मधेपुरा। खाड़ा में कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का मुखिया ध्रुव ने किया शिलान्यास

खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीडीओ प्रभात केशरी के उपस्थिति में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने शिलान्यास किया। 

स्वच्छता अभियान के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग युनिट (WPU) कार्य के लिए मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को लगभग तीन बजे दिन में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह युनिट खाड़ा पंचायत के खाड़ा गोठ के उत्तरी-पश्चिमी छोर में खाड़ा-सौतारी नहर संपर्क पथ के पुल के दक्षिणी भाग में उपलब्ध बिहार सरकार की जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है। 

भूमि पूजन से पहले अंचल अमीन जावेद अकरम ने बिहार सरकार की जमीन की पैमाईश कर मौके पर साल-खूंटा गरवाकर इसे स्वच्छता अभियान से जुड़े कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण युनिट के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया को सुपुर्द कर दिया। 

जमीन पैमाईश के उपरांत वीडियो प्रभात केसरी की मौजूदगी में निर्माण कार्य के लिए खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने शिलान्यास हेतु नींव रख कार्य शुभारंभ किया।


बीडियो प्रभात केसरी ने बताया कि कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण युनिट पंचायत में बनाए जाने से पंचायत के हर वार्ड के घर से स्वच्छता अभियान से जुड़े  कर्मी सुखा और गीला कचड़ा सरकार द्वारा उपलब्ध वाहनों से निकालकर इसी युनिट में लाकर जमा करेंगे। तत्पश्चात यहां प्रोसेसिंग किया जाएगा। बीडियो ने बताया कि इससे न सिर्फ वार्ड-टोले-गांव व पंचायत स्वच्छ होगा बल्कि दर्जनों स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि  खाड़ा पंचायत के प्रत्येक वार्ड के घरों से निकले ठोस,तरल अपशिष्ट कचरा (सुखा-गीला कचड़ा) को नष्ट कर खाद बनाने की प्रक्रिया मशीनों द्वारा की जाएगी, जो सरकार का एक युनिट होगा। जिसके निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि यह योजना जनमानस के स्वास्थ्य और गांव के हर घर के स्वच्छता के लिए बेहतर प्रबंधन है।

कचड़ा प्रबंधन हेतु शिलान्यास किए गए इस युनिट पर खाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच ललित नारायण राम,खाड़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,जदयू नेता सुभाष प्रसाद सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा,पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्यों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

शिलान्यास के मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश  उपाध्यक्ष सी.के.झा,संजीव कश्यप,आकाशदीप,पिंकू झा "शिवदत्त",पंचायत रोजगार सेवक प्रमोद कुमार यादव,जयकृष्ण झा,शिवेन्द्र सिंह, सुमन ठाकुर,दीपक ठाकुर,तुषार ठाकुर,उप मुखिया कंपनी मुखिया ,वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर ,राजकिशोर राम ,सुनील मेहता ,शंभू , विजेंद्र शर्मा,देवन प्रसाद सिंह, सचिन कुमार ,आनंद कुमार,बौकू ऋषिदेव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : गुड्डु कुमार ठाकुर।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां