Posts

सहरसा। शहरी आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

Image
🔼शहरी आशा कार्यकर्ता के व्यक्तित्व विकास एवं कार्य कौशल का हुआ प्रशिक्षण। 🔼मानव अधिकार सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय प्रशिक्षण का हिस्सा। सहरसा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कोशी प्रमंडल सहरसा द्वारा शहरी आशा कार्यकर्ताओं को मोडुलर प्रशिक्षण प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण विगत 14 सितम्बर से जारी है जो 19 सितम्बर तक चलेगा। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि शहरी आशा कार्यकर्ताओं का यह 6 दिवसीय प्रशिक्षण पंकज कुमार सिंह, गुलशन कुमार, बंदना कुमारी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। 🔼शहरी आशा कार्यकर्ता के व्यक्तित्व विकास एवं कार्य कौशल प्रशिक्षण-- क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं डा. अवधेश कुमार ने बताया राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत शहरी आशा कार्यकर्ताओं का यह प्रशिक्षण खासकर उनका उनसे आशा के रूप में परिचय कराते हुए उनके व्यक्तित्व का विकास, स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी भूमिका, अनिवार्य कौशल, प्रभावकारी गुणों का विकास, सहयोग एवं प्रशिक्षण आदि अहम विषयों से आरंभ होकर निर्णय कौशल, स...

सुपौल। सरकारी व स्वास्थ्य संस्थानों में लगाए जा रहे तंबाकू मुक्त परिसर की बोर्ड व साइनेज

Image
🔼अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार प्रत्यय अमृत के आदेश का हो रहा पालन। 🔼समाज को तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाये।  सुपौल। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीसी के माध्यम से जिले के जिलाधिकारी महेंद्र प्रसाद एवं सिविल सर्जन डॉ  इंद्रजीत कुमार को निर्देश दिया की सभी सरकारी परिसर एवं स्वास्थ्य संस्थानों में अविलम्ब तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड अथवा होर्डिंग, साइनेज या दीवाल लेखन लगाने की व्यवस्था की जाये। जिसपर उलंघन करने वालों को दंडित करने की प्रावधान का भी जिक्र हो. साथ ही परिसर अथवा चिकित्सीय संस्थान में तंबाकू इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर त्वरित दंड का प्रावधान हो. तंबाकू का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है. इस आदेश का जिले में अनुपालन होता भी दिख रहा है सोमवार तथा मंगलवार को जिले के सभी मुख्य सरकारी संस्थानों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू मुक्त परिसर का बोर्ड अथवा साइनेज लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है।  🔼तम्बाकू सेवन मुख कैंसर का प्रमुख कारण-- सिविल सर्जन डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया सभी प्रकार के कैंस...

मधेपुरा। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिले में कोविड -19 टीकाकरण का महाअभियान

Image
🔼52040 लोगों को टीका लगाने का है लक्ष्य । 🔼हर परिवार सुनिश्चित करें अपने सदस्यों का पूर्ण टीकाकरण : सीएस। मधेपुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को टीकाकरण का विशेष अभियान चलाकर पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाना है। मधेपुरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 52040 लोगों को कोरोना रोधी टीके का डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आशा, आंगनवाड़ी, जीविका, एएनएम इन सब की सतत भागीदारी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग संबंधित सभी विभाग के साथ समन्वय कर टीका लगाने के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तैयार है। टीकाकरण सुबह सात से आठ बजे के बीच में शुरु किया जाएगा। वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मियों के वैक्सीनेशन केंद्र पर आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ, सीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। वहीं संकीर्ण जगहों पर आने-जाने के लिए बाइक की भी व्यवस्था करने को कहा गया।  🔼प्रत्येक प्रखंड स्तर पर एक कंट्रोल रूम -- सिविल सर्जन ने कहा टीकाक...

सहरसा। जिले में शुक्रवार को चलाया जाएगा कोविड टीकाकरण महाअभियान

Image
🔼248 सत्र स्थल किये गये हैं आयोजित। 🔼90 हजार से 1 लाख लगाए जाऐंगे टीके। सहरसा। जिले में शुक्रवार को कोविड- 19 टीकाकरण अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा 6 माह 6 करोड़ टीके लगाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके सफल संचालन एवं अच्छे परिणाम के लिए कल जिला सभागार विकास भवन सहरसा में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की। उन्होंने इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए अधिक सत्र स्थलों को आयोजित करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं डब्लूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, केयर इण्डिया एवं हितधारी संगठनों आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज, मनरेगा के अधिकारियों से भी महाअभियान के कार्यान्वयन तथा जन जागरूकता के लिए आवश्यक सहयोग करने की अपील की। बैठक में उप विकास आयुक्त साहिला हीर, सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. किशोर कुमार मधुप, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा,अस्पताल उपाधीक्षक डा एसपी विश्वास, जिला कायर्क्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामु...

मधेपुरा। फाइलेरिया उन्मूलन : एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

Image
🔼आगामी 20 सितंबर से शुरू हो रहे एमडीए कार्यक्रम। 🔼अभियान के दौरान ड्रग एडमिनस्ट्रेटर अपने सामने खिलाएंगी दवा। मधेपुरा।  फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों में आगामी 20 सितंबर से शुरू होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) की सफलता के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें। अभियान के दौरान सभी ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर अपने सामने डी ई सी एवम् अल्बेंडोजोल की गोली लाभुकों को खिलाना सुनिश्चित करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन जिला एवम् प्रखंड स्तर पर तैयार किए गए माइक्रो प्लान के अनुसार किया जाय। उक्त बातें बुधवार को एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजित जिला समन्वय समिति की वर्चुअल बैठक में जुड़े अधिकरियों से जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कही। उन्होंने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया  मुक्ति की दवा वितरण नहीं किया जाएगा बल्कि इसे आशा घर घर जाकर अपने सामने  खिलाएंगी। फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दो तरह की दवा यथा डी ई सी एवम्  अलबेंडाजोल खिलाई जाएगी। आयोजित बैठक में सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवम् अन्य...

पटना। जन सहभागिता से ही फाइलेरिया का उन्मूलन संभव : संजय कुमार सिंह

Image
-एमडीए में 90 फ़ीसदी कवरेज जरुरी: डॉ. नीरज ढींगरा। पटना। फाइलेरिया और कालाजार उन्मूलन पर मंगलावर को आयोजित दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन संजय कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की अध्यक्षता मे किया गया। जिसमें भारत सरकार के फाइलेरिया और कालाजार कार्यक्रम से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।   फाइलेरिया या हाथीपाँव उन्मूलन के लिए एमडीए (सर्वजन दवा सेवन) राउंड का बेहतर कवरेज जरुरी है। बिहार में 20 सितम्बर से 14 दिनों के लिए एमडीए राउंड चलाया जाएगा। जिसमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। एमडीए राउंड के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए फाइलेरिया को खत्म किया जा सकता है।  राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवायें  का सेवन करायें, क्योंकि हमें दवा खिलाना है बांटना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि एमडीए राउंड के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे समुदाय में फाइलेरिया रोधी दवाओं के प्रति विश्वास ब...

मधेपुरा। भयमुक्त माहौल में पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर कार्रवाई शुरू

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। प्रखंड क्षेत्र में भयमुक्त,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसके तहत ऐसे अपराधिक छवि के लोग जो चुनाव के दौरान शांति भंग कर माहौल बिगाड़ सकते हैं। वैसे दो लोगों के विरुद्ध अब तक सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही जेल में बंद शातिर अपराधियों की भी सूची बनाई जा रही है। ताकि ऐसे अपराधी जमानत में बाहर निकल कर चुनावी माहौल को बिगाड़ने जैसा कोई अपराध न करें इसके लिए पूर्व से ही कार्रवाई की जा रही है।  साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई भी थाना क्षेत्र में तेज कर दी गई है। पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चन्द्र दास से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र में अबतक 100 लोगों के विरुद्ध 107 का प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही अबतक दो के विरुद्ध सीसीए का भी भेजा गया है। उन्होनें बताया कि पुलिस अधीक्षक मधेपुरा ने चुनाव के दौरान उन्माद फैलाने,शांति भंग करने,चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को चिन्हित कर पंचायत वार सूची मांगी गई है। वैसे लोगों पर आगे की कार्रवाई के लिए सूची तैयार करने की प्रक्रिय...

मधेपुरा। पंचायत क्षेत्र में कहीं भी प्रत्याशी खोल सकते हैं चुनाव कार्यालय : प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजाना गाइडलाइन जारी किया जा रहा है। जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी की अनुमति से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी अपने पंचायत के किसी भी गांव में चुनाव कार्यालय खोल सकते हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होने के कारण कोई भी अभ्यर्थी चुनाव कार्यालय या अपने वाहन पर किसी भी दल का झंडा बैनर का प्रयोग नहीं कर सकता हैं।  मालूम हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपने आवास,चुनाव कार्यालय एवं प्रचार वाहन पर चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर-बैनर लगाने की राज्य निर्वाचन आयोग ने जहां छूट दी है। वहीं किसी भी सरकारी या सरकार के किसी उपक्रमों के भवनों,दीवार,चहारदीवारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर अगर किसी भी अभ्यर्थी या उनके समर्थकों द्वारा किसी तरह का पोस्टर-बैनर लगाया गया या किसी तरह का नारा लिखा गया तो संबंधित अभ्यर्थी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। इसके अलावे किसी भी अभ्यर्थी द्वार...

सहरसा । गर्भवती एवं स्तनपान करा रही माताओं ने लगवाया कोविड- 19 का टीका

Image
-एक साथ दो जिन्दगियों को टीका लगवा किया सुरक्षित। सहरसा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रसव पूर्व जांच में भाग ले चुकी  गर्भवती महिलाओं को 13 सितम्बर को सत्र आयोजित करते हुए कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाने का दिशा-निर्देश सरकार द्वारा दिया  गया था। जिसके आलोक में जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना की  लाभुक   गभर्वती महिलाओं को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इस अभियान के तहत स्तनपान करा रही माताओं को भी कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए स्तनपान करा रही माताओं को आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूक कर कोविड- 19 सत्र स्थलों पर लाकर कोविड- 19 का टीका लगवाया गया। 🔼जोखिमों से अधिक लाभ है कोविड- 19 टीका का- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानन्द ने कहा जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अपने विभिन्न चरणों से गुजरता हुआ अब 18 वर्ष से ऊपर  के सभी लोगों को दिया जा रहा है। किन्तु कोविड- 19 टीकाकारण अभियान के आरंभ से ही गर्भवती एवं स्तनपान करा रही माताओं को कोविड- 19 टीका लगाये जाने के संबंध में असमंजस की स्थ...

मधेपुरा । ज्यादा से ज्यादा लोगों को फाइलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी जीविका दीदियां

Image
-आशा घर - घर जाकर खिलाएंगी डीईसी एवम् अलबेंडाजोल की दवा। मधेपुरा। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विभाग प्रतिबद्ध है। फाइलेरिया  उन्मूलन को लेकर जिले में 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता दवा खिलाएंगी। अभियान की  सफलता को लेकर जन- जागरूकता पैदा करना जरूरी है। इस जागरूकता अभियान में अब जीविका दीदी भी अपना सहयोग देंगी। इसको लेकर सोमवार को मधेपुरा स्थित जीविका प्रशिक्षण केन्द्र में पीसीआई के जिला समनवयक अनमोल मिश्रा एवम् केयर इंडिया के अलमान त्रिवेदी के द्वारा जीविका के संकुल सदस्य एवम् मोबलाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दोनों प्रशिक्षकों ने कहा कि अपने एसएचजी मीटिंग के दौरान सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी  दें। स्वयं सहायता समूह की दीदियां फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति अपने अपने वार्ड व क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को अभियान के दौरान दवा खिलायी  जा सके।  जिले में फाइलेरिया उन्मूलन में स्वास्थ...

पटना। स्मारिका प्रकाशन को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की हुई वर्चुअल मीटिंग, की गई अनेक मुद्दों पर चर्चा

Image
🔼एनजेए ने स्मारिका प्रकाशन पर संपादकीय टीम के साथ की शनिवार को वर्चुअल मीटिंग।  🔼 संपादकीय टीम ने स्मारिका प्रकाशन हेतु ली अनेक फैसला।  पटना। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का आगामी 22 अक्टूबर 2021 को पटना में संस्था का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह  आयोजित किया जाना तय है। शुक्रवार को वीसी के माध्यम से  आयोजित कार्यक्रम में एनजेए का "स्मारिका" का प्रति का विमोचन किए जाने पर भी विचार किया गया। स्मारिका के प्रकाशन में कितना बजट होगा, किन-किन विषयों,पाठों और लेखों को रखा जाय समेत अन्य मुद्दों पर विचार के लिए बीते शनिवार रात्रि नौ बजे संपादकीय टीम की एक वर्चुअल मीटिंग में इसे रखा गया।  संपादकीय टीम के साथ तीन घण्टे तक चली मीटिंग में स्मारिका प्रकाशन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। स्मारिका प्रस्तुतीकरण पर संपादकीय टीम ने निर्णय लिया गया कि एनजेए के सभी पत्रकार मित्र भी अपने सुझाव व विचार स्वतंत्र रूप से दें सकते हैं।   स्मारिका प्रकाशन हेतु हुई शनिवार की "वर्चुअल मीटिंग" में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुम...

मधेपुरा। सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने हेतु बिहार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देश

Image
मधेपुरा। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के माध्यम से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहार को सितंबर माह 2021 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है I यह अभियान राष्ट्रीय पोषण मिशन से संबंधित लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक होगा एवं इसका उद्देश्य पोषण के प्रति समाज में व्यापक जन जागरूकता लाना है I इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जीविका ग्वालपाड़ा के संकुल स्तरीय संघ - जागृति यमुना एवं जननी के स्वास्थ्य एवं पोषण साधन सेवियों एवं कर्मियों के द्वारा परिवारिक आहार पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में गर्भवती एवं धात्री महिलाएं शामिल हुई I इस प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाएं ,बच्चे एवं गर्भवती के खाद्य समूह और इसके महत्व को समझाया गया । साथ ही साथ सभी को अपने बच्चों के खान-पान में शामिल करने के लिए भी जानकारी दी गई I प्रदर्शनी में मौसम के अनुसार लगाई जाने वाली सब्जियों को अपने घर के पोषण वाटिका में लगाने के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस कोरोना काल की विषम परिस्थिति में सभी जीविका दीदियों को को भी टीकाकरण करवाने के बारे में भी सलाह दी गई...

पटना। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 22 अक्टूबर को पटना में चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन प्रस्तावित,तैयारी शुरु

Image
🔼नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का चतुर्थ स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह की तैयारी शुरू। पटना।  नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आगामी 22 अक्टूबर 2021 को पटना में संस्था का चतुर्थ स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह को लेकर राष्ट्रीय कमिटी ने 09 सितम्बर 2021 को रात्रि के नौ बजे एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया था। मीटिंग में कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम को बेहतर तरीके से प्रस्तुतीकरण किए जाने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं पत्रकार मित्रों ने अपने-अपने विचार रखें। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन,राष्ट्रीय सचिव नीरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर,वरीय उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,सचिव अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार पांडे, प्रदेश सलाहकार डॉ राजीव सिंह, बंगाल प्रांत के महासचिव दलजीत, असम के प्रभारी बृज मनी पांडे ,कोसी प्रमंडलीय महासचिव सह कोसी टाइम्स के संपादक प्रशांत कुमार, मधेपुरा जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता देवनारायण साह, जिला महासचिव अरुण कुशवाहा, मुंगेर प्रमंडल...

सुपौल । एमडीए की तैयारी : 20 सितम्बर से खिलायी जानी है दवा : ए.सी.एम.ओ

Image
-फाइलेरिया से होने वाले विकलांगों की संख्या सबसे अधिक। -फैलायी जा रही है जागरूकता। -घर-घर जाकर कराया जाएगा दवा का सेवन। सुपौल। जिले को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए आगामी 20 सितम्बर से एमडीए अभियान चलाया जाना है। एमडीए यानि सर्वजन दवा सेवन अभियान। इसके तहत जिले में 2 वर्ष  से ऊपर , गंभीर बीमारी से ग्रसित एवं गभर्वती महिलाओं को छोड़कर सभी लोगों को 100 मिलीग्राम की डीईसी एवं 400 मिलीग्राम की अलबेंडाजोल की गोली उम्र के हिसाब से सेवन कराया जाना है। फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। इससे बचने के लिए जरूरी है सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत सभी लोग दवा का सेवन निश्चित रूप से करें। 🔼फाइलेरिया से होने वाले विकलांगों की संख्या सबसे अधिक- अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मिहिर वर्मा ने बताया फाइलेरिया जिसे हम हाथीपांव के नाम से भी जानते हैं, क्यूलेस मच्छड़ों के काटने से होता है। सावधानी नहीं बरती जाय तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। इससे लोगों में स्थायी शारीरिक विकलांगता की स्थिति पैदा हो जाती है। आंकड़ों की मानें तो पूरे विकलांगता में फाइलेरिया से होने वाले विकलांगों की संख्या सबसे अधिक है। इसलिए ...

मधेपुरा। पंचायत चुनाव में सभी मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र पर तंबाकू मुक्त परिसर की बोर्ड, साइनेज या दीवाल लेखन के निर्देश

Image
🔼सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग , बिहार सरकार ने सभी जिला अधिकारी को पत्र लिखकर दिया निर्देश। 🔼समाज को तंबाकू से दूरी बनाने के लिए किया जाएगा प्रेरित । मधेपुरा।  राज्य के सभी जिलों में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग , बिहार सरकार के  सचिव ने सभी जिला अधिकारी को पत्र लिखकर  निर्देश दिया की सभी मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र पर तंबाकू मुक्त परिसर की बोर्ड, साइनेज या दीवाल लेखन किया जाए। जिससे तंबाकू नियंत्रण की दिशा में जागरूकता लाई जा सके तथा तंबाकू के उपयोग से रोका जा सके।जिसपर उलंघन करने वालों को दंडित करने की प्रावधान का भी जिक्र हो. साथ ही परिसर अथवा चिकित्सीय संस्थान में तंबाकू इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर त्वरित दंड का प्रावधान हो.तंबाकू का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है. सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरुरत है, जिससे समाज को तंबाकू सेवन के खतरे से अवगत कराते हुए उन्हें तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाये.   🔼तम्बाकू सेवन मुख कैंसर का है प्रमुख कारण : सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया स...

सहरसा। सर्वजन दवा सेवन अभियान: घर-घर जाकर लोगों को दवा का सेवन अपने सामने कराना है

Image
-अभियान की सफलता के लिए हुई जिला समन्वय समिति की बैठक। -फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी-रोकथाम जरूरी। -जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सहरसा। जिले में 20 सितम्बर से फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए सभी लोगों को दवा का सेवन सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत कराया जाना है। इसकी सफलता के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक जिले के विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त साहिला हीर, सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार राजेश कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी, डीईओ अशफाक उल्लाह, आईसीडीएस के प्रतिनिधि, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित सहयोगी संस्था से केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना एवं डीपीओ नासरीन बानो, पीसीआई के एसएमसी दीपक कुमार मौजूद थे। 🔼फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी-रोकथाम ...

मधेपुरा। आचार संहिता के अनुपालन में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहींं : अरुण कुमार सिंह (बी.डी.ओ)

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। प्रखंड क्षेत्र में दसवीं चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त,पारदर्शी व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने एवं आचार संहित का सख्ती से पालन कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध दिख रही है। थाना क्षेत्र में जहाँ पुलिसिया गतिविधि काफी तेज कर दी गयी है। वहीं वाहन चेकिंग अभियान भी सघन रूप से चलाया जा रहा है। 🔼बिहार पुलिस एक्ट-30 के तहत होगी कार्यवाई -  प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया में किसी भी रूप में व्यवधान डालने वाले या अशांति उत्पन्न करने वालों पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बिहार पुलिस एक्ट की धारा 30 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने,व्यवधान एवं बाधा पहुंचाए जाने की स्थिति में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी फ्लाइंग स्क्वायर टीम को पंचायत क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के अलावे नीजी वाहन पर पद धारक का बोर्ड लगाकर घूमने व...

मधेपुरा। एसडीएम ने की पीडीएस उपभोक्ताओं की परेशानी दूर

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। अनुमंडल के पुरैनी पंचायत के वार्ड नंबर 01 एवं 09 के सैकड़ों पीडीएस लाभार्थियों को बीते कई माह से खाद्यान्न लेने में काफी परेशानी हो रही थी। लाभार्थियों के लगातार मांग को देखते हुए एसडीएम उदाकिशुनगंज के पहल पर बगल के पीडीएस विक्रेता की दुकान में उक्त दोनों वार्ड को टैग कर लाभार्थियों को हो रहे परेशानी को दूर कर दिया गया है। अब उक्त दोनों वार्ड के सभी लाभार्थियों को वार्ड के बगल स्थित पीडीएस विक्रेता के यहां उचित वजन एवं निर्धारित कीमत पर खाद्यान्न मिलने लगा है।जिससे उक्त दोनों वार्ड के सभी लाभार्थियों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है। मालूम हो कि मुख्यालय पंचायत पुरैनी के के डीलर श्रीकांत सहनी का महिनों पूर्व असामायिक निधन हो गया। उनके निधन के उपरांत लाभार्थियों को समय पर खाद्यान्न मिले इसके लिए विभागीय स्तर से उसी ग्राम पंचायत के दो अलग-अलग डीलर के यहां सभी लाभार्थियों को टैग कर दिया गया। लेकिन उक्त पीडीएस विक्रेता के दुकान की दूरी अधिक रहने से लाभार्थियों को खाद्यान्न के उठाव के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस बाबत लाभार्थियों ने एसडीएम उदाकिशुनगंज राज...

सहरसा । पोषण के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए किया जायेगा प्रेरित

Image
 -जिलास्तरीय पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना: पोषण की जानकारी लेने में होगी सुविधा। -भोजन में मौजूद खनिज पदार्थों के लाभ के बारे में हासिल होगी जानकारी। सहरसा। जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना सहरसा स्टेडियम के पास में की गई है। इस दौरान आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी विनिता कुमारी, केयर इंडिया के डीटीओ ऑन विनय कुमार, जिला पोषण समन्वयक रौनक प्रताप सिंह, महिला पर्वेक्षिका दीपशिखा, चम्पी रानी, पल्ल्वी कुमारी, भारती झा, प्रियंका कुमारी, संजू कुमारी एवं आंगनबाड़ी सेविका सहित आईसीडीएस से जुड़े कर्मी मौजूद थे। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी विनिता कुमारी ने बताया कि जिला में कुपोषण को दूर करने के लिए सामुदायिक सहभागिता जरूरी है। आम जनों में पोषण के प्रति नजरिया व उनका दैनिक व्यवहार में बदलाव लाने के मद्देनजर पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि पोषण परामर्श केंद्र की मदद से माता-पिता अपने शिशुओं के बेहतर पोषाहार व बच्चों में कुपोषण की स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं। पोषण माह के दौरान पोषण परामर्श से संबंधित कार्यों की प्रमुख...

मधेपुरा। सपरदह पंचायत के विभिन्न हिस्सों में फैला बाढ़ का पानी

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। फुलौत स्थित कोसी नदी में आए उफान की वजह से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सपरदह पंचायत के विभिन्न गांव,टोले एवं बहियार में बाढ़ का पानी पूरी तरह फैल गया है। बाढ़ का पानी फैलने से जहां कई बहियारों में लगी धान की फसल जलमग्न हो गई है। वहीं कई गांव व टोले के दर्जनों घरों में पानी घुसने से पीड़ित परिवारों की परेशानी काफी बढ़ गई है। बावजूद प्रशासनिक स्तर से अबतक किसी भी प्रकार के राहत नहीं दिए जाने से लोगों का आक्रोश काफी चरम पर है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। मालूम हो कि सपरदह पंचायत के फुलो बासा,बैसा बासा, जयलाल टोला,मद्दतपुर बासा, तिरासी,सपरदह गौठ,बड़ी मुसहरी,छोटी मुसहरी,लाली टोल,कड़ामा आदि गांव सहित बहियार में प्रत्येक वर्ष फुलौत स्थित कोसी में उफान आने से महीनों तक जलजमाव हो जाता है। जिससे बहियार में लगी फसल जहां पूरी तरह नष्ट हो जाया करती है। वहीं विभिन्न टोला स्थित घरों में पानी घुसने से लोग महीनों तक ऊंचे स्थान पर रहने को विवश हो जाते हैं। पंचायत के सब...

सहरसा। कोरोना को जड़ से खत्म करने में युवा निभायें अपनी भूमिका : मानस कुमार

Image
-विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखना जरूरी। -महामारी की रोकथाम के लिए अवश्य लें दूसरा डोज। सहरसा। कोरोना संकमण की रोकथाम एवं प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जिले में कोविड- 19 वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है। टीका लगाने का यह काम अपने विभिन्न चरणों से गुजरता हुआ अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दिया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव,महाअभियान सहित कई अन्य प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करते हुए जिले में कोविड- 19 वैक्सीन लगाने का काम जोरों पर है। 🔼युवा निभायें अपनी भूमिका- युवा मानस कुमार ने बताया वे कोविड- 19 वैक्सीन की  दूसरी  डोज लगवा चुके हैं। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवाओं को चाहिए कि वे भी कोविड- 19 टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनते हुए अपना टीका अवश्य लगवायें। इनमें से अधिकांश युवाओं कोविड- 19 वैक्सीन की  पहली  डोज ले चुके होंगे। ऐसे में जरूरी है कि दूसरे डोज का समय आने पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रसार को रोकने के लिए कोविड- 19 वैक्सीन की  दूसरी  डोज अवश्य ले...

सहरसा। सोमवार एवं मंगलवार को चलाया जाएगा कोविड - 19 टीकाकरण का दूसरा महाअभियान

Image
 🔼एक अधूरा-दो से पूरा की तर्ज पर जागरूक करते हुए लगायी जाएगी दूसरी डोज।  🔼255 टीकाकरण सत्र स्थलों पर दिया जाएगा कोविड- 19 टीका । सहरसा। शनिवार को अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर जारी दिये गये निदेश के आलोक में जिले में आज एवं कल दो दिनों का कोविड- 19 टीकाकरण का दूसरा महाअभियान चलाया जाना है। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण के दूसरे डोज के कुल 87,636 लाभार्थी अपनी दूसरी खुराक लेने से अभी तक बचे हुए हैं। जिन्हें इस दूसरे महाअभियान के तहत कोविड- 19 की दूसरी डोज लगायी जानी है। इसके लिए इस महाअभियान के तहत जिले में 255 टीकाकरण सत्र स्थल आयोजित किये जाऐंगे। 🔼कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दूसरा डोज जरूरी-  सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया कोविड संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है। जिले में बीते 31 अगस्त को भी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में चलाये गये टीकाकरण महाअभियान की आशातीत सफलता के बाद जिले में दूसरे खुराक के बचे हुए लाभार्थियों को चिह्नित कर कोविड- 19 की वैक्सीन लगाने के लिए दूसरा महाअभियान...

सहरसा। सोमवार से शुरू होगा मिशन परिवार विकास अभियान : डी.सी.एम.

Image
🔼6 से 12 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क अभियान । 🔼13 से 25 सितम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा।  सहरसा । परिवार नियोजन आज के समय की आवश्यकता बनती जा रही है। जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सरकार द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है, जिसका अयोजन अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थानों में किया जायेगा। इस अभियान के तहत 6 से 12 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा एवं 13 से 25 सितम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिलें में अभियान को सफल बनाने के लिए जिलास्तर पर जिलाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित करते हुए वांछित परिणाम मिलने के लिए कार्ययोजना बनायी गई है। इस मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का अयोजन करते हुए योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के अस्थायी एंव स्थायी उपाय अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया जाना है। 🔼सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किये गये हैं आवश्यक दिशा-निर्देश- जिला सा...

मधेपुरा। सोमवार एवम् मंगलवार को जिले में कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान

Image
एक अधूरा-दो से पूरा की तर्ज पर जागरूक करते हुए लगायी जाएगी दूसरी डोज। मधेपुरा। शनिवार को अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर जारी किए गये निदेश के आलोक में जिले में आज एवं कल दो दिन कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाना है। इससे पहले 31 अगस्त को भी जिले में महा अभियान चलाकर एक दिन में 43,860 लोगों को टीका लगाया था। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए वंचित लाभार्थी इस महाअभियान के तहत कोविड- 19 की दूसरी डोज लगायी जानी है। इसके लिए इस महाअभियान के तहत जिले में सभी टीकाकरण केंद्रों पर सत्र स्थल आयोजित किये जाऐंगे। 🔼प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बना रहे इसके लिए दूसरा डोज लेना जरूरी- सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कोविड संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है। जिले में बीते 31 अगस्त को भी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में चलाये गये टीकाकरण महाअभियान की आशातीत सफलता के बाद जिले में दूसरी खुराक के बचे हुए लाभार्थियों को चिह्नित कर कोविड- 19 की वैक्सीन लगाने के लिए दूसरा महाअभियान चलाया जा रहा ह...

मधेपुरा। शिनवारा में शनिवार को पड़ी शनि की कुदृष्टि, बिजली की करंट से चार युवाओं की हुई एक साथ मौत

Image
  🔼सेप्टिक टेंक में सेंटरिग खोलने के क्रम में हुआ बड़ा  हादसा। 🔼बिजली की बल्व के करंट युक्त तार टूटने से पानी से भरा टेंक में फैला करंट। 🔼टंकी साफ करने वाले ट्रेक्टर-टेंकर से निकाला गया टंकी में भरा पानी। 🔼रस्सी के सहारे टंकी के सकड़े रास्ते से चार शवों को निकालते ग्रामीणों की वीडियो हुई वायरल। 🔼अंचलाधिकारी व प्रशासन से मुआवजे राशि की ग्रामीणों की मांग पर अंचलाधिकारी के समझाने और आश्वासन पर माने ग्रामीण। 🔼प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मधेपुरा। 🔼स्वजन सहित क्षेत्र के लोग हैं घटना से गमगीन। मधेपुरा (बिहार)।  शनिवार का दिन शिनवारा गांव में एक घर के लिए शनि को काल रूप में आना कहा जा सकता है।  वायरल वीडियो एवं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन युवा एवं एक अधेर उम्र के गृहस्वामी पानी से भरा सेफ्टिक टंकी में सेंटरिंग हटाने के क्रम में बिजली की तार टूटने से शनिवार के दिन काल के गाल में समा गए। बात मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-10 शिनवारा गांव की बताई जा रही है। वायरल वीडियो से घटना एक नये बन रहे ईंट के...