पशुओं के लिए लगा एक दिवसीय बांझपन निवारण शिविर,लोगों ने सराहा
▪️ पशुपालकों ने शिविर की सराहना की।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय में गाय और भैंस जाति हेतु एक दिवसीय बांझपन निवारण शिविर आयोजित की गई।
शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। आयोजित शिविर का उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा खाड़ा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के भ्रमणशील चिकित्सक राहुल कुमार की उपस्थिति में फीता काट कर किया गया। यह एकदिवसीय शिविर मुख्य रुप से गाय और भैंस हेतु बांझपन निवारण के लिए रविवार को साढ़े 11 बजे लगाया गया।
शिविर में मुखिया ने कहा कि पशुओं में बांझपन के कई सामान्य और जटिल कारण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पशुपालकों को बांझपन दूर करने हेतु अपने पशुओं को स-समय खाड़ा पशु चिकित्सालय लाकर इलाज करवा सकते हैं।
इधर खाड़ा प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय के भ्रमणशील चिकित्सक राहुल कुमार ने कहा कि यह बांझपन शिविर एक दिवसीय है। उन्होंने कहा कि बांझपन मुख्य रूप से मादा पशुओं में कुपोषण,बच्चेदानी या जननागों का संक्रमण,जन्मजात दोष, प्रबंधन त्रुटि, अंडाणुओं के विकास में बाधा तथा शरीर में हार्मोनों का असंतुलन पशुओं में विभिन्न प्रकार एवं स्तर का बाँझपन पैदा कर सकते है। इन सब के अलावा नर पशु का वीर्य भी उत्कृष्ट गुणवता का होना चाहिए। चिकित्सक राहुल कुमार ने ये भी कहा कि पशुपालकों को पशु चिकित्सालय लाकर बांझपन का इलाज निश्चित रूप से करवाया जाना चाहिए।
इस पशु बांझपन निवारण शिविर को ग्रामीण पशुपालक राकेश रंजन उर्फ सोना सिंह,चन्दन कुमार झा,रिंटू झा,बिनोद झा,दिलीप मेहता,पप्पू यादव,अशोक मेहता,नागो मेहता ने पशुपालकों के लिए बेहतर बता इसकी सराहना भी की । इन लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि पशुओं में बांझपन दूर करने तथा पशुओं का स-समय इलाज करवाए जाने से लोग पशु को कम दामों में बेचे जाने की आर्थिक क्षति होने से बच सकेंगे।
शिविर उद्घाटन के मौके पर परिचारी कुलानंद मंडल,संजीव कुमार कश्यप, गुड्डू कुमार ठाकुर,अरविंद कुमार यादव,हंसराज उर्फ मिथुन झा,सौरभ कुमार, राजेश कुमार,गौरव कुमार,शिवम् कुमार,लूची मंडल सहित दर्जनों पशुपालक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक