त्यौहार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का करें अनुपालन: सीएस
🔼पूजा पंडाल के पास धूम्रपान एवम् थूकने पर होगी पाबंदी। 🔼भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में कोरोना जांच सहित टीकाकरण की होगी व्यवस्था। 🔼मेगा अभियान में 398 बूथों पर 7 हजार लोगों को लगायी गयी कोरोनारोधी टीके की डोज। मधेपुरा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दुर्गा पूजा के के दौरान बाजारों एवम् पूजा पंडालों में होने वाली भीड़ को लेकर से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिले के जिला पदाधिकारियों को पूजा पंडाल में इकट्ठा होने वाले भीड़ को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। कार्यपालक निदेशक ने पूजा पंडाल के पास धूम्रपान एवम् थूकने पर प्रतिबंध लगाने को कहा है एवम् इससे संबंधित आदेश जारी करने का निर्देश भी दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अमले को व्यवस्था दुरुस्त रखने और ड्यूटी पर मुस्तैदी के निर्देश दिए हैं। सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही ने बताया भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सहित कोरोना जांच की व्यवस्था होगी। 🔼पूजा पंडालों में मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूर -- पूजा पंडालों में लोगों ...