मधेपुरा। खाड़ा में डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन
🔼खाड़ा में डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन ।
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत खाड़ा पंचायत के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पंचायत रोजगार सेवक प्रमोद कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायती राज विभाग विभाग द्वारा 11 से 17 अप्रैल तक "आइकोनिक विक" मनाया जा रहा है।
जिसके तहत दिनांक 14 अप्रेल को डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ग्राम सभा आयोजित की गई।
इस ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य है :
(1) गरीबी का अंत।
(2) स्वस्थ जीवन एवं आरोग्य।
(3) लैंगिक समानता।
(4) शुद्ध जल एवं स्वच्छता।
(5) किफायती एवं स्वच्छ ऊर्जा।
(6) नवाचार और अवसंरचना।
(7) असमानता में कमी।
(8) सतत उपयोग एवं उत्पादन।
(9) गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा।
मौके पर उपमुखिया कम्पनी मुखिया, वार्ड सदस्य राजकिशोर राम, रंजीत ठाकुर, अरुण कुमार, सुनील मेहता, बिट्टू सिंह, प्रशांत कुमार, बबली झा, घुटर झा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट : गुड्डु कुमार ठाकुर।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक