Posts

त्यौहार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का करें अनुपालन: सीएस

Image
🔼पूजा पंडाल के पास धूम्रपान एवम् थूकने पर होगी पाबंदी। 🔼भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में कोरोना जांच सहित टीकाकरण की होगी व्यवस्था। 🔼मेगा अभियान में 398 बूथों पर 7 हजार लोगों को लगायी गयी कोरोनारोधी टीके की डोज। मधेपुरा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दुर्गा पूजा के के दौरान बाजारों एवम् पूजा पंडालों में होने वाली भीड़ को लेकर से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिले के जिला  पदाधिकारियों को पूजा पंडाल में इकट्ठा होने वाले भीड़ को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। कार्यपालक निदेशक ने पूजा पंडाल के पास धूम्रपान एवम् थूकने पर प्रतिबंध लगाने को कहा है एवम् इससे संबंधित आदेश जारी करने का निर्देश भी दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अमले को व्यवस्था दुरुस्त रखने और ड्यूटी पर मुस्तैदी के निर्देश दिए  हैं। सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही ने बताया भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सहित कोरोना जांच की व्यवस्था होगी।  🔼पूजा पंडालों में मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूर -- पूजा पंडालों में लोगों ...

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान : गर्भवतियों की हुई प्रसव पूर्व जांच

Image
🔼गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध। 🔼नियमित जांच से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संभावनाएं कम। सहरसा। प्रत्येक माह की 9 वीं तारीख को जिले में पूर्व माह की भांति इस माह भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। जिसके तहत पूर्व के चिह्नित एवं नयी गर्भवतियों की प्रसव पूर्व देखभाल सुनिश्चित किये जाने के सरकार की पहल पर जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सभी प्रकार की आवश्यक जांच कार्य सम्पन्न किया गया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाते हुए गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच करते हुए इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि इनका प्रसव सामान्य होने पाये। यदि किसी प्रकार की परेशानी है तो उसे समय रहते दूर करने के उपाय गर्भवतियों को प्रदान की जाय। जिससे मातृ-शिशु मृत्यु दर कम होने पाये। 🔼गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध-- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया आम तौर पर जब एक महिला गर्भवती होती है तो वह विभिन्न प्र...

आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने वाले लाभार्थियों को भेजा जा रहा नोटिस,मचा हड़कंप

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। सूबे में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मिशन मोड में वर्ष 2016-17 से लेकर 2020-21 तक निर्धारित आवास निर्माण के लक्ष्य को हर-हाल में पूरा करने के उद्देश्य से विभागीय स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुरू किए गए कार्रवाई से प्रथम,द्वितीय एवं अंतिम किस्त का उठाव कर अबतक आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभार्थियों के बीच हड़कंप मच गया है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरैनी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 09 पंचायतों में प्रथम किस्त का उठाव कर आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले कुल 1110 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है। जिसमें से विभिन्न पंचायतों के 481 लाभार्थियों को आवास निर्माण शुरू करने के बाबत नोटिस भेजा गया है।  साथ ही शेष बचे लाभार्थियों को भी नोटिस तामिला करने की प्रक्रिया जारी है। ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राजीव कुमार रंजन ने बताया कि प्रथम किस्त का उठाव कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने वाले कुरसंडी पंचायत के 47,औराय पंचायत के 23,नरदह पंचायत के 121,गणेशपुर पंचायत के 35,पुरैनी पंचायत के 109,बंशगोपाल पंचायत के 69,मकद...

बीपीएससी की परीक्षा में बनौली के विष्णुकांत ने मारी बाजी, बनेंंगे जिला शिक्षा पदाधिकारी,स्वजनों ने जाहिर की खुशी

Image
⚫️ यदि छात्र ठान लें तो कोई परीक्षा कठिन नहीं,हासिल कर सकते हैं सफलता। ⚫️छात्रों को सफल होने के लिए दृढ़ संकल्पित होने के साथ-साथ कठिन परिश्रमी और पढ़ाई के प्रति ईमानदार  होना आवश्यक। पटना।    कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों...। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है भोजपुर के विष्णुकांत ने। बताते चलें कि कुछ दिन पहले बीपीएससी ने परीक्षाफल जारी किया है। बिहार लोक सेवा आयोग की इस 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में भोजपुर जिला अन्तर्गत अगियांव प्रखंड के बनौली गांव का भारत मां का रखवाला रिटायर्ड आर्मी रामेश्वर राय का बेटा विष्णुकांत राय ने बाजी मारी है। 🔼 विष्णुकांत ने 64वीं एवं 65वीं दोनों परीक्षा में मारी बाजी-- कुछ छात्र कहते हैं कि बच्चे को पढ़ाई के बाद जॉब नहीं मिल रहा है। बनौली गांव का छात्र विष्णुकांत की बात करें तो जॉब उसके पीछे घूमता नजर आ रहा है। जहाँ अधिकतर छात्र छोटे-छोटे प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने का रोना रोते हैं, वहीं विष्णुकांत (जिसकी उम्र करीब 29 वर्ष) ने बीपीएससी की दो परीक्षाओं (64वीं एवं 65वीं) में सफलता प्राप्...

विशेष महाअभियान के पहले दिन बड़े पैमाने पर किया गया टीकाकारण

Image
• दूसरा डोज से बंचितों को किया गया काॅल। • मतदान केन्द्रों पर भी रही कोविड- 19 टीकाकरण की व्यवस्था। सहरसा। जिले में दो दिनों के कोविड- 19 टीकाकरण विशेष महाअभियान तहत पहले दिन जिले में बड़े पैमाने पर लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन  लगायी  गयी । जिले के महिषी, नवहट्टा, बनमा ईटहरी, पतरघट, सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंडों में दूसरे डोज से बंचित लाभार्थियों को काॅल करके उन्हें सत्र स्थल पर आने को उत्प्रेरित किया गया। वहीं जिले में चल रहे पंचायती चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर भी वोट दो, वैक्सीन लो की तर्ज पर कोविड- 19 टीकाकरण किया गया। 🔼दूसरे  डोज से वंचितों  को किया गया काॅल-- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने कहा  जिले में दो दिवसीय कोविड- 19 वैक्सीनेशन  विशेष महाअभियान के पहले दिन वैक्सीन की  दूसरी  डोज से बंचित लाभुकों को काॅल सेन्टर स्थापित करते हुए उन्हें काॅल कर कोविड- 19 वैक्सीन की  दूसरी  डोज लेने के लिए उत्प्रेरित किया गया।  🔼जहां मिल जायें वंचित  वहीं लगाया जाय टीका-- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. क...

8 एवं 9 अक्तूबर को दो दिन चलाया जाएगा कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान

Image
🔼समीक्षात्मक बैठक में जारी किये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। 🔼तटबंध के भीतर टीमों को पहुचाने की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारियों की। 🔼नवहट्टा एवं महिषी प्रखंड में भेजी जाएगी 35 अतिरिक्त टीमें। सहरसा। सहरसा जिले में चल रहे कोविड- 19 टीकाकरण की प्रगति को ले जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा बीते 6 अक्टूबर को समीक्षात्मक बैठक जिला सभागार सहरसा में की गयी। जिसमें सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, डीभीबीडीसीओ डा. रविन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, सदर अस्पताल के अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, हितधारी संगठनों समेकित बाल विकास परियोजना आदि के प्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। 🔼नवहट्टा एवं महिषी प्रखंड में भेजी जाएगी 35 अतिरिक्त टीमें-- समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा जिले में 8 एवं 9 अक्टूबर को फिर से महाअभियान चलाते हुए अधि...

जिले में 4 से 6 तक तथा 8, 9 एवं 11 अक्टूबर को कोविड- 19 टीकाकरण अभियान

Image
🔼पोलियो सुपरवाइजर की सहभागिता से ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा टीका। सहरसा। जिले में 4 से 6 तक तथा 8, 9 एवं 11 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण अभियान पोलियो सुपरवाइजर की सहभागिता से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा । राज्य सरकार द्वारा सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को कोविड- 19 के टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए 6 माह में 6 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के प्राप्ति के लिए जिले में आज से  11 अक्टूबर के बीच कोविड- 19 टीकाकरण  अभियान का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना है। 🔼लाभार्थियों को चिह्नित कर तैयार किया गया है माइक्रोप्लान- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया जिलें में 4 से 6 तथा 8, 9 एवं 11 अक्टूबर को कोविड- 19 टीकाकरण अभियान का आयोजन पोलियो सुपरवाइजर के क्षेत्र में किया जाना है। पोलियो टीम द्वारा घर-घर अभियान के तहत कोविड टीका के दूसरे खुराक के बचे लाभार्थियों की पहचान कर ली  गयी है। ऐसे सभी चिह्नित लाभार्थियों के घरों की दीवारों पर पोलियो मार्किंग के साथ चैकोर निशान लगाया गया है। पोलियो सुपरवाइजर के प्रत्येक टीम क...

शनि का प्रकोप कहें या इंद्र के वज्र का प्रहार, फिर खाड़ा के शिनवारा में दो बच्चों की मौत से पसरा मातमी सन्नाटा

Image
उदाकिशुनगंज। जहाँ लोगों को गर्मी में हवा-वारिश होने से वातावरण में ठंडापन आने से राहत मिलती है वहीं फिर सूर्य की गर्मी और गड्ढें में जमे पानी से उमस बढ़ने से लोग परेशान होने लगते हैं और इस तपन से बचाव के लिए लोग बिजली का सहारा लेते हुए राहत की सांस लेते हैं। मामला 2 अक्तूबर शनिवार का बुधामा ओपी के खाड़ा पंचायत के शिनवारा चबियारी का है। इसे शनि का प्रकोप कहें या व्यक्तिगत असावधानियाँ कुछ सप्ताह पूर्व खाड़ा पंचायत के शिनवारा में चार युवाओं की अर्थी एक साथ बिजली के कारण निकली थी। जहाँ इस विभत्स घटना की याद लोगों के हृदय को विह्वल कर जाती है, वहीं फिर शनि की ही कुदृष्टि कहिए या इन्द्र के वज्र का प्रहार फिर दो बच्चों को शनिवार के दिन वज्रपात ने मौत की निंद सुला दी। वाकया उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नं.-11 शिनवारा चबियारी का है। मिली जिनकारी से घटना चबियारी में घर के बगल खेत में वारिश का आनंद ले रहे दो बच्चे पर ठनका गिरने की है। वज्रपात की घटना शनिवार की तकरीबन 3:30 बजे की बताई जा रही है। वारिश के मौसम में बिजली का कड़कना और वज्रपात की घटना आम बात है। ...

गाँधी जयंती पर मेगा टीकाकरण अभियान में 50 हजार लोगों ने लगवाया कोविड टीका

Image
🔼बारिश के बावजूद लोगों में टीका को लेकर दिखा उत्साह।  🔼जिला एवं प्रखंडस्तरीय कोविड नियंत्रण कक्ष से लोगों को कॉल करके टीका लेने के लिया किया गया प्रोत्साहित । मधेपुरा । गाँधी जयंती के अवसर पर जिले में आयोजित कोविड टीकाकरण मेगा अभियान में 385 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन डोज लगायी गयी । शनिवार को रह-रह कर हो रही तेज बारिश के दौरान भी लोगों में टीका लेने को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी । पोर्टल के अनुसार मेगा अभियान में देर शाम तक करीब 50 हजार लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई । मेगा अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने जिले के डीडीसी निखिल कुमार सिंह एवं  सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही एवं अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल स्थित कोविड नियंत्रण कक्ष का दौरा किया एवं वहां कार्य कर रहे कर्मियों को कई निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने मेगा अभियान में नियंत्रण कक्ष से अधिक से अधिक लोगों को कॉल कर नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आदेश दिया । जिलाधिकारी स्वयं सभी प्रखंड के बीडीओ को कॉल कर टीकाकरण केन...

कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में लोगों ने लगाया टीका

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। गांधी जयंती के मौके पर सरकारी निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत आम लोगों को कोरोना टीका का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विनय कृष्ण प्रसाद द्वारा प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान का घूम-घूम कर जायजा लिया गया। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार औराय पंचायत के उमवि मरवाही,औराय गोठ, नाथ मंदिर एवं उमवि खेरहो,बंशगोपाल पंचायत के उर्दू उमवि भटौनी,मवि चटनमा,उमवि बघड़ा एवं बंशगोपाल मुसहरी,दुर्गापुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन दुर्गापुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तीनपिपरिया,गणेशपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर,पश्चिमी डुमरैल, कुरसंडी पंचायत के बघवा दियारा,बलिया,आम्र वाटिका स्कूल बथनाहा,मकदमपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर मकदमपुर,श्याम मंदिर ठाकुरबाड़ी मकदमपुर,नरदह पंचायत के उमवि नरदह,वासुदेव प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाटोला एवं योगीराज,पुरैनी पंचायत के पीपरपांती टोला एवं उमवि पुरैनी,सपरदह पंचायत के बैसा ...

गांधी जयंती पर ली गयी स्वच्छता की शपथ

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों एवं निजी शिक्षण संस्थानों में समारोह पूर्वक जयंती मनाई गई।जयंती के मौके पर उपस्थित शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। औराय पंचायत के पूर्वी औराय स्थित जीनियस कोचिंग सेंटर में प्राचार्य हरिनंदन शर्मा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगाही में प्रधान शिक्षक गौतम कुमार की देखरेख में आयोजित जयंती समारोह में संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।समारोह में उपस्थितजनों ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात उपस्थित जनों ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए अपने आसपास के क्षेत्र को सुंदर बनाने का संकल्प लिया।  समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्र...

बारिश व तेज हवा से मौसम सुहाना,गर्मी से मिली राहत

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। इधर दो-तीन दिनों से उमस भरी गर्मी के साथ तीखा रहे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। आकाश में बादल छाए रहने एवं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश व तेज हवा चलने के कारण मौसम काफी सुहाना हो गया है। साथ ही बादल छाने,तेज हवा चलने व हो रहे बारिश से जहां तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं लोगों को सुबह में ठंड का भी आभास होने लगा है। लिहाजा मौसम में हो रहे बदलाव से मौसमी बीमारी का भी खतरा प्रखंड क्षेत्र में बढ़ने लगा है। इसकी वजह से आमलोग सर्दी,जुखाम,बुखार आदि की चपेट में आ रहे हैं। चिकित्सकों का मानना है कि बदलते मौसम में खान-पान के साथ रहन-सहन में एहतियात बरतने की आवश्यकता है। लापरवाही बरतने पर लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर धूप एवं उमस में कमी के साथ-साथ तापमान में गिरावट होने से आम लोगों को काफी राहत मिली है। जबकि मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक धूप-छांव के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है।  शुक्रवार को दिन भर कड़ाके की धूप से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।लेकिन रात्रि में बारिश होने एवं शनिवार को तेज हव...

दहेज के कारण विवाहिता की हत्या कर आनन-फानन में शव को जलाया

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। पुरैनी थाना अंतर्गत औराय पंचायत के खेरहो बस्ती में ससुराल वालों ने दहेज के कारण एक विवाहिता की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर मृतिका की मां के आवेदन पर ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज अधिनियम सहित हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। इस बाबत ग्वालपाड़ा थाना मुख्यालय के वार्ड नंबर 01 रही टोला ग्वालपाड़ा निवासी सविता देवी पति डोमी शर्मा ने दहेज के कारण उसकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दिए जाने से संबंधित पुरैनी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।  पुरैनी थाना में दिए गए आवेदन में चर्चा है कि मैं अपने पुत्री लक्ष्मी देवी की शादी बीते 28-02-2019 को खेरहो निवासी नीरो शर्मा के साथ किया था।शादी के कुछ दिन तक तो ठीक-ठाक रहा।लेकिन बाद में मोटरसाइकिल सहित भैंस की मांग को लेकर लगातार मेरी पुत्री लक्ष्मी देवी को उसके ससुराल वालों द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा। बीते 27 सितंबर को सुबह में पुत्री से मोबाइल से मेरी बातचीत हुई। लेकिन जब 11:00 बजे के आसपास मोबाइल से बात करना ...

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों की हुई स्वास्थ्य जांच

Image
🔼1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा बुजुर्ग सप्ताह। 🔼वृद्धजनों के लिए अलग से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। सहरसा। सदर अस्पताल सहरसा में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय  वृद्ध दिवस  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश  कुमार ने बताया कि 1  से 7 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय  वृद्ध सप्ताह जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था में शरीर कमजोर होने के कारण कई प्रकार की बीमारियों का शिकार हो जाता है। ऐसे में परिवार के मुख्य सदस्यों को बुजुर्ग सदस्यों की अच्छे ढंग से देखभाल  करनी चाहिए।  शरीर में सामान्यतः मधुमेह, उच्च  रक्तचाप, गठिया,  याददास्त में कमजोरी, हृदय रोग, आंख से कम दिखाई पड़ना, कान से कम सुनाई पड़ना जैसे रोगों से ग्रसित होने की संभावना बुढ़ापा में बढ़ जाती है। ऐसे में वृद्ध लोगों की सुरक्षा व जाँच के लिए 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय  वृद्ध दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में वृद्धों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने ब...

जिले में 2 अक्तूबर को चलेगा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान

Image
🔼महाअभियान की सफलता के लिए 257 टीमें कार्यरत। 🔼1 लाख टीके लगाने का रखा गया है लक्ष्य। सहरसा । जिले में 2अक्तूबर को कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से तैयारियां पूरी कर ली गई थी। बीते 29 सितम्बर को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा  वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित करते हुए आवश्य दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं । वहीं जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा 30 सितम्बर को जिला स्तर पर इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए वीडियो  काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद एवं अन्य की उपस्थिति में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जिला एवं प्रखंड स्तर के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अन्य के साथ बैठक आयोजित की गई। 🔼महाअभियान की सफलता के लिए 257 टीमें कार्यरत- जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा आज के महाअभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित की गई बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में जिले में ...

आयुष्मान भारत में उत्कृष्ठ प्रदर्शन को ले सहरसा जिला सम्मानित

Image
🔼स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित। 🔼जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन का मिला भरपुर सहयोग। सहरसा। आयुष्मान दिवस के मौके पर ज्ञान भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा जिले में 17 फरवरी से 31 मार्च  2021 तक चलाये गये आयुष्मान पखवारा में राज्य स्तर पर सहरसा जिले को चयनित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। राज्य के सभी जिलों मंत चलाये गये इस पखवारे में जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले की टीम को कम से कम एक लाख आयुषमान कार्ड बनाने का मौखिक लक्ष्य दिया गया था। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में लगी टीम द्वारा इस दौरान लगभग 1 लाख 50 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 🔼जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन का मिला भरपुर सहयोग- आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक, हेड्री टर्नर ने बताया जिले में आयोजित इस पखवारे के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टीम बनाकर यह लक्ष्य हासिल किया गया। इसके लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले में काम कर रही टीमों को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन दिया जाता रहा। इस पखव...

देर शाम तक सोमवार को जिले में कोविड टीका का लगभग 5 हजार डोज लगा

Image
🔼समय से लगवाएं कोविड टीका की दूसरी डोज एवम् करते रहें कोविड मानकों का पालन : सिविल सर्जन। 🔼जिले में लगाये गये कुल डोज का आंकड़ा 9 लाख के पार।   🔼जिले में टीके की डोज लेने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे आगे, वहीं युवा आबादी ने दिखाई अधिक रुचि -  मधेपुरा। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। सोमवार को भी 137 सत्र स्थलों पर अभियान चलाकर लोगों को पहली एवम् दूसरी डोज लगायी गयी। सभी 137 सत्र स्थलों के माध्यम से सोमवार देर शाम तक 5 हजार से अधिक डोज लगाए गए। जिले में कई मामलों में देखा जा रहा है कि लोग टीके की दूसरी डोज समय से नहीं ले रहें है। इसे लेकर जिले के सिविल सर्जन ने लोगों से कोविड टीका की दूसरी डोज समय से लेने की अपील की है। वे कहते हैं कि कोविड-19 से पूरी तरह सुरक्षा के लिए पूरा या दोनों डोज लेना जरूरी है। कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ यह आपको मजबूत सुरक्षा देता है। चूंकि यह एक वैश्विक महामारी है, ऐसे में कोविड- 19 का पूर्ण टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र सशक्त माध्यम है।कहते हैं कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के आलोक में विभिन्न ...

परिवार नियोजन के साधनों पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरु

Image
 🔼परिवार नियोजन की विधियों पर शहरी एएनएम्  का पांच दिवसीय प्रशिक्षण । 🔼क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण। 🔼परिवार कल्याण के बारे में जागरूक करने में  एएनएम की  रहती है प्रमुख भूमिका सहरसा ।  राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएससी) द्वारा शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढाने की दिशा में काम चल रहा है। इसके तहत सहरसा जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  की एएनएम को परिवार नियोजन के साधनों पर सदर अस्पताल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रविवार को क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएँ डॉं अवधेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था | प्रशिक्षण का उद्देश्य शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम को परिवार नियोजन के साधन को लेकर इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण पर जानकारी विकसित कर उनका क्षमतावर्धन करना है| इस प्रशिक्षण का आयोजन 26 सितम्बर से किय...

कृषि कानून के विरोध में भारत बंद रहा सफल

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में पूरे देश में लगातार चल रहे आंदोलन के दौरान किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के पुरैनी-डुमरैल बस स्टैंड चौक पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय भारत बंद कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई घंटों तक एसएच 58 मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित रहा। छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार इलु के अगुवाई में आयोजित भारत बंद के दौरान विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क को जाम कर राज्य एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। केंद्र सरकार के किसान बिल पर विरोध जताते हुए भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता गजेन्द्र राम ने केंद्र सरकार की नीति को कॉरपोरेट जगत का संरक्षक करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूंजीपतियों के इशारे पर किसान बिल लाया गया है। ताकि किसानों को जमीन से बेदखल कर काॅरपोरेट घरानों को दिया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी काला कानून अविलंब वापस लिया जाय। किसानों के उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दिया जाय। स्वामीनाथन आयोग के रिपोर्ट को ला...

मधेपुरा। पुरैनी पुलिस ने किया अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद,शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। पुरैनी पुलिस ने मुख्यालय पंचायत पुरैनी के वार्ड नंबर 08 स्थित एक घर से गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता पाई है। अवैध शराब बरामदगी के मामले में पुरैनी पुलिस की यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस के इस कार्रवाई से मुख्यालय सहित संपूर्ण थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए लगभग आधे दर्जन स्थानीय शराब कारोबारियों ने एक साथ मिलकर अंग्रेजी शराब का स्टाक जमा किया था।लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी पुलिस ने सभी अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए छापेमारी कर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली की मुख्यालय के वार्ड नंबर 08 स्थित बबलू मेहता के घर में अंग्रेजी शराब का काफी मात्रा में स्टाक जमा किया गया है। थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ए.एस.आई के.डी यादव एवं अन्य पुलिस बलों के साथ घेराबंदी कर जब छापेमारी की गई तो उ...

26 सितंबर से पोलियो अभियान हुआ शुरु, सिविल सर्जन ने बच्चों को खुराक देकर किया अभियान की शुरुआत

Image
 🔼4 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक। 🔼5 साल तक के बच्चों को पिलाएं पोलियो की खुराक । 🔼पोलियो से बचाव है जरूरी। सहरसा। जिले में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने किया। उन्होंने अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर की। यह अभियान 26   से 30 सितम्बर तक जिले के सभी प्रखंडों मे चलेगा। 🔼5 साल तक के बच्चों को पिलाएं पोलियो की खुराक-- इस अवसर पर सिविल सर्जन  डॉ. अवधेश कुमार ने कहा पोलियो की दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी है। इसके लिए सभी लोग अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं तथा सही तरीके से सभी टीम काम करे ताकि एक भी बच्चे ना छूट पाये । 🔼4 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी खुराक-- सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया जिले में 5 वर्ष तक के कुल 4 से लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। 🔼पोलियो से बचाव है जरूर...

मधेपुरा। घर के बरामदे से अज्ञात चोरों ने की मोटरसाइकिल की चोरी,पीड़ित ने दिया थाने में आवेदन

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। पुरैनी थाना अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के वार्ड नंबर 01 बलिया गांव में बीते दिन घर के बरामदे पर लगे मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पीड़ित व्यक्ति ने थाना में लिखित आवेदन देकर उचित न्याय की मांग की है। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बलिया गांव निवासी लक्ष्मी मेहता के घर के बरामदे पर लगी मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। पीड़ित लक्ष्मी मेहता ने बताया कि उनकी टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल बीआर 11 एच 5430 प्रत्येक दिन की भांति घर के बरामदे पर लगी हुई थी। लेकिन जब वह सुबह उठा तो उक्त मोटरसाइकिल बरामदे से गायब थी।  पीड़ित एवं उनके स्वजनों के द्वारा चोरी कर लिए मोटरसाइकिल की आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। पीड़ित लक्ष्मी मेहता ने पुरैनी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

पल्स पोलियो अभियान 26 सितंबर से होगा शुरू, अभियान के दौरान टीम करेगी कोविड टीका का भी सर्वेक्षण

Image
 🔼30 सितम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान।  🔼4 लाख 34 हजार बच्चों के टीकाकरण का है लक्ष्य। 🔼अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण का सर्वे भी किया जायेगा। सहरसा। जिले में पल्स पोलियो अभियान 26 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जरूरी सारी तैयारियाँ हो चुकी हैं। अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न करना पहली प्राथमिकता है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत एक भी बच्चा नही छूटे इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा चुकी है । उन्होंने बताया पोलियो वायरस जनित एक खतरनाक बीमारी है। बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उनके पोलियो ग्रसित होने की संभावना ज्यादा है। यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुचंती है। इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया समेत भारत को 2014 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया गया है पर आस-पड़ोस के देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि देश अभी ...

मधेपुरा। जिले के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं ने स्थानीय भोजन व खाद्द सामग्रियों का किया प्रदर्शन, दी पौष्टिक आहार की जानकारी

Image
🔼आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाओं ने स्थानीय भोजन व खाद्द सामग्रियों का किया प्रदर्शन। 🔼पौष्टिक एवम् संतुलित आहार की दी गई जानकारी, स्लेट पर स्लोगन लिखकर किया गया जागरूक। मधेपुरा।  मधेपुरा जिला में दर्जनों आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविकाओं द्वारा बच्चों को खिलाए जाने वाले पौष्टिक आहार के बिषय में गर्भवती माताएँ, शिशुवती माताएँँ अथवा धातृ माताओं को जानकारी प्रदान की गई ।  इसी कड़ी में मुरलीगंज प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 33 पर स्थानीय भोजन व खाद्द सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान सभी सेविका ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवति महिलाओं एवं छः माह की उम्र पार करने वाले बच्चों को खिलाए जाने वाले पौष्टिक आहार की जानकारी प्रदान की।  आंगनबाड़ी केंद्र पर अभिभावकों को बच्चे के 6 माह के बाद ऊपरी आहार की विशेषता बताते हुए अन्नप्राशन के महत्व की विस्तार से जानकारी भी दी गई। ताकि बच्चे के स्वस्थ शरीर का निर्माण हो सके। वहीं, गर्भवती  महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उचित पोषण की जानकारी दी गई और कुपोषण मुक्त समाज निर्माण को लेकर जागरूक किया ग...