मधेपुरा। बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान,अंदर ही अंदर हो रही आंदोलन की तैयारी

 ♦️6 माह के दरमियान तीन पोलों पर लग चुकी आग,जान-माल की कभी भी हो सकती है क्षति।

 

♦️ग्रामीणों के आवेदन पर महीनों बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा अब तक नहीं लिया गया संज्ञान।

 

♦️आक्रोशित उपभोक्ता आंदोलन की मूड में।

 

खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

 

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में पोल से लगे जर्जर तार,कम फेज की बिजली की तार,खराब बिजली आपूर्ती,कम वोल्टेज आदि-आदि की समस्या से निजात को लेकर महीनों पूर्व बिजली विभाग को दिए आवेदन के उपरांत पदाधिकारियों की कार्रवाई शुन्य है।

 


♦️ महीनों पूर्व दिए आवेदन पर कार्रवाई शुन्य--

 

ज्ञात हो कि मनीष कुमार सिंह ने बिजली विभाग के एसडीओ को जून 22 में दिए आवेदन द्वारा उपभोक्ताओं को हो रही कई परेशानियों से अवगत कराया था। जिस 6 विंदुओं में मुख्यत: वोल्टेज का कम-अधिक होना,बिजली के खंभों की कमी,खंभों पर बाक्स का ना लगा होना, लो वोल्टेज की समस्या,पोल पर लगे तार का पतला होना,मीटर की खराबी एवं बिजली का बिल गलत आना था।

 

♦️ ग्रामिणों का कहना है--

 

बिजली की समस्या को लेकर पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,चंदन कुमार झा,संजीव कुमार कश्यप,मणिकांत झा, गंगाधर झा,फेकन झा,नारायण झा,सोनी देवी,तारा देवी,दयानंद झा,रमण झा,विभाकर झा,मोती प्रसाद सिंह,कमलेश आदि दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन पोल पर लूज कनेक्शन, फेज वाली तार का कम होना, जीर्ण व कमजोर तार आदि के कारण आग लग जाती है। जिससे घंटों-घंटो तक बिजली बाधित रहती है।

 

♦️ जर्जर तार से छ: माह में दो बार लग चुकी है तीन पोलों पर आग--

 

चंदन कुमार झा एवं मनीष कुमार सिंह कहते हैं कि छ: माह के दरमियान में खाड़ा वार्ड नंबर-8 में लगभग दो-तीन बार आग लगकर बिजली की तार गलकर गिर चुकी है। कहना सही होगा कि अनारी बिजली मिस्त्री द्वारा तार की मरम्मत कर पुन: बिजली बहाल करवा दिया जा रहा है। बिना मूल वजह दूर किए सेद-मार कर पुन: बिजली का तार लटकाया जाता रहा है। जिससे समम्या जस  की तस बनी है। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त शुक्रवार की रात करीब 7 बजे को एक पोल में बिजली की तार में सार्ट सर्किट के कारण तेज आग लग गयी। जिससे दो पाॅजीटिव एक निगेटिव तार गलकर गिर गया। ईश्वर की कृपा रही कोई हताहत की खबर नहीं रही।

 

♦️ पदाधिकारियों को दी गई जानकारी--

 

इसकी खबर बिजली विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी,कनीय अभियंता सहित अन्य मुलाजिमों को दी गई, पर 30 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई उपभोक्ता को नसीब नहीं हो पाई।

 

♦️ जे.ई क्षेत्र में आते तो हैं पर समस्या के निदान पर नहीं देते ध्यान---

 

लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के जे.ई क्षेत्र में आते तो हैं पर समस्या के निदान की ओर ध्यान नहीं देते। कुछ लोग तो कहते हैं कि नये मीटर लगाने हेतु महीनों पूर्व ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिल सका है। पदाधिकारी से बात करने पर पुन: आवेदन करने,मीटर उपलब्ध नहीं होने,आवेदन गलत होने आदि कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता हैं।


♦️ उपभोक्ता आंदोलन के मूड में--

 

इधर उपभोक्ता मन बनाने को मजबूर हैं कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों द्वारा इस तरह समस्या के निदान पर ध्यान नहीं दिया जाता रहा तो एक दिन विधिवत आंदोलन कर विभाग के सामने अपनी मांग रखेगी। उपभोक्ताओं ने बिजली की समस्या पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द इसका निदान करने की मांग वरीय पदाधिकारियों से की है।

रिपोर्ट : गुड्डू कुमार ठाकुर।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां