Posts

Showing posts from 2024

विद्यालय का जीर्ण चहारदीवारी गिरने से एक छात्र जख्मी,स्थिति सामान्य

Image
🔴 विद्यालय का जीर्ण दीवार को पार करते समय हुई घटना। 🔴 भोजनावकाश के समय घर से वापस विद्यालय आते समय दीवार पार कर रहा था छात्र। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत के बुधामा मध्य विद्यालय में एक हादसा टल गया। विद्यालय का पांचवीं का छात्र देवराज देव विद्यालय का जीर्ण दीवार गिरने से जख्मी हो गया। यह घटना तब घटी जब देवराज देव (उम्र करीब 12 वर्ष) विद्यालय के जीर्ण छोटी दीवार को पार करके भोजनावकाश के बाद घर से वापस विद्यालय आ रहा था। उस समय विद्यालय का मुख्य गेट बंद देखकर वह छोटी दीवार को पार कर विद्यालय के प्रांगण में प्रवेश करना चाह रहा था। इसी समय जीर्ण चहारदीवारी पार करते समय उसके गिरने से वह जख्मी हो गया।            विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल,सहायक शिक्षक शैलेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोला सेवक पवन रजक को चोटिल छात्र के साथ खाड़ा में संचालित निजी क्लिनिक भेजकर प्राथमिक उपचार कराया।            घटना की सारी जानकारी देवराज ने स्वयं ओपी प्रभारी जिउत राम और उसके अभिभावक ...

अतिक्रमण : प्रशासन की चलेगी खाड़ा चौक पर अतिक्रमण हटाने को ले बुलडोजर, राहगीरों में खुशी

Image
🔴 अंचलाधिकारी के नोटिस के बाद भी खाड़ा चौक से अतिक्रमण हटाने में दिखाई जा रही दुकानदारों द्वारा सुस्ती । 🔴 28 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने की सीओ ने दी है दुकानदारों को मोहलत। 🔴 अतिक्रमित दुकानों पर चलेगी 28 दिसंबर के बाद अंचल प्रशासन की बुलडोजर। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा चौक के अतिक्रमण को लेकर आए दिन लग रहे जाम की समस्या को देखते हुए अंचलाधिकारी हरिनाथ राम एक्शन मूड में हैं।  चौक अतिक्रमणकारियों को अंचलाधिकारी ने 12 दिसंबर को नोटिस भेज कर चौक पर दुकान की स्थिति और इसे खाली करने हेतु सदेह कारण पृच्छा मांगा था। इसके बाद उन्होंने 28 तक खारा चौक से स्वयं दुकान को हटाने हेतु नोटिस जारी किया था। इसमें दुकानदारों से जुर्माना वसुलने की भी बातें उल्लेखित की गई है। 🔴 अंचल प्रशासन की है कड़ी नजर :  सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि अगर प्रस्तावित तिथि 28 दिसंबर 2024 तक खारा चौक से अतिक्रमण स्वयं दुकानदार खाली नहीं करता है तो उक्त तिथि के बाद अंचल प्रशासन के द्वारा बुलडोजर व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ खाड़ा चौक को अतिक्रमण से मुक्त कराया ज...

धर्म-कर्म : मार्च 25 में खाड़ा में होनेवाले महारूद्र यज्ञ को लेकर बैठक 22 दिसंबर को, ग्रामीण लेंगे महत्वपूर्ण निर्णय

Image
🔴 सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित श्री चंद्रकांत झा के नेतृत्व में यज्ञ का होगा आयोजन। 🔴 महारूद्र यज्ञ को लेकर रविवार 22 दिसंबर को ग्रामीणों की होगी बैठक। 🔴 बैठक में यज्ञ कमिटी और सदस्यों का किया जाएगा सर्वसम्मति से चयन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में 7 मार्च 2025 को  "श्री महारूद्र यज्ञ" आयोजित की जाएगी।  आगामी मार्च 2025 में होनेवाले प्रस्तावित इस "श्री महारूद्र यज्ञ" का नेतृत्व सेवा निवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक पंडित श्री चंद्रकांत ठाकुर करेंगे। इसकी जानकारी अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने दी है। 🔴 मुखिया ने कहा - खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि यज्ञ की तैयारी हेतु 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को 11 बजे सुबह एक बैठक रखी गई है। बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा के प्रांगण में प्रस्तावित है। मुखिया ने मार्च 25 में प्रस्तावित "महारुद्र यज्ञ" में सभी ग्रामीण धर्मावलंबियों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खाड़ा में होनेवाले इस यज्ञ में सभी लोग सहयोग करें और इसे ...

कृषि : पंचायत में आयोजित रबी किसान चौपाल में निश्चित पहूंचें किसान : अनिल पाठक (किसान सलाहकार)

Image
🔴नयानगर में 7 दिसंबर को आयोजित होगी "रबी फसल" हेतु किसान चौपाल। 🔴 खाड़ा व बुधामा पंचायत में 9 दिसंबर तथा शाहजादपुर में 10 को आयोजित की जाएगी किसान चौपाल। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत अंतर्गत सिंगारपुर पंचायत भवन तथा खाड़ा पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर एवं बुधामा तथा शाहजादपुर में पंचायत भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा मधेपुरा" द्वारा तिथिवार रवी फसल हेतु किसान चौपाल 2024 आयोजित की जा रही है। 🔴 नयानगर में 7 दिसंबर को आयोजित होगी किसान चौपाल: किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने बताया कि किसान चौपाल कार्यक्रम नयानगर पंचायत के सिंगारपुर पंचायत भवन कार्यालय में शनिवार 7 दिसंबर को आयोजित होगी जिसमें पंचायत के किसान के साथ-साथ पंचायत की मुखिया व किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक,कृषि समन्वयक मनीष कुमार एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार उपस्थित रहेंगे। 🔴 खाड़ा तथा बुधामा में 9 दिसंबर को आयोजित होगी किसान चौपाल: इधर सोमवार दिनांक-9 दिसंबर को खाड़ा तथा बुधामा में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा।  खाड़ा में दुर्ग...

संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन : शिष्य पर गुरु के चरित्र का पड़ता है प्रभाव : स्वामी गुरुनंदन जी महाराज

Image
🔴दो दिवसीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन के अन्तिम दिन बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष ने पटना से फोन से किया भक्तों को संबोधित। 🔴 समापन के समय मंच पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य भी रहे मौजूद। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत अंतर्गत शेखपुरा चमन में हो रहे दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन के अंतिम दिन मंगलवार को स्वामी गुरुनंदन जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि गुरु में असीम श्रद्धा भाव उत्पन्न होने के बाद ही शिष्य का विस्तार संभव हो पाता है। स्वयं को गुरु से श्रेष्ठ मानने वाले व उनका निरादर करने वाले शिष्य पग-पग की ठोकरें खाते है।  गुरु के प्रति श्रद्धा नहीं रखने वाले शिष्य का कल्याण नहीं होता है। मंचासीन स्वामी गुरुनंदन जी महाराज प्रवचन के दौरान यह भी कहा कि शिष्य को हृदय से गुरु का आदर सम्मान सदैव करना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध प्रेम,पवित्र और निस्वार्थ होता है। एक गुरु को अपने शिष्य के प्रति अटूट प्रेम रहता है। शिष्य में अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण का भाव होना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध निस्वार्थ होना चाहिए। गुरु हमेशा अप...

स्वास्थ्य सेवा : सीएस ने किया खाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा का फीता काट कर शुभारंभ

Image
 🔴 एपीएचसी खाड़ा में प्रसव सेवा हुआ बहाल।  🔴 एपीएचसी खाड़ा की समस्याओं से अवगत हुए सीएस। 🔴 एपीएचसी में भर्ती रोगियों को मिलेगा खाना। 🔴 एपीएचसी में जल्द जेनरेटर की होगी  सुविधा।  🔴 प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से एपीएचसी की सभी समस्या को लिखकर भेजने का सीएस ने दिया निर्देश। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा का शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रसव सेवा का उद्घाटन मधेपुरा के सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने डीपीएम प्रिंस कुमार,उदाकिशुनगंज पीएचसी प्रभारी चिकित्सक रुपेश कुमार,खाड़ा एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक नवीन कुमार,आयुष चिकित्सक प्रकाश कुमार,बीएचएम संजीव कुमार,बीसीएम मनोज कुमार,मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।  🔴 सिविल सर्जन ने कहा: मौके पर सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यहां पर प्रसव सेवा सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब यहां से किसी को प्रसव कराने हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब एपीएचसी में इमरजेंसी सेवा हेतु जेनरेटर के...

विकास : आंगनबाड़ी केंद्र-60 को मिला अपना भवन,मुखिया ध्रुव ने उद्घाटन कर सेविका को किया सुपुर्द

Image
🔴 मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काट कर किया आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन। 🔴 बरहकोल में निजी दरवाजे पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र अब बौकाडीह में अपने भवन में संचालित होगी। 🔴 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 को मिला अपना भवन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-1 बौकाडीह खाड़ा में बने  आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काट कर उद्घाटन किया।  बताते चलें कि यह आंगनबाड़ी केंद्र भवन कुछ वर्ष पूर्व बनकर तैयार था। जिसका विभाग द्वारा आदेश नहीं मिल पाने के कारण वार्ड नंबर-01 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र किसी के निजी दरवाजे पर वर्षों से बरहकोल में चलाया जा रहा था।  🔴 मुखिया ने उद्घाटन मौके पर कहा : मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि अब वार्ड नंबर-1 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 का अपना भवन हो गया है। सोमवार 2 दिसंबर 2024 से बौकाडीह में उद्घाटन किए गए नवनिर्मित भवन में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट कर दिया गया। अब सेविका माला कुमारी,सहायिका ममता देवी द्वारा इस नवनिर्मित भवन में केन्द्र संचालन नियमित क...

सत्संग विशेषाधिवेशन : शेखपुर चमन में दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन शुरू,3 दिसंबर को होगा समापन

Image
🔴 संतमत सत्संग के विशेषाधिवेशन के प्रथम दिन आरती,वंदना से शुरु की गई सत्संग। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के शाहजादपुर पंचायत अन्तर्गत शेखपुर चमन में प्रखंड संतमत सत्संग का दो दिवसीय वार्षिक विशेषाधिवेशन के प्रथम दिन 2 दिसंबर सोमवार को भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।  संतमत सत्संग के प्रखंड स्तरीय विशेषाधिवेशन के स्थानीय आयोजक मंडल के प्रमुख नेतृत्वकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव ने कहा कि वृहद आकर्षक पंडाल में दो दिवसीय विशेषाधिवेशन सोमवार को स्वामी गुरु नंदनजी महाराज के साथ-साथ सदानंद जी महाराज व अन्य महात्माओं की उपस्थिति में सुबह 7 बजे गुरु स्तुति वंदना व आरती के साथ शुरू की गई। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर सोमवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तथा दोपहर के 2 बजे से 5 बजे यह सत्संग चलेगा। 3 दिसंबर मंगलवार को भी इसी अवधि में सत्संग होगा और समापन किया जाएगा।  बबलू यादव ने कहा कि सत्संग विशेषाधिवेशन में पुलिस प्रशासन  भी मुस्तैद है और इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भक्तजनों हेतु रोगी कल्याण शिविर भी लगाया गया है।  बता दें कि सत्संग स्थल पर सुबह स...

जमीन जायदाद : जनता दरबार में तीन मामले निष्पादित

Image
🔴 जनता दरबार में तीन मामले निष्पादित। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। आदर्श थाना उदाकिशुनगंज परिसर में शनिवार को सीओ हरिनाथ राम और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे भूमि संबंधित कई मामले के निष्पादन हेतु फरयादियों ने आवेदन जमा किये। सीओ ने सभी आवेदन का अवलोकन करते हुए साक्ष्य और कागजात के आधार पर त्वरित रूप से तीन मामले का निष्पादन किये। बचे शेष मामले को लेकर सीओ ने अगली तिथि निर्धारित की।         फरियादियों से कहा कि अगले जनता दरबार में सभी साक्ष्य और कागजात को लेकर ससमय जनता दरबार में पहुंचे।  वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने फरयादियों से कहा कि बेवजह मुकदमे से परहेज़ रहे और समाज में आपसी भाईचारे के साथ मिल-जुलकर जीना सीखें। ताकि सामाजिक रिश्ते बरकरार रह सके। मौके पर राजस्व कर्मचारी पारसमणी,सहायक चंदन कुमार,बुधमा सरपंच सह सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

शंकरपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस,छात्रों को किया गया पुरस्कृत

Image
🔴 छात्रों के बीच महिला हिंसा,घरेलू हिंसा, बाल विवाह,भ्रूण हत्या,महिला हैल्पलाईन के बारे में दी गई जानकारी। 🔴 आपातकालीत हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया। रिपोर्ट: दैनिक आजतक/मधेपुरा। महिला एवं बाल विकास निगम,बिहार एवं जिलाधिकारी के निदेशानुसार बाल विकास परियोजना,शंकरपुर अन्तर्गत गरीबचन्द्र मध्य विद्यालय,मधैली बाज़ार,शंकरपुर  में सोमवार को जिला प्रशासन,मधेपुरा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र के लाभुकों,छात्र, छात्राओं,कस्तूरबा विद्यालय के छात्रों के बीच महिला हिंसा,घरेलू हिंसा, बाल विवाह,भ्रूण हत्या,महिला हैल्पलाईन  नंबर 181, आपातकालीत हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे मे विस्तृत रुप से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में जिन छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला हिंसा के बारे में बताया गया उन छात्र एवं छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया।  🔴 डीपीओ रश्मि कुमारी ने संबोधित की :   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल...

आरोप : आंगनबाड़ी केंद्र के प्रभार में धांधली,प्रभार के नाम पर घूस लेने का महिला पर्यवेक्षिका पर लगा आरोप

Image
🔴 आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका पर लगा घूस लेकर प्रभार दिए जाने का आरोप। 🔴 सीडीपीओ ने कहा इस तरह के मामले में जांचोपरांत महिला पर्यवेक्षिका पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 🔴 मामले को लेकर पटना तक हुई शिकायत। 🔴 आईसीडीएस डीपीओ मधेपुरा ने नहीं उठाया फोन। 🔴 खाड़ा में कुल तीन वार्ड में अबतक नहीं है सेविका-सहायिका। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड में बाल विकास परियोजना कार्यालय में व्याप्त अनियमितता का चोली दामन का साथ चला आ रहा है। ऐसा "दैनिक आजतक" नहीं कह रहा है। यह इस कार्यालय के कर्मी और पदाधिकारी के कार्यशैली का लगातार अखबार और पोर्टल पर छप रही खबर से प्रतीत होता है।  बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास हेतु पंचायत के हर वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की स्वीकृति दी गई। परंतु उदाकिशुनगंज परियोजना के विभिन्न पंचायतों में अबतक कई वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चयन नहीं हो सका है। कारण जो भी हो ? पंचायत के लोग कह रहे हैं कि परियोजना कार्यालय और पदाधिकारी के रूखेपन के कारण अबतक बिहार सरकार के बाल विकास परियोजना का ...

पैक्स चुनाव 2024 : रमाशंकर सिंह सहित 16 ने दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु भरा पर्चा,समर्थकों में खुशी

Image
🔴 पैक्स अध्यक्ष पद तथा सदस्य पद पर चुनाव हेतु भरा जा रहा पर्चा। 🔴 पैक्स चुनाव में अध्यक्ष और सदस्य पद हेतु 21 नवंबर तक नामांकन किया जाएगा। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव के मद्देनजर नामांकन के दूसरे दिन रमाशंकर सिंह सहित 16 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। पैक्स के उम्मीदवारों के लिए 21 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने का तिथि निर्धारित है। बुद्धवार 20 नवंबर को नामांकन के दूसरे दिन पैक्स चुनाव को लेकर काफी सरगर्मियां रही।   नामांकन प्रकिया के दूसरे दिन प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलज़ारी कुमार पंडित के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।  मिल रही जानकारी से नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु शहजादपुर पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष रमाशंकर सिंह,रहटा फनहन से दो,जौतेली पैक्स से एक,पीपरा करौती पैक्स से एक,रामपुर खोरा पैक्स से तीन,किशुनगंज पैक्स से दो,बुधमा से चार,नयानगर से दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। सभी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी देखी गई।  पर्चा दाखिल करने के बाद निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी...

निधन : भाजपा नेता अरविंद सिंह के भाई के निधन से शोक

Image
🔴 घर पहुंचकर शुभचिंतकों ने घटना की ली जानकारी और शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय निवासी भाजपा नेता अरविंद सिंह के छोटे भाई धीरेन्द्र सिंह के निधन से उनके परिवार सहित भाजपा परिवार में शोक व्याप्त है। बताते चलें कि धीरेन्द्र सिंह तथा डब्ल्यू मंडल दोनों मित्र सोमवार की रात उदाकिशुनगंज ग्वालपाड़ा नेशनल हाइवे 106 से हरैली से वापस घर लौट रहे थे। इसी समय कॉलेज चौक और पेट्रॉल पम्प के बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रेक्टर ने उनके बाईक में टक्कर मार दोनों को घायल कर दिया था। घायल अवस्था में दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया तथा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उच्च स्तरीय अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर किया गया।  जहां मरीजों की नाजूकता को देखते हुए पुन: भागलपुर मायागंज स्थित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल उसके बाद आइजीआइएमएस पटना रेफर किया गया था।  बुद्धवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे स्व.रामइकबाल सिंह के सबसे छोटे पुत्र और भाजपा नेता अरविंद सिंह का छोटा भाई धीरेन्द्र सिंह (41 वर्ष) का इलाज के दौरान जहां प...

भागवत कथा : बुधामा में पूज्य संत नारायण दास जी के भागवत कथा से झूमे श्रद्धालु

Image
🔴 11 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा श्रवण को उमड़ी भीड़।  🔴 खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह एवं एनजेए के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने व्यास गद्दी पहुंचकर संत से आशीर्वाद प्राप्त किये। 🔴 महाराज द्वारा सभी को माला और श्रीराम लिखा पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा में आयोजित ग्यारह दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही। भागवत कथा महायज्ञ में महिलाओं की काफी संख्या दिखी। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालू भागवत कथा के प्रसंग व भजन पर भक्ति में लीन होकर ताली बजाते हुए झूमते हुए देखे गए।  🔴 मंच पर यजमान भी ले रहे थे कथा का रसास्वादन : मंच पर भागवत कथा के यजमान कुमकुम देवी एवं विरेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ कन्हैया जी कथा रसास्वादन ले रहे थे। महाराज जी के साथ आए आचार्य मुरारी जी एवं आयोजक मंडली भी इस वक्त मौजूद थे।  🔴 संत नारायण दास ने भक्तों को कथा द्वारा विभिन्न प्रसंगों को सुनाकर भावविभोर कर दिया: भागवत कथा महायज्ञ के सातवे...

मधेपुरा : जिलाधिकारी ने खाड़ा में चौर विकास योजना से बने पोखर का किया स्थल जांच,एपीएचसी का भी किया औचक निरीक्षण

Image
🔴 जिलाधिकारी ने मतस्य पालन हेतु किसानों को किया प्रोत्साहित। 🔴 जिलाधिकारी अचानक पहुंचे खाड़ा  एपीएचसी,ली उपस्थित चिकित्सक से संचालन से संबंधित अद्यतन जानकारी,दिये आवश्यक निर्देश। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के रांकी चौर क्षेत्र में बने तालाबों का गुरुवार को मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने स्थल निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मतस्य विभाग के योजनाओं के साथ ही खाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी नीरिक्षण किया।  इस समय जिला मतस्य पदाधिकारी मधेपुरा शिवशंकर चौधरी,अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एसजेड हसन, अनुमंडल मतस्य प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार एवं राजकिशोर झा साथ ही उदाकिशुनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित,उदाकिशुनगंज अंचलाधिकारी हरीनाथ राम, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण कार्य विभाग) एवं बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम मौजूद रहे। 🔴 कृषक ले रहे चौर विकास योजना का लाभ :- मालूम हो कि खाड़ा पंचायत के हाईस्कूल मोड़ से सिनवारा जाने वाली सड़क में  शिनवारा मोर से पहले मतस्य पालक कृषक राजेश कुमार रंजन के ...

छठ पर्व विशेष: सुबह के अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ का हुआ समापन

Image
🔴 चार दिवसीय छठ महापर्व का 8 नवंबर शुक्रवार को हुआ समापन। 🔴 बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी मो.शकील अख्तर भ्रमणशील दिखे। 🔴 गहरे छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की दिखी व्यवस्था । 🔴 खाड़ा में छठ घाटों और सड़क के अगल-बगल ब्लिचिंग पाउडर का किया गया छिड़काव। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिला सहित बिहार ही नहीं अपितु विश्व भर में रह रहे बिहार के लोगों ने धूमधाम से 2024 का छठ मनाया। मधेपुरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में 8 नवंबर शुक्रवार को सरकारी पोखर,निजी पोखर,नहर,अपने निजी दरवाजे पर बने पोखर एवं नदी आदि में सनातन धर्मावलंबियों ने एकजूटता के साथ छठ पर्व मनाया। 🔴 2024 में छठ कब से कब तक : नहाय खाय (कदूआ भात) - 5 नवंबर 24 खड़ना - 6 नवंबर 24 सायंकालीन अर्घ्य - 7 नवंबर 24 प्रातःकालीन अर्घ्य - 8 नवंबर 24 🔴 छठ महापर्व का समापन: छठ महापर्व का चौथा दिन 8 नवंबर शुक्रवार को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ का समापन हुआ। इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ के आखिरी दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है। इसी के साथ चार द...

फिल्म-मॉडलिंग : सुशोभन सोनू राय का अभिनेता से मॉडल तक का प्रेरणादायक परिवर्तन का सफर

Image
🔴 सुशोभन कई टेलीविजन धारावाहिक का एक जाने-माने चेहरा हैं। 🔴 धारावाहिक छोड़ सुशोभन ने मॉडलिंग की दुनियां में कदम रख की नई पारी की शुरुआत। दैनिक आजतक/पटना। महज 30 वर्ष के भारतीय बंगाली अभिनेता सुशोभन सोनू राय एक भारतीय बंगाली नर्तक,अभिनेता और मॉडल भी हैं। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक नर्तक के रूप में की थी।  उन्हें आकाश आठ, धारावाहिक आनंदमयी माँ, कोरापाखी, तितली आदि जैसे कई टेलीविज़न शो में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। आकाश आठ,स्टार जलसा और जी बांग्ला चैनलों पर लोकप्रिय बंगाली टेलीविजन धारावाहिकों का चेहरा सुशोभन ने "फैशन मॉडलिंग" की दुनिया में कदम रखकर एक नई यात्रा की शुरूआत की है।  इस साहसिक कदम ने न केवल उनके करियर में एक नया आयाम जोड़ा है,बल्कि इसके लिए महत्वपूर्ण समर्पण और परिवर्तन की भी आवश्यकता थी। अपने मॉडलिंग करियर की तैयारी के लिए, सुशोभन ने कठोर फिटनेस व्यवस्था अपनाई और सफलतापूर्वक 14 किलोग्राम तक वजन कम कर लिया। इस उल्लेखनीय परिवर्तन ने उन्हें आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलने और दर्शकों का ध्यान खींचने में सक्षम बनाया है। हॉलिडे इन होटल,डाबर,टाइटन आई+, व...

सुविधा : मुखिया ध्रुव ने गोविंद इन्टरप्राइजेज (पानी प्लांट) का फीता काट किया उद्घाटन

Image
🔴 खाड़ा वार्ड नंबर-4 में गोविन्द पानी प्लांट का किया गया उद्घाटन। 🔴 विजय झा ने उद्घाटन के दिन जनता को पेयजल किया नि:शुल्क। 🔴 जल्द लगेगा पत्तल,कप, प्लेट और चप्पल बनाने का भी संयंत्र। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचायत खाड़ा  वार्ड नंबर-4 में सोमवार को पानी प्लांट का   मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। उद्घाटन के मौके पर मुखिया ने कहा कि पानी प्लांट लगने से खाड़ा सहित आस पास के क्षेत्र के लोगों को शुद्ध व निर्मल पेय जल काफी कम कीमत देकर उपयोग कर सकेंगे।  🔴 जल्द लगेगा दूसरा संयंत्र:- वहीं वाटर प्लांट के संचालक श्री विजय झा ने कहा कि पानी प्लान्ट के बाद पत्तल,प्लेट,कप,ग्लास और चप्पल बनाने का भी जल्द प्लांट लगाने की योजना है। प्लांट के उद्घाटन के मौके पर पंडित बिनोद झा के द्वारा विधिवत पूजा पाठ करवा कर इस संयंत्र को स्थापित किया गया। श्री विजय ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हमने बेहतर पेयजल प्लांट को स्थापित करवाया है। उचित कीमत पर पानी का जार उपलब्ध  होगा। उन्होंने बताया कि यहां पेयजल के लिए टैंक भी भरने...

खाड़ा में मैया जागरण कार्यक्रम का नरेंद्र नारायण यादव ने फीता काट किया शुभारंभ और गम के साथ हुआ कलश विसर्जन

Image
🔴 बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव का पाग,अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया गया स्वागत। 🔴 खाड़ा की नतिनि राजलक्ष्मी के बेहतर नृत्य प्रस्तुति पर बि.वि.स.उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने किया सम्मानित। 🔴 मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,एनजेए के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा , समाजसेवी रघुनंदन मिश्र व अन्य गणमान्यों द्वारा भी राजलक्ष्मी को किया गया सम्मानित व पुरस्कृत । 🔴 मैया जागरण कार्यक्रम के दूसरे दिन दर्जनों स्कूली बच्चों को मंच से किया गया सम्मानित। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा में स्थापित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के सामने  दो दिवसीय मैया जागरण का आयोजन किया गया। निरंजन कुमार झा की अध्यक्षता तथा वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में खाड़ा में दो दिवसीय मैया जागरण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के आयोजन में मंच संचालन गौतमानंद झा उर्फ पप्पू ने किया ।  🔴 बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव द्वारा फीता काट कर किया गया कार्यक्रम शुरू :- मैया जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन नरेंद्र नारायण यादव ने मुखिया ध्रुव...

दीपावली विशेष: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मनाएं ईको-फ्रेंडली दीपावली :- संजय

Image
🔴 धुएं युक्त और ज्यादे आवाज वाले पटाखे छोड़ने से बचें और पर्यावरण को भी बचाएं। 🔴मिट्टी के दिये जलाएं, बरसात के मौसम में जन्मे छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े तथा मच्छरों की संख्या स्वत: कम होगी। दैनिक आजतक/मधेपुरा। प्रत्येक वर्ष दीपावली पर पटाखे, केमिकल युक्त चीजें, प्लास्टिक इत्यादि का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होता है। त्योहार के दौरान वायु और ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। पर्यावरण और सेहत को ध्यान में रखते हुए हमें प्रदूषण मुक्त दीपावली मनानी चाहिए। इस साल बिगड़ते पर्यावरण के मध्य हम पर्यावरण के अनुकूल या ईको फ्रेंडली दीपावली मनाने की ओर कदम बढ़ाएं और अपनी खुशियों को सार्थक करें।  उक्त बातें हिंदी एवं अंगिका के साहित्यकार सह अंग अंगिका महोत्सव के संयोजक संजय कुमार सुमन ने कही।उन्होंने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आमलोगों से ईको-फ्रेंडली दीपावली मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि  बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमें पूजा करने के लिए ईको-फ्रेंडली मूर्तियों का ही प्रयोग करना चाहिए। तेज धमाके और अत्यधिक धुएं वाले पटाखों का इस्तेमाल न करें इससे ध्वनि ...

दीपावली विशेष : धनतेरस पर खरीददारों की भीड़ से बाजार में रौनक

Image
🔴 दीपावली से पहले धनतेरस पर बाजारों में रौनक। 🔴 बाजार में दीप,दीये, गणेश-लक्ष्मी की मिट्टी की प्रतिमा एवं कपड़े आदि की खरीदारी से बाजार में सरगर्मी बढ़ी। पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खाड़ा व आसपास के इलाके के बाजारों में धनतेरस,छोटी दीपावली एवं दीपावली को लेकर सुबह से ही बाजार के दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। धनतेरस के लिए दुकानों में मिट्टी के खिलौने, दीये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और सजावट के सामान की बिक्री के लिए दुकानें तैयार देखी गई। खाड़ा में दिपावली को लेकर  मंगलवार को धनतेरस पर ज्यादातर मिट्टी के खिलोने,दीया,गणेश व लक्ष्मी जी की मूर्ति, झाड़ू की दुकान लगाया गया। शाम में दुकान पर लोग धनतेरस की खरीदारी बड़ी उत्साह के साथ की।  वहीं धनतेरस को लेकर उदाकिशुनगंज बाजार,बैंक चौक,मेन मार्केट क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के दुकाने सज-धज कर तैयार देखी गई। इस मौके पर बाजार में बंपर खरीदारी का अनुमान है। ग्रामीण इलाके के नयानगर एवं खाड़ा बाजार एवं आदि जगहों पर सुबह से ही खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही थी।  सोने चांदी के ज्वेलरी से लेकर घर...

श्रीराम कथा : सुखासनी में सात दिवसीय श्री राम कथा का होगा भव्य आयोजन, तैयारी जोरों पर

Image
🔴 राम कथा का आयोजन 4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक होगा। 🔴 व्यास राधेकृपा साक्षी दीदी जी (श्री धाम बृंदावन) के द्वारा भक्तों को श्रवण करने को मिलेगा श्री राम कथा। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार /उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के ग्राम सुखासनी ( जिला-मधेपुरा) एवं काशनगर पंचायत के सुखासिनी,बराही ( जिला-सहरसा) के आम नागरिकों के सर्वसम्मति से श्री श्री 108 श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है।  आयोजन की निर्धारित तिथि 4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक बताया जा रहा है। ग्रामवासियों के द्वारा बताया जा रहा है कि श्री धाम बृंदावन बुन्देल खण्ड से व्यास राधेकृपा साक्षी दीदी जी के मुखारबिंद से श्री राम कथा व प्रवचन श्रवण करने को मिलेगा। इस आयोजन को लेकर जहां लोगों में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों द्वारा इस सप्त दिवसीय श्री राम कथा को सफल बनाने हेतु रात दिन एक कर तैयारी में जुटे हुए हैं।  ग्रामीणों से पत्रकार के बातचीत के दौरान बताया गया कि श्री राम कथा के इस अवसर पर प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक आचार्य द्वारा पाठ एवं दोपहर 3 बजे से रात्रि के 8 बजे तक भजन एवं प्रवचन सु...