उदाकिशुनगंज की महिला पर्यवेक्षिका मुसरत बानो के साथ हुई लूटपाट, बाइक के साथ मोबाइल और 45 हजार बदमाशों ने लूटा

🔼एल.एस मुसरत बानो के घर के ही पास हुई उनसे लूटपाट।

🔼भैरोपट्टी के करीब 3 किमी की दूरी  पर  हुई घटना।

🔼बाइक,मोबाइल व रूपये लूटकर फरार हुआ बदमाश।

🔼घटना 16 जुलाई,शनिवार की रात सवा 8 बजे की।

मधेपुरा।

जिले के उदाकिशुनगंज बाल विकास परियोजना की सेक्टर पाॅऺच की महिला पर्यवेक्षिका मुसरत बानो के साथ शनिवार की रात्रि लूटपाट हुई। लूटपाट ने यह साबित कर दिया है कि
लोग अपने क्षेत्र में भी सुरक्षित नहीं है । ऐसा हम नहीं, लूटपाट की घटना बयां कर रही है।

एल.एस मुसरत बानो से मिली जानकारी से बात 16 जुलाई (बीते शनिवार) की रात्रि लगभग सवा 8 बजे की है। जब उदाकिशुनगंज परियोजना  की महिला पर्यवेक्षिका मुसरत बानो पुत्र आसिफ के साथ उदाकिशुनगंज परियोजना से मुरलीगंज थाना अन्तर्गत भैरोपट्टी अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी जाने वाली सड़क में बनी पुलिया के समीप तथा एल.एस के घर से करीब 3 किमी की दूरी पर ही अज्ञात 3 नकावपोश बदमाश नीले रंग की अपाची से पीछा करते हुए एल.एस मुसरत बानो एवं पुत्र आसिफ के गाड़ी को ओवरटेक कर उनपर पिस्टल तान दिया।इसके साथ ही  गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए अपराधियों ने नीलामी द्वारा खरीद की गई  लाल रंग की एच.एफ डिलक्स जिसका नंबर-बी.आर -43क्यू-2455, सीम लगा ओप्पो का मोबाइल, ए.टी.एम कार्ड एवं 45 हजार नगद आदि सामान छिनकर फरार हो गया। यह बताया जा रहा है कि बदमाश पहले एल.एस की मोटर साइकिल का नंबर पढ़ा, उसके बाद अपने पास मोबाइल पर बाइक का नंबर को देख आपस में बात किया कि यही गाड़ी है।
एल.एस ने बताया कि बाइक करौती के गोपाल कुमार ने दो माह पूर्व उदाकिशुनगंज थाना से निलामी के दौरान खरीदी थी । जिससे उसने बाइक खरीदी पर कागजात उसने अपने नाम नहीं कराया था।

🔼परियोजना पदाधिकारी उदाकिशुनगंज ने कहा-

इस आशय की जानकारी बाल विकास परियोजना उदाकिशुनगंज को नहीं है।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां