मधेपुरा। हो रही ब्लेक राइस (धान) की खेती की चर्चा, ब्लैक राइस पौष्टिकता से होता है भरपूर
मधेपुरा। शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत बैहरारी गाँव मेंं पतंजलि जिला युवा प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी के द्वारा लगाये गये ब्लेक राइस धान की चर्चा जगह-जगह हो रही है । कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के कृषि वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल , डॉ एस के राय ,डॉक्टर आर पी शर्मा ,डॉ शशि भूषण विश्वकर्मा ने मंडन भारतीय कृषि विश्वविद्यालय अगुवानपुर सहरसा के 10 प्रशिक्षु छात्राओं को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बेहरारी गांव पहुँचे । जहाँ टीम उपेन्द्र कुमार योगी के द्वारा लगाये गये ब्लेक राइस धान का निरीक्षण कार्य किया ।
कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के बरिष्ठ वैज्ञानिक डयरेक्टर डॉक्टर बिपुल कुमार मंडल ने उपेन्द्र कुमार योगी के इस पुरुषार्थ की काफी सराहना की ।
उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती के प्रति उत्साहित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों को अनुकरणीय बताया। वैज्ञानिक आर.पी.शर्मा ने बताया कि ब्लैक राइस पौष्टिकता से भरपूर है, इसमें आम चावल के मुकाबले विटामिन बी, विटामिन इ मैग्निशियम, कैलशियम,आयरन और जींक की मात्रा भी अधिक है। उन्होंने बताया कि यह चावल किसानों को आय बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकता है ।
निरीक्षण कार्य का संचालन डॉ आर.पी.शर्मा एवं डॉ शशि प्रकाश विश्वकर्मा के संचालन में संपन्न किया गया। इसके पूर्व वैज्ञानिकों एवं छात्राओं द्वारा श्री उपेंद्र कुमार योगी के ब्लेक राइस एवं काला धान के फसल का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सलाह दी गई । डाक्टर आर पी शर्मा के द्वारा रबी फसलों की वैज्ञानिक तकनीकी की जानकारी भी दी गई ।
इस निरिक्षण कार्य में अनिरुद्ध यादव ,अमरेन्द्र यादव , गजेंद्र यादव ,भुपेन्द्र यादव,झोली यादव,महेश साह सहित सेकडोंं ग्रामीण कृषक उपस्थित थे ।
रिपोर्ट : राहुल यादव।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक