मधेपुरा । खाड़ा पंचायत में अंचलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मचा हडकंप

🔼अंचलाधिकारी ने खाड़ा में किया औचक निरीक्षण।

🔼अंचलाधिकारी ने खाड़ा में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि का भी निरीक्षण किया।

🔼अंचलाधिकारी को ग्रामीणों ने सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तर पर 14 बिन्दुओं पर उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में औचक निरिक्षण बुद्धवार को सुबह से ही जारी रहा। बुद्धवार 25 मई को हुए औचक निरीक्षण में उदाकिशुनगज अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने खाड़ा पंचायत पहुंचकर सड़क, नल-जल, सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी, चिकित्सालय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित दर्जनों योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी ने सर्वप्रथम खाड़ा पंचायत के बरहकोल स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र सं0-60 का निरीक्षण किया। केन्द्र पर सेविका-सहायिका ड्रेस में उपस्थित थीं। सभी उपस्थित 40 बच्चों को सेविका द्वारा स्कूल पूर्व शिक्षा दी जा रही थी।

वहीं खाड़ा वार्ड नंबर-1 में बौकाडीह स्थित अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया गया।

               
               (आंगनबाड़ी केंंद्रर-60 में उपस्थित बच्चे  )

🔼आवास योजना की हुई जांच--

तत्पश्चात अंचलाधिकारी ने नल-जल, अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का जांच किया। प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए लाभूकों के खाता में पैसा आने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ में देरी पर कार्यवाही  किए जानी की भी बातें कही। सड़क,नाली निर्माण,विकास भवन में संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। नल-जल जांच में पाया गया कि अभी भी कई वार्ड के लोग पेय जल से वंचित हैं । कारण आधे से अधिक घरों में पाइप लाइन तथा नल का कनेक्शन तक नहीं पहुॅचा है।

🔼तीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली की हुई जांच--

स्वास्थ्य केन्द्र के निरिक्षण के उपरांत तीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्रमश: नवल-किशोर सिंह,मणिकांत झा एवं देवेंद्र राम के भंडार को भी देखा गया। मौके पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान में भंडार का मिलान पाॅस मशीन से निर्गत अद्यतन भंडार पर्ची से किया गया। 

🔼ए.एन.एम नियमित टीकाकरण में उपस्थित--

विकास भवन में संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र वर्तमान में बंद पाया गया। परिसर में शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ था।
खोजबीन किए जाने पर पता चला कि ए.एन.एम रिंकू कुमारी व प्रियंका कुमारी नियमित टीकाकरण में उपस्थित है। 

🔼पैक्स का निरीक्षण--

पैक्स के औचक निरीक्षण में धान अधिप्राप्ति की सूचि एवं भंडार गृह का भी निरिक्षण किया गया। 

🔼पंचायत सरकार भवन हेतु भूमि का लिया जायजा--

मुखिया एवं ग्रामीणों की आग्रह पर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए कई जगह बिहार सरकार की भूमि का भी निरीक्षण किया।

🔼विद्यालय का निरीक्षण--

राजकीय बुनियादी विद्यालय गर्मी की छुट्टी होने के कारण बंद पाया गया। ग्रामीणों ने राजकीय बुनियादी विद्यालय में छात्र के लिए  मात्र तीन कमरे होने की बात कही। ग्रामीणों  की मानें तो विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक सैकड़ों छात्र नामांकित है। इस तरह वर्तमान में एक कमरे में दो-तीन कक्षा चलाए जाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि विद्यालय में कम से कम 4-5 कमरे के साथ-साथ चहारदिवारी निर्माण पर भी ध्यान आकृष्ट की जाय। 

मिली सूत्रों की जानकारी से एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा द्वारा सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर को नवल-किशोर सिंह के सा.वि.प्रणाली गोदाम पुन: जांच करने का निर्देश दिया गया।

🔼सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग--

उपस्थित ग्रामीणों ने आलमनगर-खाड़ा-सहरसा मुख्य मार्ग को  अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की भी मांग की।

मौके पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, एमऒ रविंद्र कुमार शर्मा,अंचल निरीक्षक हेम कुमार झा,पीआरएस प्रमोद कुमार,आवास सहायक बालकृष्ण कुमार,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा, दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव कश्यप, दैनिक भास्कर के पत्रकार आकाशदीप, सरपंच ललित नारायण राम,जितेन्द्र सिंह, मिथिलेश पासवान, प्रदीप पासवान,श्यामल किशोर सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां