मधेपुरा। वार्ड सचिव चयन दोबारा स्थगित,महिला सरपंच की गाड़ी को रोक किया लोगों ने हंगामा,सरपंच ने की कार्रवाई की मांग

 ♦️ वार्ड सदस्य सह वार्ड सभा अध्यक्ष ने संजय के पीछे ज्यादे वोटरों के खड़े होने की बात स्वीकारी।

 
♦️ सरपंच ने श्रवण पर गाड़ी की चाबी खींचने तथा दुर्व्यवहार करने की लगाई आरोप ।
 
♦️ श्रवण ने अपने पर लगे सभी आरोप को सिरे से खारिज किया।
 
खाड़ा बाजार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
 
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी वार्ड संख्या-12 में वार्ड सचिव चयन के लिए आयोजित वार्ड सभा पुन: ग्रामीणों के हंगामा के कारण स्थगण की भेंट चढ़ गई।
 
♦️ वार्ड सदस्य कहते हैं--
 
वार्ड सदस्य सह वार्ड सभा अध्यक्ष अमीर रजक ने बताया कि वार्ड सचिव चयन हेतु  21 अगस्त रविवार को समय निर्धारित किया गया था। इसकी जानकारी हमने अपने वार्ड की जनता,मुखिया,सरपंच एवं बी.पी.आर.ओ को ससमय दिया था। सभा स्थल सुखासिनी के वार्ड -13 में अवस्थित विद्यालय था। ससमय लगभग दिन के 12 बजे सभा की शुरूआत की गई । सभा में खाड़ा पंचायत की सरपंच मुन्नी देवी अपने पंचों के साथ उपस्थित थीं। पर्यवेक्षक के रुप में प्रखंड से कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं होने की बात कही। अमीर ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वार्ड के 5-6 आवेदक अपना-अपना आवेदन प्रस्तुत किए थे। जिसमें ज्यादातर लोग आवेदक संजय कुमार मेहता के पक्ष में थे। शेष सभी 4-5 आवेदक संजय को किसी भी हालत में सचिव बनने नहीं देना चाह रहे थे। जिसके कारण हंगामा खड़ा कर दिया गया, जिससे सभा स्थगित हो गयी।


♦️ महिला सरपंच मुन्नी देवी के साथ सुखासिनी में किया गया दुर्व्यवहार--
 
सरपंच मुन्नी देवी ने बताया कि सभा स्थगण के पश्चात वो अपने पति मंजय प्रसाद सिंह,वार्ड पंच व अन्य को साथ लेकर अपनी गाड़ी से सुखासिनी से घर की ओर वापस प्रस्थान कर ही रही थी कि सुखासिनी में ही सड़कों पर श्रवण ने दौड़ते हुए चार चक्के गाड़ी को रोका, गाड़ी की चाबी खींचकर मेरे साथ दुर्व्यवहार की नियत से झड़प करने लगा। जिससे मैं महिला होने के नाते डर गयी। इसके बाद इस घटना की जानकारी बुधामा ओपी प्रभारी रामप्रबोध पासवान को तुरत फोन पर दी।
मिली जानकारी से महिला सरपंच के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना को लेकर सरपंच मुन्नी देवी ने उदाकिशुनगंज थाना में लिखित शिकायत की है। सरपंच ने 22 अगस्त को दी गयी अपने आवेदन में जिक्र की है कि स्थानीय लोगों द्वारा बचाव करने पर उनकी जान बच पाई है। उन्होंने ये भी आवेदन में बताया है कि ग्राम कचहरी खाड़ा में श्रवण  कुमार के खिलाफ पूर्व में वाद संख्या- 02/2022 दर्ज है। इसके साथ ही   उदाकिशुनगंज थाना में भी कांड संख्या- 57/2022 दर्ज बताई है। उन्होंने लिखा है कि श्रवण मनबढ़ू व लठियल किस्म का आदमी है। श्रीमती मुन्नी देवी ने कहा कि हमको शक है कि ग्राम-कचहरी के फैसला से असंतुष्ट होने के कारण इस प्रकार की घटना को श्रवण ने अंजाम दिया है। इस घटना के पश्चात इस तरह के लोगों के खिलाफ सरपंच ने थानाध्यक्ष,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों से मिलकर  कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिससे भविष्य में महिला जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा करने के लिए हजार बार लोगों को सोचना पड़े।

♦️ श्रवण ने बयां की अपनी बात--
 
श्रवण ने पत्रकार को वार्ड सभा के दिन का  विडियो क्लिप को दिखाते हुए कहा कि सरपंच ने जो भी आरोप लगाए हैं वो निराधार है। हम नहीं उनकी गाड़ी से चाबी खींचे, ना ही कोई दुर्व्यवहार ही किया है। हमने सिर्फ बैठक स्थगण के पश्चात सरपंच द्वारा साथ ले जा रहे बैठक पंजी (रजिस्टर) को वार्ड सदस्य को सुपुर्द करने की मांग की थी। जिसे सरपंच महोदया ने दुर्व्यवहार करार दी है। श्रवण ने ग्राम कचहरी के फैसले से असंतुष्ट होने के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि हम इससे पहले भी अपने घर / भाई के विवाद में ग्राम कचहरी व पंचों के फैसले से संतुष्ट हैं। अब भी इनका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम विकलांग हैं। हमपर दबंगई करने का भी आरोप लगाया गया है। प्रशासन यहां के लोगों से हमारे बारे में पूछताछ कर सकती है।
 

रिपोर्ट : गुड्डू कुमार ठाकुर/ पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां