मधेपुरा। खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर की सूर्योपासना, उगते हुए सूर्य के अर्ध्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन

🔼खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर एवं निजी तालाबों में की सूर्योपासना। 🔼सायं काल एवं सुबह को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना। 🔼सुबह के अर्थ्य के साथ हुआ छठ पर्व का समापन। गुड्डु कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में बने तालाब एवं छठ व्रती अपने दरवाजे पर, मोहल्ले में तालाब का निर्माण कर एवं निजी तालाबों पर भगवान भास्कर को सायं का पहला अर्घ्य तथा सुबह के दूसरे अर्घ्य से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही सोमवार 31 अक्टूबर को अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देते हुए छठ पर्व सम्पन्न किया। इस अवसर पर खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 एवं 6 सहित अन्य वार्डों में भी ग्रामीणों द्वारा अपने दरवाजे पर तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महापर्व छठ में अस्तांजलगामी भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ रविवार को तीसरा दिन तथा सोमवार 31 के अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ का समापन हुआ।...