवायत उनके बड़े भाई कांग्रेस न...

एनजेए स्थापना दिवस : संघ में अनुशासन आवश्यक,संगठित होकर ही पत्रकार लड़ सकता है अपनी लड़ाई : सी.के.झा

Image
🔴 नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस समारोह। 🔴 संयुक्त रूप से केक काटकर मुंगेर में मनाया गया सातवां स्थापना दिवस। 🔴 मंचासीन अतिथियों का पत्रकारों ने किया बुके,अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत। दैनिक आजतक डेस्क । संगठन इसलिए जरूरी है क्योंकि हम सभी एकजूट होकर हमारे उपर अनर्गल प्रहार,अनावश्यक छींटाकशी, अनावश्यक प्रताड़ना,किसी भी स्वतंत्र  आवाज को दबाने का प्रयास किया जाना,गलत आरोप,बेवजह किसी को तंग करना आदि-आदि का एक स्वर व एक बैनर के नीचे विरोध करना और अपनी सही बातों को जनता-प्रशासन के आगे प्रस्तुत करने हेतू एक दूसरे का साथ दें। बताते चलें कि पत्रकारों की खंडित टोलियों को एकजूट करने और उनके साथ हो रहे जनता-प्रशासन द्वारा भेदभावपूर्ण रवैए के खिलाफ पत्रकारों द्वारा मिलकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन 22 अक्टूबर 2017  को राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया था। इस समय ही बिहार प्रदेश अध्यक्ष का कमान अबोध ठाकुर को भी मिला था।  इसी संदर्भ में मुंगेर में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एनजेए) का सातवां स्थापना दिवस समारोह म...

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

Image
🔴 मंटून झा की द्वितीय पुत्री है प्रीति। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। जीवन में अगर शिखर की चोटी तक पहुंचना है, तो एक लक्ष्य बनाओ,और उसके प्रति अपना उत्साह और लग्न के साथ हासिल करने में लग जाओ। इस तरह की बातें खाड़ा से एक ट्रेक्टर गैरेज के संचालक के द्वारा बच्चों को दिलवाई जा रही शिक्षा और  आगे बढ़ रहे बच्चे की बच्चों के लिए शिक्षाप्रद कहानी है। यह हकीकत उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-6 की है। सोनवर्षा में ट्रेक्टर गैरेज संचालक मनोज कुमार झा उर्फ मंटून झा की बेटी प्रीति कुमारी उम्र करीब 24 वर्ष ने यूजीसी की नेट की परीक्षा 2024 में सफलता हासिल कर बता दी है कि कोई कार्य कठीन नहीं है केवल हिम्मत होना चाहिए।  ज्ञात हो कि गरीब परिवार के पंडित घराने में जन्मे खाड़ा निवासी स्व.उदयकान्त झा की पौत्री एवं मनोज कुमार झा उर्फ मंटून झा की द्वितीय पुत्री प्रीति ने यूजीसी की नेट परीक्षा पास कर परिवार व खाड़ा ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र का नाम रौशन की है। 🔴 हकीकत कहती है प्रीति : प्रीति बताती है कि उनके पिता मंटून झा  सोनवर्षा में रहकर वर्षों से ट्रेक्टर गैरेज वर्क...

पति के दीर्घायु के लिए महिलाएं रखती है करवा चौथ व्रत,व्रत कल

Image
🔴 करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं कल रखेगी निर्जला व्रत। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। करवा चौथ का व्रत पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाता है। 2024 में यह व्रत 20 अक्टूबर रविवार को  चंद्रोदय के समय शाम 7 बजकर 40 मिनट पर है।  रविवार के सुबह से सौभाग्यवती स्त्रियां व्रत प्रारंभ करेंगी।  खाड़ा के विद्वत सेवानिवृत्त प्रो.पंडित मोहनानंद झा बताते हैं कि इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ती हैं। पति की दीर्घायु एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए सौभाग्यवती स्त्रियां कार्तिक कृष्ण चतुर्थी रविवार 20 अक्टूबर को करक चतुर्थी यानी करवा चौथ का व्रत करेंगी।  पंडित श्री झा ने कहा कि इस दिन की मां गौरी संग भालचंद्र गणेशजी की अर्चना की एक कथा प्रचलित है। इस दिन मां गौरी संग भालचंद्र गणेशजी पूजा कर  चंद्रोदय के समय चंद्रदर्शन कर निर्जला व्रत संपन्न करेंगी। पंडित मोहनानंद झा  कहते हैं कि करवाचौथ में भी संकष्टी गणेश चतुर्थी की तरह दिनभर उपवास रखकर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के उपरांत ही भोजन करने का विधा...

जलमीनार में कई दिनों से लटक रहा ताला,पेयजल को तरस रहे लोग

Image
🔴 दस दिनों से पेयजल की आपूर्ति है बाधित। 🔴 ग्रामीण के द्वारा ऑपरेटर की बताई जा रही है लापरवाही। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार /उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र के खारा पंचायत अंतर्गत सुखासनी वार्ड नंबर-12 में नल जल योजना से बनी जलमीनार से स्टेपलाइजर चोरी होने से पिछले 10 दिनों से पेयजल की आपूर्ति जहां ठप है वहीं ऑपरेटर संजीत कुमार मेहता ने अभी तक थाने में आवेदन  नहीं दिया है ।  पत्रकार से बातचीत के दौरान ऑपरेटर संजीत कुमार मेहता ने कहा कि थाना में आवेदन देने गए थे। लेकिन वहां पुलिस अवर निरक्षक के द्वारा आवेदन पढ़ने के बाद उस स्टेपलाइजर की बिल स्लिप भी संलग्न कर आवेदन देने को कहा। जिससे चोरी की स्टेपलाइजर अगर मिले तो उस बिल स्लिप में अंकित प्रमाण से पहचान हो पाए। ऑपरेटर के द्वारा जलमीनार के  ठेकेदार को फोन कर स्टेपलाइजर की बिल स्लिप की  मांग करने पर नीतीश कुमार द्वारा चार साल पुराना बिल  स्लिप नहीं मिलने की बातें बता रहा है।  ऑपरेटर प्राथमिकी दर्ज नहीं होने का मुख्य कारण बिल स्लिप और ठेकेदार की लापरवाही बता रहा है। जिस वजह से अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की ग...

खाड़ा के सुखासनी नहर पुल दुर्घटना को दे रही है आमंत्रण,लोगों ने की निर्माण की मांग

Image
🔴 पुल की रेलिंग टूटने से गाड़ियां पुल के नीचे कई बार नहर में गिर चुकी है। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। आलमनगर माली चौक मुख्य मार्ग में खाड़ा पंचायत के सुखासनी नहर पुल का स्थिति बदतर है।  जबकि यह नहर पर बने पुल मधेपुरा जिला एवं सीमावर्ती जिला सहरसा व खगड़िया को जोड़ने वाली मुख्य नहर का पुल का रेलिंग कई वर्षों से टूट कर झूल रहा है। मिल रही जानकारी से पुल के दोनों ओर की रेलिंग टूट कर लटक गई है। जिस कारण आने-जाने वाले वाहन के लिये हमेशा खतरा बना रहता है। ज्ञात हो कि इस आलमनगर-माली पथ पर सुखासिनी नहर पर बने पुल आवागमन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इस पुल से कई जिले सीधे तौर पर जुड़े हैं। ऐसे में पुल की यह दुर्दशा विकास की वर्तमान परिभाषा पर सोचने को मजबूर कर देती है। इस नहर पर बने छोटी पुल से होकर आलमनगर-मधेपुरा-पूर्णियां-भागलपुर ही नहीं अपितु सहरसा-महेशखूंट-खगड़िया-पटना तक के लिए दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियां रात-दिन चलती है। ऐसे में इस अति महत्वपूर्ण पुल की टूटी हुई रेलिंग लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहीं से भी बेहतर नहीं कही जा सकती ।  कई बार इस टूटी हुई पुल के निर...

मुंगेर में आयोजित नृत्य कार्यक्रम के ग्रान्ड फिनाले में राजलक्ष्मी ने दूसरा स्थान पाकर खाड़ा को गौरवान्वित की,मिल रही बधाई

Image
🔴 राजलक्ष्मी खाड़ा की नतिनी है। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत की नतिनी राजलक्ष्मी ने मटका घुमड़ नृत्य कार्यक्रम मुंगेर में दूसरे स्थान पाकर खाड़ा एवं पंचगछिया ही नहीं बल्कि मधेपुरा जिला एवं सहरसा जिला का नाम रौशन की है। बताते चलें कि राजलक्ष्मी खाड़ा पंचायत की सरपंच मुन्नी देवी व मंजय प्रसाद सिंह की इकलौती बेटी रूपा की प्रथम पुत्री है। इनके पिता नवीन कुमार सिंह सहरसा कोर्ट में एडवोकेट क्लर्क हैं जो पंचगछिया वार्ड नंबर-10,जिला-सहरसा के  रहने वाले है। राजलक्ष्मी सर्वनारायण रामकुमार सिंह महाविद्यालय की बीए पार्ट-2 की छात्रा है।  महाविद्यालय में 21 सितंबर को आयोजित जिला स्तरीय संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम में सर्वप्रथम शामिल हुई थी। जिसमें भरतनाट्यम नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आई थी। इसके पश्चात मुंगेर जिले के कल्याणपुर (दुर्गा मंदिर के पास) में यूथ क्लब द्वारा आयोजित 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त की। जो होम्योपैथिक डॉ.दिनेश चंद्र दुबे द्वारा आयोजित किया गया था।  इस कार्यक...

प्रशासन के सक्रियता से शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा का हुआ विसर्जन

Image
🔴 शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न। 🔴 कलश यात्रा के साथ मां दुर्गे का किया गया विसर्जन। 🔴 लोगों ने उदाकिशुनगंज प्रशासन को दिया धन्यवाद। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत नयानगर,शाहजादपुर,बुधामा और खाड़ा पंचायत स्थित मां भगवती मंदिर में दस दिनों से शारदीय नवरात्र बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मां भगवती के प्रांगण में दस दिनों तक पूजा-अर्चना के साथ राम कथा का आयोजन भी किया गया।  इस दौरान मां भगवती के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील बना रहा। वहीं 13 अक्टूबर दिन शनिवार को मां भगवती के कलश को गाजे बाजे के साथ भक्तजनों ने नम आंखों से विसर्जित किया। इस कलश विसर्जन यात्रा के मौके पर मां का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई।  कलश विसर्जन यात्रा के दौरान उदाकिशुनगंज के एस.आई जितेंद्र ठाकुर एवं बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम अपने दल बल के साथ विसर्जन करवाए जाने हेतु मुस्तैद दिखे। कलश विसर्जन के बाद श्रद्धालु आप रूपी नयानगर भगवती, शाहजादपुर,बुधामा,खाड़ा बाजार और खाड़ा चौक पर स्थापित मां भगवती का दर्श...

बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग के लिए श्रद्धालुओं ने की भूमि पूजन

Image
🔴 खाड़ा पंचायत के सुखासनी में सत्संग मंदिर के आगे होने जा रहा है अधिवेशन। 🔴 स्थानीय लोगों ने दिया सहयोग का आश्वासन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र के खारा पंचायत अंतर्गत मेन रोड सुखासनी में सत्संग मंदिर के आगे 9 और 10 नवंबर को होने वाली बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग अधिवेशन की तैयारी जोर- शोर से चल रही है। इसी क्रम में खाड़ा पंचायत के सुवासिनी में रविवार 13 अक्टूबर 2024 को समय करीब 12 बजे दिन में सत्संग कार्यक्रम स्थल पर भूमिपूजन किया गया। साथ ही सत्संग स्थल पर सत्संग धर्म  ध्वजा गाड़कर पूजा अर्चना की गई। इस समय श्रद्धालुओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में श्री सतगुरु महाराज की जय और धार्मिक नारे से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। भूमि पूजन में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रुप में संत श्री ज्ञानी बाबा ने कहा कि सत्संग बड़े भाग्य से मनुष्य को मिलता है। सत्संग से मनुष्य के पाप टल जाते है।  संतमत सत्संग के दूत संत श्री सतीश बाबा और संत श्री अग्वानंद जी महाराज ने कहा कि आयोजन की सफलता के लिए ग्रामवासी सहित बाहर के सत्संग प्रेमि में काफी दिलचस्पी दिख...

बुधामा में आयोजित मैया जागरण कार्यक्रम का मंत्री नीरज सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ,भजन का लोगों ने लिया भरपूर आनंद

Image
🔴 औरंगाबाद से आई प्रसिद्ध गायिका डिंपल भूमि ने कार्यक्रम में भजन की एक से एक दी प्रस्तुति। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत बुधामा पंचायत के गोठ बस्ती बुधामा में अवस्थित मां दुर्गा मंदिर के बगल में मैया जागरण का भव्य आयोजन किया गया। "मैया जागरण" दुर्गा पूजा समिति की ओर से शुक्रवार दिनांक -11 अक्टूबर को आयोजित की गई । जहां  कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.मुकेश कुमार सिंह ने की वहीं मंच संचालन अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के सेवा निवृत्त प्रोफेसर सह ग्रामीण कला मंच बुधामा के डायरेक्टर अमरनाथ झा उर्फ लाल बाबू ने किया। 🔴विशिष्ट अतिथि (बिहार सरकार के मंत्री) का किया गया सम्मान: कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले प्रो.श्री झा,विशेष रूप से आमंत्रित बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इनके साथ मंच पर पधारे लोजपा (आर) के वरिष्ठ नेता चंदन सिंह,खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,खाड़ा सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बुधामा के पूर्व सरपंच मुकेश ...

सुखासिनी के जलमीनार में लगे स्टेपलाइजर की चोरी

Image
🔴 खाड़ा पंचायत के सुखासिनी वार्ड-12 में संचालित जलमिनार से स्टेपलाइजर की हुई चोरी।  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खारा पंचायत स्थित सुखासनी वार्ड नंबर 12 में  हर घर नल का जल योजना से बनी जलमीनार में लगा स्टेपलाइजर (स्टार्टर) की  चोरी कर ली गई। इसके बाद से  पेयजल आपूर्ति बंद हो गया है। चोरी की घटना सोमवार की रात्रि का  बताया  जा रहा है।  पंप ऑपरेटर संजीत कुमार मेहता ने बताया की हर रोज की तरह रात्रि के 09:00 बजे जलमीनार का गेट में ताला बंद करके सोने गए इधर देर रात्रि में चोर ने ताला तोड़कर कटर से तार को काट कर स्टेपलाइजर की चोरी  कर ली। इधर इस  परिपेक्ष में कनीय अभियंता अली राजा ने कहा पंप ऑपरेटर को थाने में आवेदन देकर प्रथिमिकी दर्ज करवाना चाहिए।   बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम ने बताया कि अबतक चोरी का आवेदन अप्राप्त है। आवेदन प्राप्त होते ही जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सख्त , दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी लगा रहे गस्ती

Image
🔼 विधि व्यवस्था में खलल डाली तो कानूनी कार्रवाई तय : थानाध्यक्ष विनोद कुमार। 🔼 दुर्गा पूजा मेला समिति सहित श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण  पूजा-अर्चना करने की सलाह। 🔼 दुर्गा मंदिर में अलग-अलग मजिस्ट्रेट नियुक्त। 🔼 प्रशासन और पदाधिकारी द्वारा पूजा और मैया जागरण के साथ ही इसकी विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाए जाने हेतु मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है। दुर्गा पूजा में पुजा-अर्चना और मैया जागरण आयोजन हेतु चुस्त-दुरूस्त एवं चाकचौबंद विधि व्यवस्था को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस बल,पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी सहित रिजर्व दंडाधिकारी को प्रतिन्युक्ति किया गया है।  यह व्यवस्था पूजा स्थलों पर तथा आसपास के क्षेत्रों में की गई है। नियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पूजा व मेला के दौरान श्रद्धालुओं तथा लोगों की सुविधाएं और असामाजिक तत्वों पर नजर के साथ-साथ  तमाम छोटे-बड़े गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखेंगे। सौहार्दपूर्ण वातावरण ...

बुधामा में मैया जागरण को लेकर तैयारी जोरों पर, उद्घाटन को पहुंचेंगे मंत्री नीरज सिंह

Image
🔴 मैया जागरण में बुधामा आएगी गायिका डिम्पल भूमि। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में   नवरात्र में पूजा अर्चना एवं नवमी के पूजा के साथ-साथ मैया जागरण की तैयारी जोड़ों पर है। इसी कड़ी में बुधामा पंचायत में दुर्गा पूजा (शारदीय नवरात्र) के अवसर पर मैया जागरण की तैयारी जोरों पर है।  आयोजन कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा जागरण समिति की ओर से नवमी की रात्रि में प्रसिद्ध गायिका डिंपल भूमि के द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह उद्घाटन करेंगे।  कार्यक्रम को लेकर आयोजन कमिटी के सदस्य नीरज झा,संजीत कुमार सिंह, उमेश मंडल, सचिव अवधेश मंडल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र कन्हैया, पूर्व मुखिया रितेश कुमार सिंह (रितु),अधिवक्ता आदित्यनाथ झा,नवकान्त झा, सुबोध चौधरी (गणगण),संजय राम,महेश मंडल,सीताराम सिंह,गोपी मुखिया,अमिताभ मंडल,संजेश सिंह सहित सभी कार्यकर्ता और ग्रामीण पूरे मनोयोग से तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर बड़े ...

दैनिक जागरण पंचायत क्लब का खाड़ा में हुआ गठन,चंदन झा बने अध्यक्ष

Image
🔴 दैनिक जागरण पंचायत क्लब गठन में उपाध्यक्ष राजेश रंजन (सोना) तो सचिव बने संतोष भारती।  रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।  दैनिक अखबार "दैनिक जागरण" ने बिहार के सभी जिले के प्रत्येक पंचायत में "जागरण क्लब" का गठन करना सुनिश्चित किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में उदाकिशुनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में "जागरण क्लब" का गठन जारी है।  इसी कड़ी में खाड़ा पंचायत में दैनिक जागरण के "जागरण क्लब" के गठन  हेतु मंगलवार को पूर्व मुखिया के आवास पर बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता खाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह ने किया।  🔴 नयानगर जागरण प्रतिनिधि बोले : बैठक में मौजूद दैनिक जागरण के नयानगर प्रतिनिधि संजीव कुमार कश्यप ने क्लब गठन के उद्देश्य और इनके कार्य पर विशेष प्रकाश डाला। श्री कश्यप ने कहा कि यह क्लब पंचायत की समस्याओं को अखबार के माध्यम से जनता और पदाधिकारियों के सामने रखने का काम करेगा। इसके साथ ही समस्या के समाधान को लेकर ठोस प्रयास किए जाएंगे। क्लब खाड़ा पंचायत की आवाज बनेगी।  🔴 नव चयनित सदस्य: क्लब की बैठक में सर्वसम्मति से चंदन...

बुधामा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान,बाइक चालकों में मचा हड़कंप

Image
🔴 बिना उचित कागजात व हेलमेट लेकर नहीं चलने वाले को मिली कड़ी हिदायत। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पुलिस कैंप के सामने पुलिस - प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।  बताते चलें कि बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में नाबालिग चालकों और बिना हेलमेट बाइक चालकों और बिना कागजात चल रहे बाइकरों के बीच हड़कंप मच गया। यह सघन वाहन चेकिंग अभियान बुधामा पुलिस-प्रशासन द्वारा 7 अक्टूबर दिन सोमवार को करीब दो बजे दिन में बुधामा कैंप के सामने चलाया गया।  वाहन चेकिंग पुलिस कैंप प्रभारी के नेतृत्व में बी एमपी 12 बटालियन के जवानों के सहयोग से खासकर दो पहिया वाहनों की जांच कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधिकारी द्वारा दिया गया। मोटर बाइक की कागजात, डिक्की,डीएल एवं हेलमेट सहित अन्य कागजातों की जांच करते हुए कैंप प्रभारी द्वारा उन्हें उचित सलाह भी दी गई। वाहन जांच अभियान बुधामा ओपी के समीप एवं क्षेत्र के हाई स्कूल मोड़ के पास तथा अन्य जगहों पर भी लगाई गई।  ओपी अध्य...

गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत में आयोजित की गई आम सभा एवं विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई जयंती

Image
🔴 मनरेगा भवन खाड़ा में आयोजित की गई आम सभा। 🔴 शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाए कौशल। 🔴 राजकीय बुनियादी विद्यालय सहित तीन विद्यालयों में एक नवनिर्मित कमरे का मुखिया ने किया फीता काटकर उद्घाटन। रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क । उदाकिशुनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।   🔴 खाड़ा सहित अन्य पंचायतों में जयंती पर आयोजित की गई आम सभा:- जयंती के मौके पर खाड़ा पंचायत के मनरेगा भवन बरहकोल तथा नयानगर के पंचायत भवन, शाहजादपुर के पंचायत सरकार भवन तथा बुधामा के पंचायत भवन में अपर सचिव पंचायती राज विभाग एवम प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के आलोक में वित्तीय वर्ष 2025 - 26 के ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने हेतु आम सभा आयोजित की गई।  इसी कड़ी में खाड़ा पंचायत के बरहकोल में अवस्थित मनरेगा भवन में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। मौके पर ग्राम सभा में उपस्थित सैंकड़ों लोगों को मुखिय...

विभिन्न दूर्गा मंदिर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

Image
 🔴 नयानगर,बुधामा,खाड़ा और सिंगारपुर में की गई शांति समिति की बैठक आयोजित। 🔴 पंचायत के विभिन्न दुर्गा मंदिर स्तर पर शांति समिति की बैठक हेतु थानाध्यक्ष के कार्य की सराहना की। रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क। तीन अक्टूबर गुरुवार से आरंभ हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर बुधवार 2 अक्टूबर को उदाकिशुनगंज प्रखंड के विभिन्न भगवती मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना क्षेत्र में दूर्गापूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन बिल्कुल सक्रिय हैं। इसी कड़ी में नयानगर,खाड़ा,बुधामा एवं सिंगारपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शांति समिति की बैठक थाना उदाकिशुनगंज के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने स्वयं आयोजन कमिटी के अध्यक्ष सहित सदस्यों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए।  इस शांति समिति के बैठक में उदाकिशुनगंज के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह,दरोगा जितेंद्र ठाकुर सहित बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जीउत राम सहित कई अधिकारियों ने भाग लेते हुए बैठक में उपस्थित सभी लोगों से पर्व को लेकर सहयोग करने की अपील की। इ...