मधेपुरा। बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान,अंदर ही अंदर हो रही आंदोलन की तैयारी

♦️6 माह के दरमियान तीन पोलों पर लग चुकी आग,जान-माल की कभी भी हो सकती है क्षति। ♦️ग्रामीणों के आवेदन पर महीनों बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा अब तक नहीं लिया गया संज्ञान। ♦️आक्रोशित उपभोक्ता आंदोलन की मूड में। खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में पोल से लगे जर्जर तार,कम फेज की बिजली की तार,खराब बिजली आपूर्ती,कम वोल्टेज आदि-आदि की समस्या से निजात को लेकर महीनों पूर्व बिजली विभाग को दिए आवेदन के उपरांत पदाधिकारियों की कार्रवाई शुन्य है। ♦️ महीनों पूर्व दिए आवेदन पर कार्रवाई शुन्य-- ज्ञात हो कि मनीष कुमार सिंह ने बिजली विभाग के एसडीओ को जून 22 में दिए आवेदन द्वारा उपभोक्ताओं को हो रही कई परेशानियों से अवगत कराया था। जिस 6 विंदुओं में मुख्यत: वोल्टेज का कम-अधिक होना,बिजली के खंभों की कमी,खंभों पर बाक्स का ना लगा होना, लो वोल्टेज की समस्या,पोल पर लगे तार का पतला होना,मीटर की खराबी एवं बिजली का बिल गलत आना था। ♦️ ग्रामिणों का कहना है-- बिजली की समस्या को लेकर पूर्व मुखिया सुनिल कुमार ...