मधेपुरा। जिला परिषद उम्मीदवार डेजी झा के चुनाव - प्रचार वाहन पर प्रचार से लौटते समय हुई रोड़ेबाजी,की कार्यवाई की मांग

🔼डेजी झा के चुनाव-प्रचार वाहन पर हुई रोड़ेबाजी।

🔼अज्ञात लोगों ने दी घटना को अंजाम।

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-18 से एक पद हेतु 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं। बताते चलें कि उपरोक्त उम्मीदवारों में खाड़ा की बेटी,शाहजादपुर की बहू तथा नयानगर की भानजी डेजी झा एक गरीब ब्राह्मण परिवार से हैंं। डेजी झा ने अपने चुनावी  घोषणापत्र में वादा की है कि जिला परिषद क्षेत्र में विकास और युवाओं को रोजगार दिलवाए जाने हेतु वो सतत प्रयासरत रहेंगी। इसके लिए उन्हें जो प्रयास करना परेगा वो करेंगी। 


जिला परिषद क्षेत्र में लगातार डेजी झा के चुनावी दौरे व घर-घर चुनावी प्रचार से विपक्षी उम्मीदवार जहां हताश व निराश हैं वहीं इनको कई तरह से व्यक्तिगत और राजनीति तौर पर चोट पहुँचाना चाहता है। 
जबकि मतदान 29 नवंबर को होना तय है। चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। जिसके बाद चुनाव प्रचार शुरू हुआ। इसके पश्चात शनिवार को चुनावी शोर थम गई।

डेजी झा के चुनाव प्रचार वाहन पर हुई रोड़ेबाजी--

घटना 26 नवंबर 2021 शुक्रवार के करीब साढ़े नौ बजे रात की है। जब वो चुनाव प्रचार कर अपने घर शाहजादपुर लौट रही थी। मिली जानकारी से शुक्रवार की रात को अन्य दिनों के अनुसार जिला परिषद उम्मीदवार डेजी झा अपने समर्थकों के साथ आवंटित चुनाव चिह्न प्रेसर-कुकर छाप के बैनर लगी गाड़ी से चुनाव प्रचार करके लौट ही रही थी कि रोड़ेबाजी हुई।

🔼घटना पर डेजी झा के बयान को वीडियो में सुनने के लिए लिंक को क्लिक करें--


प्राप्त जानकारी से नयानगर से चुनाव प्रचार कर घर लौटते समय डेजी झा के चुनाव प्रचार वाहन पर शेखपुरा मोड़ और शाहजादपुर गोठ बस्ती के बीच नहर के पास अज्ञात लोगों ने रोड़ेबाजी कर कायराना हामला कर दिया। जिसमें बताया जा रहा है कि वाहन चालक की अच्छी सूझ-बूझ ने अनहोनी से जिला परिषद उम्मीदवार डेजी झा को बचा लिया। इन्होंने इस घटना की जानकारी जिला पदाधिकारी,आरक्षी अधिक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों को अपने प्रेषित आवेदन द्वारा दी है।

आवेदन में डेजी ने घटना का जिक्र करते हुए मांग की है कि क्षेत्र में आमजनों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस घटना पर  उचित कार्यवाई की जाय। 

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां