Posts

मधेपुरा। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मधेपुरा में बैठक अयोजित,संगठन को मजबूत करने पर हुआ विचार विमर्श

Image
मधेपुरा । मधेपुरा,सहर्षा एवं सुपौल जिले के प्रत्येक अनुमंडल एवं प्रखंडों में नेशनल जर्नलिस्ट एसोशियेशन के बैनर तले संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने हेतु शुक्रवार को एनजेए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुलेंद्र कुमार के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता डाॅ सुलेन्द्र कुमार ने की। बैठक में संगठन के विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि खासकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में संगठन का विस्तार किया जाएगा। तदोपरांत बैठक जिला मुख्यालय में की जाएगी ताकि संगठन अत्यधिक और मजबूत हो सके। 🔼 वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा : वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने हेतु एनजेए के  सभी पत्रकार मित्रों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने साथियों से अपील की है कि वे आगामी बैठकों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, ताकि संगठन और मजबूत हो सके। श्री झा ने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक हम पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं होंगे और संगठन तथा हम सभी पत्रकार मित्रों का मकसद भी पूरा नहीं हो सकेगा। इन्होंने   मधेपुरा जि...

मधेपुरा। खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर की सूर्योपासना, उगते हुए सूर्य के अर्ध्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन

Image
 🔼खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर एवं निजी तालाबों में की सूर्योपासना। 🔼सायं काल एवं सुबह को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना। 🔼सुबह के अर्थ्य के साथ हुआ छठ पर्व का समापन। गुड्डु कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में बने तालाब एवं छठ व्रती अपने दरवाजे पर, मोहल्ले में तालाब का निर्माण कर एवं निजी तालाबों पर भगवान भास्कर को सायं का पहला अर्घ्य तथा सुबह के दूसरे अर्घ्य से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।  इसके साथ ही सोमवार 31 अक्टूबर को अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देते हुए  छठ पर्व सम्पन्न किया।  इस अवसर पर खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 एवं 6 सहित अन्य वार्डों में भी  ग्रामीणों द्वारा अपने दरवाजे पर तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  महापर्व छठ में अस्तांजलगामी भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ रविवार को तीसरा दिन तथा सोमवार 31 के अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ का समापन हुआ।...

मधेपुरा। खाड़ा में छठ व्रतियों ने छठ घाट पर डूबते सूर्य को दिया पहला अर्घ्य

Image
गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में बने तालाब साथ-साथ छठव्रती अपने दरवाजे पर, मोहल्ले में तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिए।  इस अवसर पर खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 एवं 6 सहित अन्य वार्डों में ग्रामीणों द्वारा तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया।  महापर्व छठ का आज रविवार को तीसरा दिन है। आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया है। 31 अक्टूबर को यानी सोमवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देंगे। उसके बाद छठ महापर्व का समापन हो जाएगा। इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, संपादक सी.के.झा, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्णियां जिला की महामंत्री अनुपम कुमारी, पत्रकार संजीव कश्यप, पत्रकार सह कोलटेक पेट्रोकेमिकल्स के उपाध्यक्ष पवन कुमार झा, सेवानिवृत्त फौजी अनिल प्रसाद सिंह,मनीष सिंह,आश फाॅण्डेशन के सचिव दिनेश कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा, मंजय प्रसाद सिंह, अनंत झा,नारायण झा,अमन आर्य,राहुल कुमार, दिव्यांषु रिशु,सत्यानंद  मिश्रा, विभाकर झा,गोपालचंद...

मधेपुरा। मुखिया ध्रुव ने ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर किया छठ पर्व पर सड़क की सफाई,,दिया स्वच्छता का संदेश

Image
 गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।  उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर रविवार को छठ पूजा के सायं अर्घ्य के शुभ अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम चलाकर पूरे गांव व बाजार की सड़कों की सफाई की ।  इस दौरान मुखिया ध्रुव संग दर्जनों युवाओं ने खाड़ा गांव के छठ घाट तक जाने वाली हर सड़कों पर झाड़ू लगाया। कचरा को एक जगह जमा कर निस्तारित किया।  🔼मुखिया ध्रुव ने कहा : मुखिया ध्रुव ने इस स्वच्छता अभियान द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया गया कि कूड़े - कचरे को जहां -तहाँ न फेंके तथा खुले में शौच से पूरी तरह परहेज करें । युवाओं द्वारा छठ घाट,बिषहरी स्थान,दूर्गा स्थान,काली स्थान, शिव मंदिर प्रांगण आदि देवस्थलों की भी सफाई की गई l  🔼सी.के.झा ने कहा : मौके पर संपादक सी.के.झा ने कहा कि हर वर्ष छठ पूजा के शुभ अवसर पर मुखिया ध्रुव तथा युवाओं द्वारा सफाई कार्यक्रम चलाया जाता रहा है,जिससे छठ व्रतियों को कोई परेशानी...

मधेपुरा। नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरु,घाटों की सफाई जोरों पर, पर्व को ले प्रशासन सतर्क

Image
🔼आज शुक्रवार 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ हुआ शुरु । 🔼29 अक्टूबर को खड़ना, 30 को सायं अर्घ्य और 31 को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पर्व का होगा समापन। मधेपुरा। मधेपुरा जिले में भक्तों ने छठ महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। छठ पर्व मनाने के लिए उदाकिशुनगंज प्रखंड सह थाना के पंचायत खाड़ा सहित क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई करवाई जा रही है। शुक्रवार 28 अक्टूबर को  नहाय खाय के साथ चार दिनों का यह पर्व आरंभ हो गया है। 🔼संपादक सी.के.झा (चंदन कुमार झा) के अनुसार : संपादक सह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा (चंदन कुमार झा) ने कहा कि छठ पर्व को मनाने के लिए घाट की साफ-सफाई शुरु है। घाट की सफाई के बाद उसे लोगों द्वारा सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाड़ा पंचायत व इसके आसपास प्रत्येक वर्ष छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। जिसमें दूर-दराज से आकर भी लोग हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा भजन कीर्तन से क्षेत्र भक्तिमय रहता है। इस महापर्व में सभी वर्गों के लोग आस्था के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 🔼29 को खड़ना, 30 अक्टूबर को सायं अर्...

मधेपुरा। पत्रकारों ने उदाकिशुनगंज में हर्षोल्लास के साथ नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का मनाया पांचवां स्थापना दिवस

Image
उ दाकिशुनगंज (मधेपुरा)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक स्थित कला भवन में पत्रकारों ने नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 5वां स्थापना दिवस मनाया। एनजेए का स्थापना दिवस समारोह पत्रकार सह अधिवक्ता नीरज मिश्रा एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष  अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हर्सोल्लास के साथ  आयोजित की गई । इस अवसर पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े सभी पत्रकारों ने सामुहिक रूप से केक काट कर खुशियां मनाई तथा एकजूटता भी प्रदर्शित की। पत्रकार सह अधिवक्ता नीरज मिश्रा एवं अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्‍थापना और उद्देश्‍यों के विषय में बताया और कहा कि एनजेए एकलौता ऐसा संगठन है जो नि:स्‍वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है।  🔼एनजेए के बिहार के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा : मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार सह एनजेए के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती संबंधी कई अहम सुझाव दिए। श्री ...

मधेपुरा। घर घुसकर मारपीट एवं आपराधिक कृत्य करने पर चौदह लोगों पर मामला दर्ज

Image
गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अन्तर्गत बुधामा पंचायत निवासी प्रदीप साह के आवेदन पर चौदह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।  मालूम हो कि बुधामा वार्ड नंबर-6 नाई टोला निवासी प्रदीप साह पिता स्व.गणेशी साह द्वारा यह प्राथमिकी चौदह लोगों के विरुद्ध घर घूसकर गाली -गलौज,मारपीट, लूटपाट,स्त्री लज्जा भंग करने एवं आपराधिक कृत्य आदि करने पर करवाई है।  प्रदीप साह द्वारा 4 अक्टूबर को थाना में दिए आवेदन द्वारा घटना 3 अक्टूबर की बताई है। जिसमें कमलेश्वरी मंडल,विपीन मंडल,सुजीत कुमार,अरुण मंडल,सिवेन्द्र मंडल,प्रमोद मंडल,विकास मंडल,नरेश मंडल,सौरभ कुमार,बच्चन मंडल,पप्पू मंडल,बबलू मंडल,रंजन मंडल,संजीत मंडल सहित चौदह लोगों द्वारा हरवे-हथियार के साथ प्रदीप साह के घर घूसकर गाली-गलौज, मारपीट,लूटपाट,स्त्री लज्जा भंग करने,तोड़-फोड़ एवं जेब से पैसे निकालने जैसे कुकृत्य जघन्य अपराध किए जाने का मामला बताया गया है।  थाना प्रशासन ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या-333/22 दिनांक-5/10/22 दर्ज कर कार्रवाई जारी कर दी है। प्रदी...

मधेपुरा। दशमीं पूजा के साथ खाड़ा में दशहरा का शांतिपूर्ण समापन, लोगों ने पूजा कमिटी को दिया धन्यवाद

Image
गुड्डु  कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर में दशहरा का त्योहार नवरात्रि के बलिप्रदान के बाद दशमीं के दिन या इसके उपरांत दुर्गे की विदाई उनके स्थापित कलश के साथ की जाती रही है। इस साल भी शांतिपूर्ण ढंग से  दशमीं बुद्धवार के दिन कलश विसर्जित किया गया।  बताते चलें कि मां दुर्गे की सफेद पत्थरों द्वारा बनी तथा स्थापित की गई स्थाई प्रतिमा को दशहरा में श्रद्धालुओं द्वारा मनोहर और भव्य रुप से सजाई गयी थी। हर वर्ष की भांति दशहरा इस वर्ष सोमवार को कलश स्थापना से शुरु होकर नवमीं को बलिप्रदान के बाद बुद्धवार दशमीं को दुर्गा प्रतिमा सहित  कलश विसर्जन किया गया। जहां मां की अस्थाई प्रतिमाएं बनाई जाती है वहां प्रतिमा सहित कलश और जहां स्थाई प्रतिमा बनी है वहां कलश को विसर्जित कर पूजा समापन की जाती रही है। ⚫शांतिपूर्ण पूजा समापन पर पूजा  कमिटी की हुई सराहना :  शांतिपूर्ण पूजा समापन पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,एनजेए के बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सह खबरों की तह तक एवं बिहार न्यूज के बिहार संपाद...

मधेपुरा। शांतिपूर्ण माहोल में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर सशस्त्र बल, पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की हुई प्रतिन्युक्ति,रखी जाएगी कड़ी नजर

Image
🔼 दुर्गा पूजा समिति सहित श्रद्धालुओं को कोविड को देखते हुए पूजा अर्चना करने की सलाह। 🔼पूजा के समय विधि व्यवस्था में खलल डाली तो कानूनी कार्रवाई तय। गुड्डु कुमार ठाकुर  /खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहोल में दुर्गा पूजा मनाए जाने हेतु मधेपुरा जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है। पूजा में चुस्त-दुरूस्त एवं चाकचौबंद विधि व्यवस्था को लेकर जिला के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों के दुर्गा मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस बल,पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी सहित रिजर्व दंडाधिकारी को प्रतिन्युक्ति किया गया है। यह व्यवस्था पूजा स्थलों पर तथा आसपास के क्षेत्रों में मधेपुरा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 2 अक्तूबर से 6 अक्तूबर (मूर्ति विसर्जन) तक के लिए की गई है। नियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पूजा व मेला के दौरान श्रद्धालुओं तथा लोगों की सुविधाएं और असामाजिक तत्वों पर नजर के साथ-साथ  तमाम छोटे-बड़े गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखेंगे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न हो, इसके साथ-साथ प्रशासनिक वि...

पटना। अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में पत्रकार आशीष की हुई मौके पर मौत,एनजेए ने पारिवारिक सहायता राशि देने की रखी मांग

Image
  🔼पत्रकार की बाइक को मारी ठोकर. 🔼एनएच 31 पर बलहा के नजदीक हुई पत्रकार की मौत. 🔼एनजेए के पदाधिकारी एवं पत्रकारों ने की शोक जाहिर,दी श्रद्धांजलि. न्यूज डेस्क । पत्रकार आशीष की सड़क दुर्घटना में यकायक मौत की खबर से परिवार तथा क्षेत्र के लोग एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार के सभी सदस्य मर्माहत ,गमगीन और शोक में डुब गए। घटना 29 सितंबर 2022 की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. भागलपुुर केे नारायणपुुुर प्रखंड के युुुुवा पत्रकार आशीष कुमार गौरव उर्फ़ गुड़ू (उम्र करीब 30 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत की बातें जंगल में आग की तरह फ़ैल गई .दुर्घटना की स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि ऐसी दु:खद घटना भगवान किसी के परिवार में न दे. पत्रकार आशीष कुमार गौरव उर्फ गुड्डू यादव नारायणपुर गांव निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत बशिष्ठ यादव का छोटा पुत्र था. मां मीरा देवी और पत्नी आरती देवी बड़ा भाई अमित यादव आर्मी में कार्यरत है और दो बहन अन्नू तथा गुड्डी है. 🔼 घटना पर एक नजर : मिली प्राप्त जानकारी से आशीष चकरामी गांव के सामने एक पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवा कर घर आ रहा था. घर आने ...

मधेपुरा। चौथी पूजा को होती है मां कूष्‍मांडा की पूजा, चारों ओर से प्रतिदिन बढ़ रही प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

Image
खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के खाड़ा बाजार में स्थित ऐतिहासिक खाड़ा दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र  परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया । सोमवार को पूरे विधि विधान से मंदिरों में दर्जनों पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश की स्थापना की गई। नवरात्र के पहले दिन दुर्गा माता का पहला रूप मां शैलपुत्री,दसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा,चतुर्थ दिन मां कूष्‍मांडा आदि की पूजा और अर्चना के साथ सुबह की शुरुआत होती है।  पंडित मोहनानंद झा बताते  है कि चौथे दिन उपासक का मन अनाहत चक्र में उपस्थित रहता है। इसलिए इस दिन बेहद साफ और पवित्र मन से मां कूष्‍मांडा देवी के स्‍वरूप को ध्‍यान में रखकर पूजा और अराधना करनी चाहिए। इससे श्रद्धालुओं का मन शांत,पवित्र और जीवन सुखमय होता है।  पूजा के दसों दिन इस प्रसिद्ध मंदिर में भक्तो की काफी भीड़ देखी जाती है। जहां  शारदीय नवरात्र आरंभ होने से लोगों में खुशी की माहौल है वहीं खारा दुर्गा की महिमा का भी गुणगान किया।  बताते चलें कि ...

मधेपुरा। सरपंच के साथ शिक्षक ने किया अभद्रता, एसडीएम से की गई लिखित शिकायत

Image
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह के साथ शिक्षक द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। सरपंच मनोज ने एसडीएम उदाकिशुनगंज को लिखित शिकायत भी की है।  सरपंच ने पत्रांक-19/23.09.2022 के द्वारा 23 सितंबर  की घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी है। उन्होंने बताया कि जब हम ग्रामीणों के शिकायत पर विद्यालय की गतिविधि से अवगत होने के लिए विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में तीन शिक्षक पवन कुमार मुखिया,संजय कुमार झा एवं विजय कुमार साह उपस्थित थे। विद्यालय में इस समय लगभग 40 छात्र उपस्थित थे। कुछ बच्चे पढ़ रहे थे तो कुछ बच्चे रसोईया के साथ आलू छीलते हुए देखे गए। उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि बच्चे पढ़ने जाते हैं कि रसोईया के साथ आलू छीलने ? उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत गतिविधि, स्वच्छता और बच्चों की कम उपस्थिति से संबंधित शिकायत की सत्यता की जानकारी लेने को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मुखिया से बातें कर ही रहे थे कि बीच में शिक्षक विजय कुमार साह आकर मुझसे अभद्रता करते हुए बातें करने लगे। जो सार्वजनिक रुप से वर्णण योग्...

सावधान : नाबालिग बच्चे गाड़ी न चलाएं, कानून को हाथ में लेने की भूल न करें,अभिभावक भी रखें ध्यान

Image
🔼 गाड़ी   चलाते समय शराब का सेवन करते पाए जाने अथवा नशे की हालात में गाड़ी चलाने पर वाहन चालक को जेल और भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। 🔼नाबालिग द्वारा किए गए अपराध पर अभिभावक या वाहन मालिक को दोषी भी माना जा सकता है। पटना।  जश्न मनाने , आपके बच्चों द्वारा गाड़ी चलाने की शौक तथा आप खुद कार्य करने से बचें रहने के कारण कहीं आप ट्रैफिक नियमों और परिवहन विभाग के नियमों को दरकिनार तो नहीं कर रहे हैं ?  इस  प्रकार आपके कारण, आपके बच्चे के द्वारा या आपके नाबालिग बच्चों से गाड़ी चलवाकर कोई कार्य करवाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। इसके साथ ही  आपके लिए कतई फायदेमंद साबित भी नहीं हो सकती। इसलिए ऐसे तमाम अभिभावक तथा उन छोटे बच्चों को सावधान करने हेतु यह खबर प्रसारित किया जा रहा जो जागरुकता हेतु आवश्यक है।   🔼 गौर करें :   ऐसे वाहन चालक जो बिना लाईसेंस, हेलमेट, कागजात आदि के कोई भी गाड़ी फर्राटे से चला रहे हैं तो वो कानूनन ग़लत कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोग / चालक और बच्चे सावधान हो जाएं। इस तरह परिवहन विभाग के नियमों को नजरअंदाज कर गाड़ी चलाना तथा आपका न...

खगड़िया। परबत्ता नगर पंचायत से उर्मिला देवी ने की चेयरमेन पद के लिए नामांकन दाखिल, समर्थकों ने की खुशी जाहिर

Image
खगड़िया। खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत से चेयरमेन पद के लिए डाॅ राजेश कुमार की मां, कैलाश मंडल की पत्नी उर्मिला देवी ने हजारों समर्थकों के साथ परबत्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल की। बताते चलें कि उर्मिला देवी परबत्ता प्रखंड के तेमथा की रहने वाली हैं। उर्मिला देवी "उर्मिला दीदी" के नाम से इलाके में प्रसिद्ध हैं। इन्होंने "ए ग्रेड नर्स" पद पर परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्षों सेवा दी और यहीं से सेवानिवृत्त भी हुई। इनके दो पुत्र दोनों चिकित्सक हैं। जिसमें डॉ. मुकेश दरभंगा में पदस्थापित हैं। वहीं "डाॅ. राजेश कुमार" बिहपुर में संचालित "मां उर्मिला क्लिनिक" के संस्थापक हैं तथा वर्तमान में इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं। समाज तथा क्षेत्र में उर्मिला देवी की अच्छी लोकप्रियता है। वहीं परबत्ता क्षेत्र की सभी जनता ने उर्मिला दीदी की जीत का दावा भी किया है। इस चुनाव में उर्मिला देवी को राजकिशोर साह, चंदन कुमार झा (सी.के.झा), राजेश चौरसिया, गुड्डु कुमार,अमन आर्या, पवन कुमार झा,पिंटू कुमार,शंकर, मो.इम्ति...

मधेपुरा। खारा पंचायत में पीएचईडी विभाग का नल-जल योजना फ्लॉप, नहीं मिल रहा सभी घरों में पानी

Image
🔼 उदाकिशुनगंज के खारा पंचायत में सिर्फ दिखावा बनकर रह गया पीएचडी विभाग का हर घर नल-जल योजना। 🔼सरकारी दावा 90 % से ज्यादे घरों तक पहुंचा नल-जल योजना का लाभ केवल छलावा। पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के ज्यादातर पंचायतों का हर घर नल-जल योजना  फ्लॉप साबित हो रही है। इसमें खारा पंचायत में तो बुरा ही हाल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी पीएचईडी ( PUBLIC HEALTH ENGINEERING DEPARTMENT) विभाग की  योजना में शुमार हर घर नल का जल योजना करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी धरातल पर फ्लॉप है तथा यह शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत कहें अथवा पदाधिकारियों की मेली-कुश्ती या उदासीनता तथा पंचायत में हर घर नल-जल योजना में सरकारी राशि की लूट-खसोट एवं बंदरबांट कहने में परहेज नहीं होगा। ठेकेदारों ने खारा पंचायत के लगभग तेरहो (13) वार्ड में एक जैसा स्थिति है। कहीं एक तरफ पाइप बिछाकर छोड़ दिया गया है तो कहीं फूटे टंकी देकर छोड़ा गया है। लगभग सभी वार्डों के लोगों की शिकायत दोनों ओर से पाइप का नहीं बिछाया जाना, वार्ड के आधे घरों में...

मधेपुरा। बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान,अंदर ही अंदर हो रही आंदोलन की तैयारी

Image
 ♦️6 माह के दरमियान तीन पोलों पर लग चुकी आग,जान-माल की कभी भी हो सकती है क्षति।   ♦️ग्रामीणों के आवेदन पर महीनों बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा अब तक नहीं लिया गया संज्ञान।   ♦️आक्रोशित उपभोक्ता आंदोलन की मूड में।   खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।   उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में पोल से लगे जर्जर तार,कम फेज की बिजली की तार,खराब बिजली आपूर्ती,कम वोल्टेज आदि-आदि की समस्या से निजात को लेकर महीनों पूर्व बिजली विभाग को दिए आवेदन के उपरांत पदाधिकारियों की कार्रवाई शुन्य है।   ♦️ महीनों पूर्व दिए आवेदन पर कार्रवाई शुन्य--   ज्ञात हो कि मनीष कुमार सिंह ने बिजली विभाग के एसडीओ को जून 22 में दिए आवेदन द्वारा उपभोक्ताओं को हो रही कई परेशानियों से अवगत कराया था। जिस 6 विंदुओं में मुख्यत: वोल्टेज का कम-अधिक होना,बिजली के खंभों की कमी,खंभों पर बाक्स का ना लगा होना, लो वोल्टेज की समस्या,पोल पर लगे तार का पतला होना,मीटर की खराबी एवं बिजली का बिल गलत आना था।   ♦️ ग्रामिणों का कहना है--   बिजली की समस्या को लेकर पूर्व मुखिया सुनिल कुमार ...

मधेपुरा। वार्ड सचिव चयन दोबारा स्थगित,महिला सरपंच की गाड़ी को रोक किया लोगों ने हंगामा,सरपंच ने की कार्रवाई की मांग

Image
 ♦️ वार्ड सदस्य सह वार्ड सभा अध्यक्ष ने संजय के पीछे ज्यादे वोटरों के खड़े होने की बात स्वीकारी।   ♦️ सरपंच ने श्रवण पर गाड़ी की चाबी खींचने तथा दुर्व्यवहार करने की लगाई आरोप ।   ♦️ श्रवण ने अपने पर लगे सभी आरोप को सिरे से खारिज किया।   खाड़ा बाजार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।   उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी वार्ड संख्या-12 में वार्ड सचिव चयन के लिए आयोजित वार्ड सभा पुन: ग्रामीणों के हंगामा के कारण स्थगण की भेंट चढ़ गई।   ♦️ वार्ड सदस्य कहते हैं--   वार्ड सदस्य सह वार्ड सभा अध्यक्ष अमीर रजक ने बताया कि वार्ड सचिव चयन हेतु  21 अगस्त रविवार को समय निर्धारित किया गया था। इसकी जानकारी हमने अपने वार्ड की जनता,मुखिया,सरपंच एवं बी.पी.आर.ओ को ससमय दिया था। सभा स्थल सुखासिनी के वार्ड -13 में अवस्थित विद्यालय था। ससमय लगभग दिन के 12 बजे सभा की शुरूआत की गई । सभा में खाड़ा पंचायत की सरपंच मुन्नी देवी अपने पंचों के साथ उपस्थित थीं। पर्यवेक्षक के रुप में प्रखंड से कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं होने की बात कही। अमीर ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वार...

आजादी का अमृत महोत्सव : स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया तिरंगा मार्च

Image
 🔼आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी। 🔼कोविड- 19 टीकाकरण महा अभियान का अंतिम दिन। मधेपुरा। देश आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है। इसी क्रम में जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश देने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से तिरंगा मार्च निकाली गई। जिसमें सिविल सर्जन डा. अब्दुस सलाम, जिला अस्पताल प्रबंधक डा. संतोष कुमार एवं प्रबंधक कुमार नवनीत चन्द्रा, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रिंस, जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक, जीएनएम, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी आदि ने भाग लिया। 🔼आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर तिरंगा मार्च- जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रिस ने बताया आने वाले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को देश अपनी आजादी का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। सरकार द्वारा आजादी के 75वें वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागर...

मधेपुरा। नीतीश कुमार के खिलाफ उदाकिशुनगंज में भाजपा कार्यकर्ता 13 अगस्त को निकालेगा आक्रोश मार्च सह मौन जुलूस

Image
मधेपुरा। उदाकिशुनगंज में शनिवार 13 अगस्त  को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नीतीश कुमार का जनादेश का अपमान और बिहार की जनता के साथ क्रूर मजाक करने के खिलाफ आक्रोश मार्च सह मौन जुलूस निकाला जाएगा।  भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को माननीय नीतीश कुमार के द्वारा जनादेश का अपमान और बिहार के साथ क्रूर मजाक करने के खिलाफ दिन के 1 बजे हाईस्कूल मैदान (स्टेडियम) से आक्रोश मार्च और मौन जुलूस निकाला जाएगा।  मंडल अध्यक्ष  राजीव कुमार सिंह, मंडल महामंत्री अजीत कुमार सिंह एवं मंडल आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा ने उदाकिशुनगंज मंडल में निवास करने वाले प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी, मंडल के सभी पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, संयोजक एवं शक्तिकेंद्र के पदाधिकारी,बूथ के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु सादर आमंत्रित किया तथा समय पर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

मधेपुरा। स्वच्छता प्रहरी और पर्यवेक्षक की निगरानी में होगा सूखा-गीला कचरे का उठाव

Image
  🔼बीडीओ,मुखिया एवं सरपंच ने संयुक्त रुप से मिलकर फीता काट किया कार्यक्रम का उद्घाटन। 🔼रिक्शा ठेला, ई रिक्शा के साथ स्वच्छताकर्मी को घर-घर कचड़ा उठाव हेतु किया रवाना। खाड़ा बाजार (मधेपुरा)।  लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शहर के तर्ज पर गांवों में भी कचरा प्रबंधन का काम शुरू किया गया। इसके तहत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च (+2) विद्यालय परिसर में बुद्धवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर व सरपंच मुन्नी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दूसरे फेज के कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया।  🔼बीडीओ ने कहा-- प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे स्वच्छ ग्राम,समृद्ध गांव व स्वच्छ गंगा ग्राम के तहत गांवों में कार्यक्रम चलाकर जनप्रतिनिधि और स्वच्छता कर्मियों को गांव को संपूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए सरकार के उद्देश्य से कार्य का उद्घाटन बुद्धवार को खाड़ा में किया गया। पंचायतों में हर घर के लिए ...

सहरसा। मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बारिश के मौसम में बचें

Image
🔼 जल जमाव मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण। 🔼बीमारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका बचाव करना। सहरसा।  जिले में बारिश  का होना जारी है। ऐसे समय में वेक्टर जनित बीमारियों का प्रभाव बढ़ जाता है। इसके लिए जरूरी है कि लोग सचेत रहें। ताकि वेक्टर जनित बीमारियों खासकर मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से उनका बचाव हो सके। बारिश  के मौसम में मच्छर सुरक्षित स्थान की तलाश में लोगों के घरों एवं पालतु जानवरों के रहने की जगहों की तरफ चले आते हैं। बारिश  का जल जमाव मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण है। मच्छरों के काटने से मलेरिया, कालाजार, फलेरिया, डेंगू  आदि कई प्रकार की बीमारियों का प्रभाव बढ़ जाता है। 🔼न होने दें घरों के आस-पास जल जमाव- जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया बचाव बीमारियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। बारिश  के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों का शिकार होने से बचने के लिए जरूरी है कि उन कारणों को नष्ट किया जाय या उनसे सम्पर्क से में आने से बचा जाय। कारणों को नष्ट करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए डा. कुमार ने कहा अपने घरों ...

मधेपुरा।विद्यालय अवधि में कोचिग के संचालन पर लगी रोक,नहीं मानने पर की जाएगी कार्यवाई

Image
🔼विद्यालय  संचालन के समय में कोचिंग संचालन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लगाई रोक। 🔼नेताओं,जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस कदम को सराहनीय बताया। 🔼मुखिया एवं सरपंच ने कोचिंग संचालक से प्रात: 9 से शाम 4 बजे के पश्चात कोचिंग संचालित करने के आदेश पर अमल करने को कहा। मधेपुरा। विद्यालय अवधि में कोचिग सेंटर का संचालन नहीं होगा। ऐसा नहीं मानने वाले  कोचिग संचालक के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है। विदित हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा जारी पत्रांक-592 दिनांक-27/07/2022 द्वारा सभी कोचिंग संचालक को आदेश जारी कर आगाह किया  है। उन्होंने कहा है कि जिले के प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यालय, महाविद्यालयों के निरीक्षण/अनुश्रवण के दौरान प्राय: विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के विरुद्ध उपस्थिति काफी कम पाई जाती है। 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोचिग संस्थान के संचालित रहने के कारण छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्...