मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा गठित टीम ने किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण से हुई संतुष्ट
♦️ प्रखंड के तीन पंचायत पिपरा करौती,नयानगर और खाड़ा का बुद्धवार को जिला आपूर्ति पदा.मधेपुरा, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण कार्य विभाग) मधेपुरा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिंहेश्वर ने किया औचक निरीक्षण।
♦️ जिला पदाधिकारी द्वारा गठित टीम ने की खाड़ा पंचायत में औचक निरीक्षण।
♦️ जांच में आंगनबाड़ी,स्कूल,जनवितरण प्रणाली,पैक्स,स्वास्थ्य केन्द्र,मनरेगा भवन,प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजना रहा शामिल।
♦️खाड़ा पंचायत में कई बिंदुओं पर औचक निरीक्षण से संतुष्ट दिखे पदाधिकारी।
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
राज्य सरकार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी द्वरा गठित टीम ने बुधवार 13 अप्रैल को खाड़ा पंचायत में संचालित सरकारी योजनाओं और संस्थाओं का औचक निरीक्षण की। इस दौरान जांच टीम के पदाधिकारी सह सिंहेश्वर के सीडीपीओ सबाना प्रवीण ने आंगनवाड़ी केन्द्र,सरकारी विद्यालय,जनवितरण प्रणाली,पैक्स, विकास भवन में संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र, मनरेगा भवन,प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण की।
सुबह करीब 10 बजे खाड़ा पंचायत पहुंची पदाधिकारी ने कई संस्थानों का औचक निरीक्षण की।
🔼आंगनबाड़ी केन्द्र जांच :
औचक निरीक्षण के क्रम में 10 बजकर 10 मिनट पर आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-63 की जांच करने की खबर ने पंचायत के सभी संस्थानों में हड़कंप मचा दिया। पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण में केन्द्र संख्या-63, पासवान टोला खाड़ा के केन्द्र पर सेविका चंदा कुमारी, सहायिका उर्मिला देवी को ड्रेस में उपस्थित पायी। केन्द्र पर उपस्थित 30 बच्चों को सहायिका द्वारा नास्ता में चूड़ा-गुड़ दिया जा रहा था। बच्चों के लिए लड्डू की तैयारी की जा रही थी। निरिक्षण के क्रम में सेविका-सहायिका उपस्थिति पंजी, पोषाहार उपस्थिति पंजी, निरीक्षण पंजी,स्टाॅक पंजी सहित अन्य पंजियों की अद्यतन स्थिति का अवलोकन की। सहायिका को केन्द्र की सफाई तथा बच्चों को खाने से पहले , हाथ की सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देने की निर्देश दी।
🔼विद्यालय जांच :
आंगनवाड़ी केन्द्र के जांचोपरांत राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा का निरीक्षण की। विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति,छात्रों की उपस्थिति सहित अन्य पंजियों का अवलोकन की।
🔼जनवितरण प्रणाली दुकान जांच :
पदाधिकारी ने खाड़ा वार्ड नंबर-8 स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार (डीलर) मणिकांत झा का जनवितरण से संबंधित स्टाॅक पंजी,वितरण पंजी,चावल-गेहूं की गुणवत्ता,तौल मशीन आदि का निरिक्षण की।
🔼पैक्स जांच :
पदाधिकारी ने खाड़ा पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा से पैक्स संचालन से संबंधित पंजी की जानकारी ली और पंजी का अवलोकन की। धान खरीद और भुगतान की स्थिति से भी अवगत हुई।
🔼एपीएचसी संचालन संबंधी जांच :
औचक निरीक्षण के क्रम में जांच अधिकारी सबाना प्रवीण ने स्वास्थ्य विभाग की खाड़ा वार्ड नंबर-4 में विकास भवन में संचालित एपीएचसी का औचक निरिक्षण दिन के लगभग-12 बजे की। चिकित्सकों को छोड़ सभी नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित पाई। चिकित्सक का बुद्धवार को ड्यूटी ऑफ की जानकारी मिली। ओपीडी, वजन मशीन,दवा वितरण,बेड,पानी,शौचालय आदि से संबंधित अद्यतन जानकारी ली गई।
एएनएम रिंकु कुमारी ने दवा/वैक्सीन/अन्य स्वास्थ्य कीट पहुंचाने और ले जाने हेतु समय पर कोरियर के नहीं पहुंच सकने की शिकायत करते हुए इसके स्थाई समाधान की मांग की।
🔼ग्रामीणों ने की मांग :
इधर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी द्वारा नियुक्त जांच पदाधिकारी को खाड़ा में एपीएचसी का हो रहे नव निर्मित भवन,पंचायत में शिनवारा में मनरेगा से हो रहे कृषि बांध निर्माण कार्य आदि का अवलोकन का भी आग्रह किया।
कार्यपालक सहायक रिंकी कुमारी, एपीएचसी में पदस्थापित जीएनएम, एएनएम अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहित उपस्थित ग्रामीणों ने विकास भवन में बैठने,शौचालय एवं पेयजल,चापाकल आदि व्यवस्था की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि खाड़ा में पंचायत सरकार भवन नहीं रहने के कारण पंचायतकर्मी को कार्य करने में कठिनाइयां होती है। इसलिए ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण पर ध्यान देने की भी मांग की।
🔼आंगनबाड़ी केन्द्र भवन कई वर्षों से अर्धनिर्मित अवस्था में :
बौकाडीह में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन अर्धनिर्मित अवस्था में कई वर्षों से है। जबतक ये पूर्ण नहीं हो जाता तबतक बरहकोल में निजी भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या -60,बरहकोल में ही मनरेगा भवन में शिफ्ट करने की शिवकुमार ने मांग की। उन्होंने कहा कि खाड़ा वार्ड-1 तीन टोलों में विभक्त है। इन तीनों टोलों की दूरी खाड़ा बरहकोल से लगभग 1 से 3 किलोमीटर है।
🔼 मनरेगा भवन और आवास की हुई जांच :
दिन के साढ़े 12 बजे जहां बरहकोल स्थित मनरेगा भवन के निरीक्षण में ताला बंद पायी गई। वहीं बरहकोल में प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जांच की गई ।
🔼जांच पदाधिकारी ने कहा :
जांच पदाधिकारी ने अन्त में कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर औचक निरीक्षण के क्रम में सभी सरकारी संस्था व योजना के जांच व संचालन संतोषप्रद रहा। जहां कहीं भी कमी महसूस हुई दिशा-निर्देशित कर दी गई है।
इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा, उपमुखिया कंपनी मुखिया,वार्ड सदस्य किशोर राम, सरपंच प्रतिनिधी मंजय प्रसाद सिंह,रोजगार सेवक प्रमोद कुमार,आवास सहायक बालकृष्ण कुमार,कार्यपालक सहायक रिंकी कुमारी,एएनएम रिंकू कुमारी,जीएनएम,ग्रामीण इन्देश्वरी मेहता,शिवपूजन साह,बिजय पासवान,प्रदीप पासवान,दीपक पासवान,मिथुन पासवान,राकेश रंजन सिंह उर्फ मुकुन सिंह,आकाशदीप,पप्पु कुमार आदि सहित अन्यान्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार ।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक