मधेपुरा। खाड़ा में किसान चौपाल का किया गया आयोजन,चौपाल से कृषि से आमदनी बढ़ाने की मिली जानकारी
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार के किसानों को बिहार सरकार अब विशेष अभियान चलाकर खेती से जुड़ी नई जानकारी के बारे में जागरुक करने को कदम बढ़ायी है।
इसी परिपेक्ष्य में किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक की अध्यक्षता में खाड़ा पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय के परिसर में किसान चौपाल का आयोजन रविवार को 11 बजे से 2 बजे तक किया गया।
इस चौपाल में पंचायत के किसान भाई-बहनों को रबी मौसम में फसलों की अग्रिम बुवाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोड़ दिया गया। चौपाल में कृषि सलाहकार द्वारा कृषि विभाग द्वारा रबी फसलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों का उल्लेख भी किया। जिसका प्रखंड स्तर पर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में 9 नवम्बर को विस्तार से कृषक को प्रशिक्षित भी किया जाना है। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा लाभार्थी किसान को कृषि की उन्नत तकनीक एवं विभागीय योजना में देय अनुदान के संबंध में जानकारी एवं प्रशिक्षण दी जाएगी तथा उनके बीच विभिन्न योजनाओं के तहत् अनुदानित दर पर उपादान का वितरण भी किया जाएगा।
पाठक बताते हैं कि पंचायत के किसानों को सरकार द्वारा खरीफ की फसल की कटाई और रबी की तैयारी, फसलों की खेती एवं अन्य कृषि कार्य के लिए कृषक को जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके पीछे यही मकसद है कि पंचायत के किसानों को खेती की नई तकनीक के बारे में बताने से कृषि में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है।
अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ नई तरह के फसलों के बारे में किसानों को जागरुक करना जरुरी है। इस अभियान के माध्यम से किसानों को तेलहन, दलहन, मक्का के साथ-साथ बागवानी फसलों, गेहूँ के बीज एवं उपादान तथा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिया जाने वाला अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके साथ ही किसान सलाहकार ने बताया कि किसान के लिए 50% अनुदान पर गेहूं का बीज, 80℅ अनुदान पर राई (सरसों),चना सहित अन्य अच्छी किस्म का बीज उपलब्ध होगा। जिसको खेतों में किसान द्वारा लगाने पर अच्छी पैदावार हो सकेगी।
इस अवसर पर कुमार राजेश रंजन,छीतन महतो,संजीव कश्यप,लीलाधर झा,मनोहर मेहता,प्रेमप्रभात रंजन,चंदन कुमार झा,ताराकांत झा,नंदकिशोर सिंह,रामानंद झा,बचनेश्वर झा,दिलीप कुमार मेहता सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक