तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में बिछ गई गेहूं की फसल,किसान चिंतित

🔴 दलहन,तिलहन एवं आम तथा लीची के भी फसल को नुकसान


रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज।


मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड में तेज हवा के साथ हुई वर्षा ने किसानों को झकझोर कर रख दिया। हवा के साथ वर्षा से खेतों में लगे मक्के और गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई। वहीं दलहन और तिलहन तथा आम एवं लीची के फसल को भी नुकसान हुआ है। फसल खराब होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है।

                (खेतों में किसान)

मंगलवार को हुई बूंदाबांदी के बाद गुरुवार को मौसम और खराब हो गया। तेज हवा के साथ जिले भर में तेज बारिश हुई। इससे खेतों में खड़ी गेहूं एवं मक्के की फसल गिर गई। इधर आम तथा लीची तथा सरसों के फसलों का भी नुक्सान हुआ है । किसानों को इस वारिस से उपज प्रभावित होने की आशंका सता रही है। खेतों में खड़ी गेहूं तथा मक्के की फसल हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में ही गिर गई। 

बताते चलें कि उदाकिशुनगंज प्रखंड में अधिक किसान मक्के और गेहूं की खेती करते हैं। ऐसे में सर्वाधिक संख्या में किसान इससे प्रभावित हुए हैं। इतना ही नहीं अब गेहूं की फसल गिरने से उपज प्रभावित होने की भी आशंका सता रही है।


कृषक जवाहर मिश्रा ने बताया कि जहां गेहूं गिरने से दाना पतला रहने के साथ ही बदरंग भी हो जाता है और बाजार भाव भी कम हो जाता है। वहीं मक्के का पौधा गिरकर टूट गया जो मवेशी के चारों में किसान काटकर ला रहे हैं। ऐसे में उन्होंने किसानों का नुकसान होने की बातें कही है और सरकार से मुआवजे की भी मांग की है।

असामयिक वर्षा और आंधी से हुए फसल क्षति के मुआवजे हेतु पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह, राकेश रंजन उर्फ सोना, मणिकांत झा,मोती प्रसाद सिंह,लीलाधर झा,तारा झा,अमर सिंह,रविन्द्र सिंह,राणा झा,अवधेश कुमार झा,शिवदत्त झा,नंदन झा,दिलीप मेहता, तालेश्वर झा सहित दर्जनों किसानों ने सरकार से मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां