Posts

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण जरुरी ही नहीं अतिमहत्वपूर्ण भी : ध्रुव (मुखिया)

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पंचायत के लिए महत्वपूर्ण कार्ययोजना है। इससे पंचायत के सभी विभागों के कार्य अथवा सेवा पंचायत की जनता को एक छत के नीचे मिल सकेगा। ये बातें मुखिया ध्रुव ने कही।  उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु वर्षों से की जा रही थी। वर्तमान में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अंचल अमीन व पदाधिकारी के जांचोपरांत ही कार्य शुरू किया गया है। जहां पंचायत सरकार भवन का भवन बनना है वह पंचायत के सभी जनता के हितों में है। यहां पूर्व से पंचायत का नवनिर्मित कचरा भवन संचालित है और यहीं सड़क के बगल में ही बिहार सरकार की जमीन भी उपलब्ध है। ये बातें मुखिया ने पत्रकार के प्रश्न के जबाव में कहा। पत्रकार ने पंचायत के कुछ लोगों द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु क्षेत्र को नक्सल प्रभावित,बाढ़ का पानी जमा होना आदि से संबंधित आवेदन के आधार पर प्रश्न किया तो उन्होंने इसके जबाव में कहा कि वर्तमान में जो पंचायत सरकार भवन हेतु जमीन चिह्नित किया गया है वह अनाबाद बिहार सर...

मधेपुरा। मुखिया ध्रुव द्वारा बरामद की गई 29 पाउच देशी शराब प्रशासन को कराया गया सुपूर्द

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के कचरा भवन के नजदीक बहियार से मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा 29 पाउच देशी शराब बरामद कर प्रशासन को सुपूर्द किया गया। मालूम हो कि मंगलवार दिन के 2 बजे से 5 बजे शाम तक मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने ग्रामीणों युवाओं के साथ मिलकर बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे शराबबंदी कार्यक्रम में सहयोग हेतु खेतों में सघन छापेमारी सह धर-पकड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर और ग्रामीण जनता ने कचरा भवन के नजदीक मकई के खेत से 29 पाउच देशी शराब को बरामद कर प्रशासन के हवाले किया। मुखिया ध्रुव ने बताया कि देशी शराब कारोबारी को रंगे हाथों पकड़ने के कार्य में वार्ड सदस्य व ग्रामीण युवाओं ने भरपूर मदद की। गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ महिला और पुरुष द्वारा खेतों में बराबर देशी शराब लाकर पियक्कड़ों को पिलाने के कार्य के साथ-साथ बेचनेवाले कारोबारी को सप्लाई करने का भी कार्य धरल्ले से किया जा रहा है। इसी को लेकर हमलोग दिन के लगभग 2 बजे से मकई के खेत में छिपकर बैठे थे। जब कु...

मधेपुरा। बुधामा ओपी प्रशासन व शराब कारोबारियों के विरोध में खाड़ा में मुखिया ध्रुव ने निकाला विरोध मार्च

Image
▶️ खाड़ा से चलकर  बुधामा ओपी के सामने लगाया प्रशासन हाय-हाय का नारा। ▶️ शराब कारोबारियों, पियक्कड़ों व स्थानीय  प्रशासन होश में आओ का भी लगा नारा। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत की जनता के साथ मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने सोमवार 20 फरवरी को सुबह के 9 बजे शराब कारोबारियों, पियक्कड़ों  व प्रशासन के मिलीभगत के विरोध में खाड़ा में विरोध मार्च  निकाला।  शराब माफियाओं और प्रशासन के गठजोड़ के विरोध में जनता के साथ मुखिया ने अपने आवास से पूरे खाड़ा गांव व बाजार होते हुए निकले विरोध मार्च में शराब कारोबारी होश में आओ,शराब पीनेवाले होश में आओ, पुलिस प्रशासन हाय-हाय की नारा लगाते हुए ओपी बुधामा से पुन: निज  आवास पर अन्त किया।  "मुखिया श्री ठाकुर ने कहा यह तो सिर्फ ट्रेलर है  पिक्चर अभी बाकी है।" यदि बुधामा ओपी प्रभारी सहित पुलिस बल की अतिशीघ्र स्थानांतरण नहीं की जाती है तो खाड़ा की जनता एक सप्ताह के अंदर उग्र आंदोलन करने को तैयार है।  ▶️  विरोध मार्च का विडियो देखने हेतु नी...

मधेपुरा। मुख्यमंत्री जी, बिहार में ये कैसी शराबबंदी ? उठ रही पुलिस पर उंगलियां,लग रही मिली भगत कर शराब बिक्री का आरोप

Image
▶️ खाड़ा की जनता पंचायत में शराब कारोबार को लेकर आक्रोशित,बुधामा ओपी पुलिस पर मिलीभगत कर शराब बिक्री कराने का लगा रहे  आरोप। ▶️  मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने जनता की लगातार शिकायत पर की थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग। ▶️ पूरे ओपी पुलिस के स्थानांतरण करने की उठ रही मांग। गुड्डु कुमार ठाकुर/ खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा ओपी अध्यक्ष सहित पुलिस बल को शराब कारोबारियों से मिलकर क्षेत्रों में खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव ने लगाया बिक्री कराने का आरोप,उठाए पूरे ओपी पुलिस की स्थानांतरण की मांग।   आज बिहार में पूर्णतः शराबबंदी लागू है। फिर भी आए दिन समाचार पत्र तथा विभिन्न माध्यमों से  खबर मिल रही है कि शराब माफियाओं का कारोबार तथा देशी शराब की भट्ठियां और वहां से जब्त शराब प्रशासन द्वारा नष्ट की जा रही है।  इसी परिप्रेक्ष्य में माफियाओं से मिलीभगत कर क्षेत्रों में शराब बिक्री किये जाने को लेकर खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने थानाध्यक्ष उदाकिशनगंज को आवेदन प्रेषित कर ओपी बुधामा से सभी पुलिस की स्थानांतरण करने की मांग क...

मधेपुरा। महाशिवरात्रि पर निकाली गई बाबा भोलेनाथ की भव्य झांकी

Image
🔴 भूत-प्रेत के साथ बाबा भोलेनाथ और मैया पार्वती की निकली बारात। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।  उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, भक्ति और आस्था के साथ मनाया गया । शनिवार की अहले सुबह से खाड़ा सहित इस क्षेत्र में शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुट गई। हर-हर महादेव,बम-बम भोले की गूंज ने पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया।  महाशिवरात्रि पर खाड़ा बाजार के शिव मंदिर से धूमधाम से बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई। बारात के रुप में निकली झांकी में शिव के रूप में अभिषेक तो पार्वती के रुप में अभय ने अपनी कला से भक्तों का मन मोह लिया। भूत-प्रेत का वेश धारण किए युवक आकर्षण का केंद्र बना रहा। बाबा भोलेनाथ की भजन की धुन पर बारातियों ने जमकर तांडव किया।  इस शिव विवाह के निकले झांकी के मौके का सुशील अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सोनू अग्रवाल,बद्री केसरी, कन्हैया केसरी, मुकेश केशरी,शंकर केशरी,गोपाल केसरी,पिंटू केसरी, राजकिशोर साह,मनोज साह,संजय पोद्दार,विकास केसरी, सुमन केसरी, राजकिशोर राम,पायलट झा,साजन कुमार,मटर राम,अनोज मंडल सहित सैकड़ों भक्त गवाह बन...

मधेपुरा। अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकड़ाया, एक सवार की मौके पर मौत,चालक की हालत गंभीर

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के बरहकोल मोड़ पर गुरुवार 16 फरवरी को दिन के करीब 11:00 बजे भीषण सड़क हादसा हुई। सडक हादसा में जहां बीआर-43टी-1472 बाइक पर सवार तेतर ऋषिदेव की मौके पर मौत हो गई वहीं चालक लालू गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।  जानकारी मिल रही है कि बाइक पर सवार दो बाइक फाइनेंस कंपनी के कर्मी लालू की गाड़ी का तीन किस्त गिर जाने के कारण इसके गाड़ी को खींचने हेतु पीछा कर रहा था। जिसके पीछा करने से ही इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से  टकरा गयी और दोनों सड़क से नीचे गड्ढे में बाइक के साथ गिर गया। एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे चालक की हालात गंभीर है।  55 वर्षीय तेतर ऋषिदेव आलमनगर थाना क्षेत्र के खंतर बासा वार्ड-01 तथा घायल चालक 28 वर्षीय लालू यादव भी आलमनगर थाना क्षेत्र के खंतर बासा वार्ड-01 का ही मृतक का पड़ोसी बताया जा रहा है।  सूचना मिलते ही बुधामा ओपी पुलिस बल द्वारा घायल को जहां इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया वहीं सड़क हादसे में मौके से...

सहरसा । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक

Image
🔴 स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों पर विन्दुवार की गयी चर्चा। 🔴 सराहनीय कार्य के लिए आशा एवं एएनएम को मिला सम्मान। 🔴 जिलाधिकारी के लगातार बेहतर दिशा-निर्देश का परिणाम है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों मे हो रही बढोतरी। डेस्क दैनिक आजतक / सहरसा । जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जवाहर विकास भवन के सभागार में किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, एसीएमओ डा. रविन्द्र मोहन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, सदर अस्पताल अधीक्षक डा. एस. के. विश्वास, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी दीपक कुमार दिवाकर, अस्पताल प्रबंधक सिम्पी कुमारी, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक, सहयोगी संस्था यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, सैयद मजहरूल हसन, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, यूएनडीपी के मो. मुमता...

मधेपुरा। आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने अपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

Image
धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / मधेपुरा । बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति पटना के आह्वान पर सेविका एवं सहायिकाओं ने अपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में उदाकिशुनगंज प्रखंड अध्यक्ष कुमारी प्रमिला कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें अपने 16 सूत्री मांगों में सबसे अहम मुद्दा अन्य राज्यों के तर्ज पर सेविका - सहायिका के मानदेय को दुगुनी करने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते रहे।  उन्होंने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका को मनरेगा मजदूरों से भी कम मानदेय देकर ठगने का काम कर रही है। सरकार अगर सेविका -सहायिका के मानदेय को अन्य राज्यों के तर्ज पर दुगुनी नहीं करती है तो राज्य के सभी सेविका -सहायिका चरणबद्ध आंदोलन करेगी। सरकार सेविकाओं से टीकाकरण, प्लस पोलियो, चिकित्सा लाभ मुहैया कराना, स्वास्थ बीमा, जनगणना कार्य, विधवा पेंशन, चुनाव कार्य, कन्या सुरक्षा योजना, जन्म - मृत्यु दर, सर्वेक्षण कार्य, सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने का कार्य, सभी योजनाओं को घर - घर तक पहुंचाने आदि कार्य कराने पर मजबुर करती है। अगर...

मधेपुरा। भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक में बूथ पर जोर,लोकसभा व विधानसभा चुनावी रणनीति पर चर्चा

Image
गुड्डु कुमार ठाकुर/ उदाकिशुनगंज। आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल  कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक आज गुरूवार 9 फरवरी को 11 बजे से शुरू की गई। इस बैठक में राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति और बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनाए जाने तथा संगठन की मजबूती  पर विशेष चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने की। बैठक में 20 से ज्यादे वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। मंडल अध्यक्ष ने बूथ कमिटी एवं पन्ना प्रमुख बनाए जाने हेतु बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शक्ति केन्द्र प्रभारी को वोटर लिस्ट के साथ-साथ बूथ कमिटी निर्माण हेतु एक फार्मेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे 21 फरवरी तक हर हाल में तैयार करना है। जिससे भाजपा बूथ स्तर से लेकर विधानसभा और लोकसभा तथा राज्य व देश  तक शसक्त होने में कामयाब होंगे। विधानसभा संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि भाजपा  "सेवा, संगठन, और समर्पण (सेवा, संगठन और समर्पण)" की भावना के साथ देश में आगे बढ़ रही है। भाजपा की दूसरी बातों में-"विश्व ...

सहरसा। फाइलेरिया जागरूकता रथ को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने किया रवाना

Image
▶️ पांच रथ जिले के तीन प्रखंंडो में फैलाएंगे  जागरूकता। ▶️ 10 फरवरी से एमडीए अभियान की होगी शुरूआत। ▶️ जिले में कुल फाइलेरिया के 1702 मरीज है । ▶️ जिले के तीन प्रखंड में 7 लाख 86 हजार 908 लोगों को दवा खिलाई जाएगी। दैनिक आजतक डेस्क / सहरसा। सहरसा जिले में 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए कार्यक्रम में जागरूकता फैलाने को लेकर गुरुवार को पांच जागरूकता रथ को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाई। यह रथ स्वास्थ्य विभाग की  तरफ से चलाई जा रही है तथा सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर मुफ्त दवा खिलायी जाएगी । लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर स्वयं और अपने परिवार को फाइलेरिया से सुरक्षित करना चाहिए। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार काफी संवेदनशील है। इसी क्रम में यह जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। यह जिले के तीन प्रखंड सलखुआ,सौरबाजार  तथा सिमरी बख्तियारपुर जाएगी तथा लोगों को जागरूक करेगी। इन तीन प्रखंड में ...

सहरसा। महज 8 वर्ष में सड़क बना दोबारा लेकिन जलजमाव की समस्या का नहीं हुआ समाधान, ग्रामीणों में आक्रोश

Image
रजनीकांत ठाकुर /सोनवर्षा राज/उदाकिशुनगंज। सहरसा जिले के सोनबरसा प्रखंड के सरौनी  पंचायत के गौआरी गांव के वार्ड संख्या एक एवं दो में बरसात के समय में मुख्य सड़क (जो कि बसनही गांव से चलकर प्रखंड सोनबरसा को जाती है) पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। समाधान सूखे में हो सकता है। अगर अधिकारी  जल निकासी की ओर ध्यान दे तो हम लोगों की भारी समस्या का निदान हो जाएगा। वहीं ग्रामीण संतोष कुमार झा, बबलू झा, विजय पाठक, सुशील पाठक, बौआ पाठक, टीपू मिश्रा, विनोद मिश्र,पवन मिश्र, भगवान झा, रघु झा, वार्ड सदस्य कन्हैया झा, पंच नीतू देवी, धीरज, नीरज सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां दशहरा के बाद पूर्णिमा में मिथिला का पर्व कोजगरा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। जहां दर्जनों देवी देवता के पूजा पंडाल में मूर्तियां बनती है। जहां 2 दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है और समाज पर आधारित नाटक का आयोजन भी होता है। जहां बूढ़े बच्चे कलाकार गांव के ग्रामीण एवं बाहर के कलाकार भाग लेते हैं। देखने के लिए आस-पड़ोस के पूरे प्रखंड वासियों आते हैं जहां प्रशासन की भी थोड़ी बहुत व्यवस्था बनी रहती ...

सहरसा। हर रविवार लगता है धाम, बाबा जड़ी बूटियों से टूटे हुए हड्डी व अन्य बीमारी का करते हैं इलाज

Image
▶️ बाबा के द्वारा टूटी हुई हड्डी सहित अन्य बीमारी का मुफ्त में किया जाता है इलाज,लगता है धाम।  रजनीकांत ठाकुर उदाकिशुनगंज / सोनवर्षा राज। सहरसा जिले के सोनबरसा प्रखंड के बैठ मुसहरी पंचायत के तारारही वार्ड संख्या दो में बाबा राम सोरेन के द्वारा हर रविवार को धाम लगाया जाता है।  उन्होंने बताया कि 35 वर्षों से जड़ी-बूटी के द्वारा टूटे हुए हड्डी को धीरे धीरे जोड़ा जाता है। जानकारी अनुसार तारारही गांव के राम सौरेन के द्वारा सैकड़ों लोगों के पैर की हड्डी व हाथ की टूटी  हड्डी ,फलेरिया, मानसिक रोग से ग्रसित डॉक्टर से थक हार कर आते हैं और यहां इलाज मुफ्त में  कराते हैं। बाबा राम सोरेन ने पत्रकारों को बातचीत में बताया कि धाम पर आइए मेरा दावा है कि निराश नहीं लौटने दूंगा । आप समय दीजिए मैं इलाज जड़ी-बूटी से करूंगा और निशुल्क करूंगा। बाबा ने यह भी बताया कि यहां फलेरिया रोगी सहित अन्य को भी मुफ्त में जड़ी-बूटी का दवाई दिया जाता है। जिसको सेवन करने से लगभग 2 सप्ताह से 4 सप्ताह में उनका फलेरिया एवं मानसिक बीमारी ठीक हो सकता है। बता दें कि यहां दूर दूर दराज से गांव से प्रत्येक रविवा...

मधेपुरा।दो अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले,भेजा गया जेल

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के नयानगर और शहजादपुर नहर पुल के नजदीक मोबाइल छीन कर भाग रहे दो अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। नयानगर निवासी गौतम कुमार थाना में आवेदन देकर कहा है कि मैं अपने चचेरे भाई के साथ शहजादपुर से नयानगर साइकिल से जा रहा था कि इतने में नहर पुल के नजदीक बाइक पर सवार तीन अपराधी हथियार के बल पर साइकिल रोककर रेडमी का मोबाइल छीन लिया।  विरोध करने पर मारपीट भी किया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और एक अपराधी भागने में सफल रहा। अपराधियों का एक  बाइक भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है । बुधामा ओपी प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि हिरासत में लिया गया अपराधी बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार निवासी सुबोध भगत का पुत्र विलास कुमार व ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के अमोना निवासी सुधाकर कुमार बताया है।  फरार अपराधी बलैठा निवासी का नाम बंटी कुमार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि दोनों को हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मधेपुरा। रक्तदान - महादान व जीवनदान है : कुमारी विनीता भारती

Image
▶️ तीन यूनिट रक्तदान करवाकर कुमारी विनीता भारती ने बचाई जच्चे-बच्चे की जान। धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / मधेपुरा ।  कुमारी विनीता की कोशिश ने दो जिंदगी बचा ली। इनके प्रयास से तीन युवाओं ने रक्तदान कर एक जच्चा-बच्चा की जान बचाकर दूसरों को जिंदगी बचाने हेतु रक्तदान करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाल उत्प्रेरित किया। कुमारी विनीता भारती ने बताई कि जैसे ही मुझे पता चला कि मिशन अस्पताल में हमारे नगर के एक बहन संगीता कुमारी जिसे प्रसव होने के लिए ऑपरेशन करवाना पड़ेगा और उसे पाँच यूनिट रक्त की आवश्यकता है तो हम तुरंत रक्तवीर की खोज शुरू की और रक्तवीर कुंदन कुमार, अंशु व भवेश ने रक्तदान करने को तैयार हुए और उसके बाद हम तीन यूनिट रक्तदान करवा कर बहन को रक्त उपलब्ध करवाई और उसके बाद ऑपरेशन हो सका।  उन्होंने बताया कि रक्तदान - महादान है और इससे बड़ी कोई जीवनदान हो ही नहीं सकता। आज हमारे तीनों रक्तवीर ने जो साहसिक कदम उठाया है इसके लिए हम तीनों आदमी का दिल से धन्यवाद करती हूँ। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को हर तीन से छः माह पर जरूर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि हमलोगों ने ठाना ...

मधेपुरा। सरकारी विद्यालय के समय में सभी निजी कोचिंग बंद रखने हेतु मुखिया ध्रुव ने जारी की संचालक को सूचना

Image
 गुड्डु कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश 592 दिनांक 27/07/2022  के मद्देनजर पंचायत के सभी कोचिंग संचालक को विद्यालय के समय में कोचिंग में पठन-पाठन बंद रखने तथा बच्चे को विद्यालय भेजने हेतु सहयोग प्रदान करने की  आग्रह की है।   यह सूचना मुखिया ने अपने पंचायत कार्यालय के पत्रांक- के.एच/013 दिनांक-04/02/2023 के द्वारा पंचायत के सभी कोचिंग संचालक के पास भेजकर पत्र रिसिव करवाई है। पत्र द्वारा सभी कोचिंग संचालक को  सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक कोचिंग में पठन-पाठन बंद रखने तथा बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करने का आग्रह भी किया गया है। उदाकिशुनगंज प्रखंड का खाड़ा पंचायत एक मात्र ऐसा पंचायत है जिसमें मुखिया ने विद्यालय में छात्रों अथवा विद्याथिर्यों का शत-प्रतिशत उपस्थिति हो इसलिए ऐसा ठोस कदम उठाया है। बतादें कि "दैनिक आजतक" जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा के आदेश को 31 जूलाई 2022 को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बावजूद खाड़ा पंचायत में कोच...

पटना। भाजपा में शामिल हुए जाप नेता रजनीश तिवारी

Image
दैनिक आजतक / पटना।  जन अधिकार पार्टी के चर्चित सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रजनीश तिवारी अपनें सैक‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ङों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।  रजनीश तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के नीतियों एवं कार्य योजनाओं के प्रति आस्था जताते हुए पाटलिपुत्र के लोकप्रिय सांसद रामकृपाल, यादव,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष  विधान पार्षद निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक राम जन्म शर्मा, पूर्व विधायिका उषा विद्यार्थी, भाजपा पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष आशुतोष कुमार, भाजपा पाटलिपुत्र लोकसभा प्रभारी रत्नेश कुशवाहा ,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व बिक्रम विधानसभा प्रत्याशी अतुल कुमार के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।  पालीगंज के पूर्णिमा उत्सव हॉल में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा के उपस्थित सभी नेताओं ने रजनीश तिवारी एवं उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि रजनीश तिवारी के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। रजनीश तिवारी लगातार जमीनी स्तर पर गरीब, दबे - कुचले, शोषित,वंचित समाज के अधिकार के लिए लड़ते रहे है।      भाजपा में ...

मधेपुरा। खाड़ा के किसान कैली देवी को कृषि विभाग द्वारा प्रदान की गई राइपर कम बाइन्डर मशीन

Image
गुड्डु कुमार ठाकुर/ खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में अनुसूचित जाति के कृषक कैली देवी को कृषि कार्य में सहयोग हेतु सरकार द्वारा अनुदानित दर पर "राइपर कम बाइन्डर" (थ्री व्हीलर) मशीन प्रदान की गई। यह मशीन कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यांत्रिकीकरण योजना के अंतर्गत खाड़ा वार्ड नं.-1, बौकाडीह की महिला किसान कैली देवी पति प्रकाश ऋषिदेव को अनुदान पर  प्रदान की गई है।   उक्त बातें किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने मौके पर कही। उन्होंने ये भी कहा कि यह उपलब्धि केवल प्रखंड उदाकिशुनगंज के खाड़ा पंचायत को ही मिली है। यह "राइपर बाइंडर" मशीन शेखर एंड कंपनी, मुरलीगंज के द्वारा प्रदान की गई है। जिसमें कृषक को एक लाख 75 हजार अनुदान के रुप में प्राप्त हुआ है। श्री पाठक ने बताया कि कैली देवी 29.12.2022 को इसके लिए आवेदन की थी जिसका स्वीकृति का आदेश 16.01.2023 को विभाग से प्राप्त हुआ और  04.02.2022 को कृषक को एजेंसी द्वारा मशीन प्राप्त हुआ है। पाठक ने कहा कि अनुसुचित जाति के इच्छुक किसान इसका लाभ ले सकते हैं। उदाकिशुनगंज प्रखंड में केवल खाड़ा पंचायत...

मधेपुरा। मधेपुरा की धरती पर बिहार के भविष्य तेजस्वी जी का होगा जोरदार स्वागत : कुमारी विनीता भारती

Image
धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / मधेपुरा। युवा समाजसेवी राजद नेत्री सह पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी कुमारी विनीता भारती ने शनिवार को मधेपुरा नगर परिषद व मधेपुरा विधानसभा सभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव - टोला- मुहल्ले में जाकर सघन जनसंपर्क व बैठक कर लोगों को शृद्धाजंलि सभा में आने का निमंत्रण दी।  कुमारी विनीता भारती ने बताया कि आगामी 6 फरवरी को मधेपुरा के बी एन मंडल स्टेडियम में दिन के 11 बजे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव एक विशाल श्रद्धांजलि सभा में पहुँचकर महान समाजवादी नेता मधेपुरा के पूर्व संसद स्वर्गीय शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होनें बताया कि श्रद्धांजलि सभा में लाखों-लाखों की संख्या में पहुँचकर मधेपुरा नगर परिषद व मधेपुरा विधानसभा की जनता शरद यादव जी को नमन व याद करेंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए लागतार कई दिनों से में नगर व जिले में बैठक व जनसंपर्क कर रही हूँ।  इस सभा में हमारे नगर के व मधेपुरा विधानसभा से हजारों - हजारों की संख्या में छात्र युवा, किसान पहुँचेंगे। और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व शिक्षा...

मधेपुरा। मुरलीगंज में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक खत्म, सांगठनिक बिषयों पर हुई खास चर्चा

Image
धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / मधेपुरा। बिहार में बीजेपी ने आगामी लोकसभा ही नहीं बल्कि विधानसभा के चुनाव को लेकर भी   तैयारी शुरू कर दी है। जिला कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने की।  बैठक में मंच पर उपस्थित सभी आमंत्रित अतिथियों तथा बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बहनों ने तिलक लगाकर एवं सभी अतिथियों का जिला के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र,बुके तथा रामायण प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया। बैठक शुरू होने से पूर्व डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।  ▶️ विडियो को देखने हेतु नीचे दिए गए दैनिक आजतक यूट्यूब चैनल के लिंक पर क्लिक करें : https://youtu.be/28gOf2JUmRs इसके साथ ही   वंदेमातरम के साथ बैठक आरंभ हुई। मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में 10 बजे सुबह शुरू हुई बीजेपी जिला कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक रविवार यानी 05 फरवरी की शाम 3 बजे खत्म हुई। ▶️ सभी भाजपा कार्यकर्ता शोशल मीडिया पर दिखाएं अपनी एक्टिविटी : बैठक में आइटी सेल के जिला संयोजक अभ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-20 में बैठक की गई आयोजित

Image
धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 20 में रविवार को पूर्व सूचना के आधार पर वार्ड पार्षद सदस्या साक्षी कुमारी के अध्यक्षता में निज निवास पर बैठक आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की आम जन समस्या जैसे आधारित मुद्दों पर बात की गई।  बैठक में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। साथ ही साथ मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम आनंद ने कहा कि वार्ड के विकास में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को अपने वार्ड  के हर घर में पहुंचाएंगे। शिक्षा को लेकर छात्रों की उपस्थिति ज्यादा करने के लिए लोगों को जागरूक होने की भी अपील की। बैठक में मौजूद पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र यादव ने एक सड़क के निर्माण को लेकर अपना सुझाव दिया। साथ ही पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक दीप नारायण यादव  ने भी अपना सुझाव रखा। वहीं वार्ड पार्षद सदस्या साक्षी कुमारी ने समस्या के निवारण का भरोसा दिया।  मौके पर राजद नेता महेंद्र प्रसाद यादव, महेश्वर महतो, शोभा कांत यादव, अयूब अंसारी, मोहन चौधरी, सफीक मंसूरी, नट्टू ऋषिदेव, शंभू ऋषिदेव, रतन महतो, मोहम्मद मिस्टर आलम, आल...

हाजीपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा हाजीपुर पहुंचने पर की गई पुष्पांजलि

Image
▶️ मधेपुरा जाने के क्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा हाजीपुर पहुंचा।  ▶️ कलश यात्रा में शरद यादव अमर रहें,मंडल मसीहा अमर रहें नारे गुंजायमान हो रही थी।                                            डॉ० संजय विजित्वर / हाजीपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री,स्वर्गीय शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा मधेपुरा जाने के क्रम में हाजीपुर के रामाशीष चौक पहुंची।  इस मौके पर महुआ के विधायक डॉ० मुकेश रौशन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में राजद के नेता तथा कार्यकर्तागण उपस्थित होकर शरद यादव अमर रहें, मंडल मसीहा अमर रहें के नारे लगा रहे थे । पटना से अस्थि कलश यात्रा आने की प्रतीक्षा में जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय राजद के नेतागण तथा कार्यकर्तागण ग्यारह बजे दिन से स्थानीय रामाशीष चौक पर जुटने लगे और सड़क के दोनों छोड़ पर पंक्ति बद्ध खड़े हो गये। इस क्रम में पूर्व एमएलसी,विशुनदेव राय, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, शिवचन्द्र राम,पातेपुर की पूर्व विधायक, प्रेमा च...

मधेपुरा। नयानगर के पूर्व मुखिया अब्दुल अहद की माता के निधन पर मुखिया ध्रुव ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि

Image
पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल अहद की माता एवं भूतपूर्व मुखिया नजीर हुसैन की पत्नी नवीसा खातून उम्र लगभग  85 वर्ष का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया।  अब्दुल अहद से मिली जानकारी के अनुसार  उनके परिवार की बात करें तो उनके पिता स्वर्गीय  नजीर हुसैन लगभग 23 वर्षों तक खाड़ा-सिंगापुर पंचायत के मुखिया बने रहे थे। इनके परिवार से उनकी बड़ी भाभी  सायरा खातून तथा खुद अब्दुल अहद भी मुखिया रह चुके हैं।  बताते चलें कि भूतपूर्व मुखिया नजीर हुसैन को दो पुत्र मुहम्मद यासीन जो इवनिंग कालेज में उर्दू के  प्रोफेसर हैं तथा इनकी पत्नी सायरा खातून नयानगर की मुखिया रह चुकी हैं। इसके साथ ही  कनिष्ठ पुत्र अब्दुल अहद भी एक पंचवर्षीय मुखिया रह चुके हैं। मुखिया अहद की माता के निधनोपरांत खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,चंदन कुमार झा, रविन्द्र कुमार सिंह उनके निज ग्राम सिंगारपुर पहूंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा  श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

मधेपुरा। आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने अनुमंडल कार्यालय में कई लाभुकों को प्रदान किया राशन कार्ड

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में कई दिनों से लगातार लाभुकों के बीच राशनकार्ड वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को कुल 120 राशनकार्ड वितरित किया गया। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने शुक्रवार को कई लाभुकों को अपने हाथों राशन कार्ड प्रदान किए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जरूरतमंद गरीबों के बीच लगातार गृहस्थी राशनकार्ड का वितरण कर रही है।  इधर एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर नि:शुल्क राशनकार्ड अप्लाई किए  जाते हैं। अनुमंडल क्षेत्र की जनता द्वारा ऑनलाइन भी राशनकार्ड अप्लाई किए जा सकतें हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर नियमानुसार राशनकार्ड निर्गत किया जाता है।  मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र कुमार शर्मा, चन्द्रशेखर झा समेत अन्य उपस्थित थे।

मधेपुरा। शिक्षक के सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

Image
 ▶ कर्त्तव्य के प्रति सदैव रहते थे मुस्तैद रमण बाबू : नवाब आलम। पुष्पम कुमार /उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पिपरा करौती पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय करौती बाजार के कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक रमण कुमार शर्मा के सेवा निवृत्त होने के उपरांत विद्यालय के प्रधान शिक्षक मुहम्मद नवाब आलम के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में उदाकिशुनगंज प्रखंड ही नहीं, अनुमंडल के दूसरे प्रखंड क्षेत्र से भी कई प्रधान शिक्षक, शिक्षक एवं दर्जनों गणमान्य लोगों ने भी शिरकत कर विदाई समारोह को  यादगार बना दिए। समारोह में  उपस्थित दर्जनों  विद्यालयों के प्रधान शिक्षक,शिक्षक  एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक मोहम्मद नवाब आलम ने कहा कि  शिक्षक रमण बाबु भले ही आज सरकारी आदेशानुसार सेवानिवृत्त हो गए हैँ, लेकिन मार्गदर्शक एवं अभिभावक के रूप में इन्होंने जो अपना प्रेम व स्नेह दिए हैं, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय परिहारपुर के प्रधान शिक्षक कुमार किशोर केसरी ने संबोधित करते हुए कहा...

मधेपुरा। रात में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर अनुमंडलाधिकारी ने लगाया रोक

Image
▶️ ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर रात 10 से सुबह 6 तक रहेगी रोक। पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के द्वारा जारी आदेश में अनुमंडल श्रेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को रात में 10 बजे के बाद बजाने पर रोक लगा दी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश पत्र संख्या-496 दिनांक-01/02/2023 के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को इसे अतिआवश्यक समझते हुए क्षेत्रों में लागू करने हेतु निर्देशित किया है। श्री सिन्हा ने रोक लगाए जाने हेतु कारण बताते हुए कहा है कि रात में 10 बजे के बाद आमजनों खासकर बुजुर्गों, रोगियों और विद्याथिर्यों को ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने से  काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाए जाने की कोई  शिकायत आती है तो संबंधित ध्वनि विस्तारक  एजेंसी के विरुद्ध पदाधिकारियों को  विधिवत कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही हेतु व्यक्तिगत रुप से पदाधिकारियों को ही जवाबदेह माना जाएगा ऐसा बताया गया है।  यह रोक रात के 10 बजे से सुबह 6...