मधेपुरा। जनसंपर्क के बहाने मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश जारी, 29 नवंबर को होगा मतदान

♦️ 29 नवंबर 2021 को होगा 9वां चरण का मतदान।

♦️2016 में जिला परिषद से अमन यादव तो खाड़ा मुुखिया पद से ध्रुव कुमार ठाकुर जीते थे।

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार में पंचायत चुनाव 2021 का बिगुल बजते ही क्षेत्र में समाज सेवियों की संख्या आपको कई गुणा ज्यादे बढ़ गया दिखाई दे रहा होगा जो सत्य है। नये समाज सेवियों का रजिस्ट्रेशन आपके क्षेत्र में उनकी उपस्थिति से दिख रहा होगा। कुछ तो वोट लेने के लिए खड़े हुए उपस्थित होंगे और कुछ वोट किसी उम्मीदवार का कटवाने हेतु खड़े करवाए गए प्रतीत हो रहे होगें। लेकिन भारतीय लोकतंत्र में हर एक जनता को प्रतिनिधि बनकर या स्वतंत्र रहकर सेवा करने का अवसर प्रदान करने की स्वतंत्रता है।

चुनाव 2021 की 9वीं चरण की बात की जाय तो मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ ही प्रचार अभियान तेज हो गया है। मतदान 29 नवंबर को होना तय है। 


⚫️चौपालों में उम्मीदवारों की टटोली जा रही है नब्ज--


पंचायत में चौक-चौराहे,गली मुहल्ले, वार्ड एवं चौपाल में सुबह होते ही चुनावी चर्चा बेसुमार जारी है। समर्थकों का अपने-अपने उम्मीदवारों के वोट को ज्यादे दिखाने की होड़ एवं जनता के सामने उसे परोसना शुरु है। चौक-चौराहों व चौपाल में गरमा-गरम चाय के साथ चुनावी चर्चा  गरमाने लगी है। 29 नवंबर को होने वाले भाग्य के फैसले के लिए सभी प्रत्याशी गांव के गली-मुहल्ले में जनसंपर्क के बहाने मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं। 

जबकि मतदाता चौपालों पर जिला परिषद क्षेत्र एवं पंचायत के पिछले कुछ वर्षों में हुआ विकास,उम्मीदवारों की ईमानदारी, क्षेत्र एवं पंचायत के अनुरुप किए गए कार्य, सत्ता-शासन को सुचारु रुप से चला सकने  के आधार पर प्रत्याशियों का लिटमस टेस्ट कर रहे हैं। जिला परिषद क्षेत्र हो या पंचायत क्षेत्र जातिगत समीकरण, उम्मीदवारों की लोकप्रियता के साथ प्रत्याशी के व्यक्तित्व पर भी चर्चा की जा रही है। 


⚫️2021 में जिला परिषद उम्मीदवार--


प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र उदाकिशुनगंज पश्चिमी के जिला परिषद उम्मीदवारों में अरविंद कुमार सिंह,डेजी झा,अमन कुमार,सुनीला देवी, अनीता भारती,चंदन कुमार चाँद,कृष्णा कुमार झा,शीला कुमारी,संजय कुमार सिंह,संजीव कुमार यादव,बिरेन्द्र ऋषिदेव कुल 11 चुनावी मैदान में है। 


⚫️2021 में मुखिया उम्मीदवार--


खाड़ा पंचायत की मुखिया प्रत्यासी की बात करें तो चुनावी मैदान में 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें ध्रुव कुमार ठाकुर,भुटो मंडल,मृदुला रानी,संतोष कुमार भारती,जितेन्द्र पंडित,उमाकान्त सिंह,श्रीनंदन पासवान, रघुनंदन मिश्र,शत्रुघ्न पासवान,अशोक सिंह,रितेश कुमार,मदन त्रषिदेव,मनोज मंडल,सुलेखा देवी,विजय कुमार मेहता, अजीत मेहता हैं।


⚫️2016 की पंचायत चुनाव की वायरल एक रिपोर्ट से मुखिया को प्राप्त मत--


वायरल रिपोर्ट की माने तो पिछले 2016 की पंचायत चुनाव में 14 मुखिया उम्मीदवारों  को प्राप्त मत में उमाकान्त सिंह-496, विजय कुमार मेहता-193,संजीव कुमार सिंह-79,संजीव कुमार यादव-214,संतोष कुमार भारती-52,सज्जन कुमार अग्रवाल-219,जितेन्द्र पंडित-214,जीत नारायण मंडल/मेहता-711,ध्रुव कुमार ठाकुर-1120,नवल किशोर सिंह-76,पुनम देवी-21,प्रभाष चंद्र ठाकुर-80,मदुला देवी-391,ललित नारायण राम को 16 मत प्राप्त हुआ था। जिसमें ध्रुव कुमार ठाकुर विजयी घोषित किए गए थे।


⚫️2021 में सरपंच उम्मीदवार--


खाड़ा की सरपंच पद पर उम्मीदवारों की बात करें तो 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिसमें कविता कौशल,रानी देवी,मुनी देवी,सविता देवी,ममता देवी,कला कुमारी,अन्नु देवी,पूजा देवी,पूनम देवी हैं।


⚫️ 2021 में पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार--


खाड़ा पंचायत समिति सदस्य पद पर लड़ रहे 8 प्रत्यासी में रेणु देवी, सीमा देवी, निर्मला देवी, निशा देवी, गुड़िया देवी, सोनी देवी, ममता कुमारी, अनोखा कुमारी है।


🕳️ खाड़ा की जनता की सोच व उम्मीदवारों की चयन पर नजर--


🔼खाड़ा की जनता की एक ही अवाज सामने आ रही है कि क्षेत्र एवं पंचायत का सर्वांगीण विकास करने के साथ सभी जनता को साथ में लेकर चलने वाले प्रत्याशी का चयन किए जाने से विकास को गति मिलेगी। 

🔼साथ ही ज्यादेतर लोगों का कहना है कि अनुभवी व विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले प्रत्याशी से ही पंचायत का समुचित विकास हो सकता है। 

🔼ग्रामीणों की माने तो जनता को मान सम्मान देने के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से करने वाले को ही वोट देंगें। 

🔼पंचायत के अन्य क्षेत्र की बात करें तो जनता ये भी कहती है कि पंचायत के विकास के लिए आने वाले राशि का सही ढंग से उपयोग करने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। 

🔼वहीं पंचायत की जनता की भावनाओं की बात की जाय तो वो चाहते हैं कि पंचायत का प्रतिनिधि वैसा हो जो सभी जाति धर्म के लोगों को समान रूप से साथ लेकर चल सके। 

🔼वहीं चर्चा करते लोग सामने नजर आ जाते हैं कि पांच सालों के बाद मतदाता को गांव की सरकार चुनने का मौका मिलता है। इसलिए सोच समझकर प्रतिनिधि का चयन करना चाहिए ताकि बाद में पछतावा नहीं हो। 

बहरहाल चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ विभिन्न पदों के प्रत्याशी का क्षेत्र में चहलकदमी काफी तेज हो गई है। प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जाकर अपना छाप व ईवीएम का क्रम संख्या बता रहे हैं। इससे चुनावी सरगर्मी तेज हो चली है। 

देखना है कि मतदाता का फैसला किसको गद्दी देता है और किसको फिर आगे अपनी हार से सशक्त उम्मीदवारी के लिए तैयारी  का समय। 

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां